बीकानेर। अक्षया तृतीया व लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों में जागृति लाने, सामाजिक कुरीति बाल विवाह को रोकने व जल बचत व पर्यावरण संरक्षण संबंधित संदेश युक्त पतंगों का लोकार्पण सोमवार को जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने किया।

राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, पलाना के कला शिक्षक भूरमल सोनी की ओर से तैयार की गई इन रंग बिरंगी पतंगों का वितरण नि:शुल्क ड्डकिया जाएगा। सोमवार को लोकार्पण के बाद कलक्टर कार्यालय व वन विभाग परिसर में पतंगों का वितरण किया गया।

semuno2
जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने इस अवसर पर कहा कि शत प्रतिशत मतदान के लिए बीकानेर स्थापना दिवस पर संदेश अंकित पतंगों के माध्यम से घरन्-घर संदेश जाएगा। पतंगों पर बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति को रोकने और जल बचाने का संदेश निश्चित अनुकरणीय है। राजस्थान के कई इलाकों में अक्षया तृतीया पर अबूझ सावे पर बाल विवाह की कुप्रथा प्रचलित है। सरकार व प्रशासन अपने स्तर पर कानून के माध्यम से बाल विवाह को रोकने के लिए प्रयासरत है। बाल विवाह को रोकने के लिए आम जन जागृति जरूरी है।

शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 6 मई को शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने व बाल विवाह को रोकने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता, संस्थाएं आगे आए । इस अवसर पर ओम प्रकाश बामलवा, प्रणाम सोनी, पेंटर राजेश स्वामी सहित अनेक कलाकार व आम लोग उपस्थित थे । सभी ने 6 मई को शत प्रतिशत मतदान का संकल्प दोहराया।

cambridge convent school bikaner