बीकानेर। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित आई.एम.ओ में सेम्युनो इंस्टिट्यूशन की होनहार छात्रा पिया जैन ने सिटी रैंक फस्र्ट तथा राघव सुथार ने एन.एस.ओ व आ.ई.ओ में जोनल एक्सीलेंस अवॉर्ड जीतकर प्रबुद्ध नागरिकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। प्रतिभाशाली पिया जैन ने सिटी रैंक फस्र्ट 99.19 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए शैक्षणिक क्षेत्र में परचम लहराया है। पिया जैन पूर्व में ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीत चुकी है।

इंस्टिट्यूशन की डायरेक्टर डॉ. नीलम जैन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि, सभी ओलंपियाड में सेमुंनो की छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम आशा के अनुरूप रहा है। कुल 15 विद्यार्थियों ने गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रोंज मेडल जीते हैं। प्रतिभाशाली राघव सुथार, भव्या जैन, पिया जैन, सौरभ बंसल, ध्रुवी अग्रवाल ने गोल्ड मेडल तथा मानसक चौरडिय़ा, अक्षिता चौधरी, प्रभशाइन कौर, अवेक्षा चौधरी, सानिया सेतिया, पूर्वी बोरड ने सिल्वर मेडल व मेघा आचार्य, मेघना बोथरा, भव्या जैन, अवेक्षा चौधरी, सानिया सेतिया, नेहा तवर ने कांस्य पदक हासिल कर ओलंपियाड में सेम्युनो इंस्टिट्यूशन एवं अपना नाम रोशन किया।

रानी बाजार स्थित सेम्युनो इंस्टिट्यूशन योग्य-अनुभवी टीचर्स के द्वारा विद्यार्थियों की सभी कक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। प्राइमरी, सेकेंडरी के छात्र-छात्राएं पाठ्यक्रम परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने के साथ-साथ अपनी शैक्षणिक योग्यता का प्रदर्शन ओलंपियाड में जमकर करते हैं । सेम्युनो इंस्टिट्यूशन की निदेशक डॉ. नीलम जैन ने बताया कि विद्यार्थियों का सुयश नितांत सराहनीय है।

cambridge convent school bikaner