Bikaner News

सतरंगी सप्ताहः ‘महिला मार्च’ निकाल दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश

OmExpress News / Bikaner / सतरंगी सप्ताह के चैथे दिन मंगलवार को ‘महिला मार्च’ निकालकर शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम ने रतनबिहारी पार्क से इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर गौतम ने कहा कि महिलाएं समाज की धुरी होती हैं। महिलाएं यह सुनिश्चित करें कि वे स्वयं मतदान करें तथा उनके परिवार का कोई भी मतदाता, मतदान से वंचित नहीं रहे। Bikaner Hindi News

उन्होंने सतरंगी सप्ताह के बारे में बताया तथा कहा कि लोकतंत्र में वोट अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। प्रत्येक मतदाता इसका महत्त्व समझें। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर की गई व्यवस्थाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए एच गौरी ने बताया कि ‘ग्रीन’ कलरथीम पर आधारित कार्यक्रम में ‘वोट करूंगी, तभी तो बढ़ूंगी’ का संदेश प्रसारित किया गया। उन्होंने कहा कि सतरंगी सप्ताह के दौरान मतदान केन्द्र से लेकर जिला स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, इनका मुख्य उद्देश्य यही है कि प्रत्येक मतदाता, मतदान केन्द्र तक पहुंचे। स्वीप सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने स्वीप की गतिविधियों के बारे में बताया। महिला मार्च यहां से रवाना होकर कलक्ट्रेट पहुंची।

कलक्ट्रेट में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार ने आभार जताया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चैधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक कविता स्वामी, काॅलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डाॅ. राकेश हर्ष, एमएस काॅलेज की उप प्राचार्या डाॅ पुष्पा चैहान सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।  Bikaner Hindi News

cambridge convent school bikaner

साइकिल पर पहुंचे गौतम

जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम कार्यक्रम स्थल पर साइकिल से पहुंचे। यहां पहुंचने पर महिलाओं ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद गौतम पुनः साइकिल पर ही वहां से निकले। लगातार दूसरी बार जिला कलक्टर के साथ सेल्फी का क्रेज देखने को मिला। इस अवसर पर हेमलता जोशी, कोमल सक्सेना, गोपाल जोशी, पवन खत्री, दीपक बिन्नाणी सहित स्वीप प्रकोष्ठ के अन्य सदस्य मौजूद थे।

बुधवार को बनाएंगे ‘मानव श्रृंखला’

सतरंगी सप्ताह के तहत बुधवार को प्रातः 8 बजे कोटगेट के पास मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी नरेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि इसमें ‘यलो’ कलरथीम पर आधारित इस कार्यक्रम में ‘जिम्मेदारी का अहसास है, वोट डालने को तैयार हैं’ संदेश दिया जाएगा। इसी श्रृंखला में गुरुवार को कलक्ट्रेट से ट्राइसाइकिल रैली निकलेगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार ने बताया कि इसमें जिला मुख्यालय पर नियुक्त दिव्यांग कार्मिक, मूकबघिर एवं नेत्रहीन विद्यालय के विद्यार्थी, दिव्यांग सेवा समिति के प्रतिनिधि भागीदारी निभाएंगे।

डाॅ. राजेन्द्र राजपुरोहित कैप्टेन पद पर पदोन्नत

Photo Firstसम्भाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय के इतिहास विभाग के सह आचार्य एवम एन.सी.सी. प्रभारी डाॅ. राजेन्द्र राजपुरोहित को लेफ्टिेन्ट पद से पदोन्नत कर कैप्टेन रैंक प्रदान की गयी है।

प्राचार्य डाॅ. एन.के.व्यास ने बताया कि डाॅ. राजपुरोहित को यह पदोन्नति एन.सी.सी.महानिदेशालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार जोधपुर एन.सी.सी.ग्रुप के ग्रुप कमाण्डर कर्नल सुधान्शु शर्मा और सातवीं राजस्थान एन.सी.सी. बटालियन के कमाण्डिंग आॅफिसर कर्नल राजेन्द्र सिंह द्वारा प्रदान की गयी है।

इस समारोह में ले. कर्नल कमला बिश्नोई, सूबेदार मेजर सतविन्दर सिंह सहित अनेक एन.सी.सी. अधिकारी एवं कैडेट्स उपस्थित रहे।

इस अवसर पर डूंगर महविद्यालय के तीन एन.सी.सी.कैडेट्स मनोज डेलू, मल्लिका शर्मा एवं आईना जाखड़ को भी ग्रुप कमाण्डर द्वारा सम्मानित किया गया।

डाॅ. राजपुरोहित की इस उपलब्धि पर उपाचार्य डाॅ. सतीश कौशिक, डाॅ. रविन्द्र मंगल, डाॅ. जी.पी.सिंह, डाॅ. शालिनी मूलचन्दानी, डाॅ. बजरंग सिंह राठौड़, डाॅ. नरेन्द्र नाथ, रूक्टा महामंत्री डाॅ. विजय ऐरी, मीडिया प्रभारी डाॅ. राजेन्द्र पुरोहित सभी संकाय सदस्यों एवं एन.सी.सी.कैडेट्स ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

दिव्यांग सेवा सन्स्थान में श्री वल्लभाचार्य जयंती मनाई

दिव्यांग सेवा संस्थान में श्री वल्लभाचार्य जयंती मनाई गई इस अवसर पर मुख बधिर बच्चों ने वेद शास्त्रों को बारे में जानकारी प्राप्त की उन्होंने कड़ी मेहनत संग्रह आदि से सफलता कैसे मिलती हैं उसके बारे में जानकारी हासिल की। Bikaner Hindi News

संस्था प्रधान जेठाराम ने साइन लैंग्वेज में मूक बधिर बच्चो को जानकारी देते हुए कहाँ की श्री वल्लभाचार्य जी विष्णुस्वामी संप्रदाय की परंपरा में एक स्वतंत्र भक्ति-पंथ के प्रतिष्ठाता, शुद्धाद्वैत दार्शनिक सिद्धांत के समर्थक प्रचारक और भगवत-अनुग्रह प्रधान एवं भक्ति-सेवा समन्वित ‘पुष्टि मार्ग’ के प्रवर्त्तक थे। वे जिस काल में उत्पन्न हुए थे, वह राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक सभी दृष्टियों से बड़े संकट का था ऐसे पुरुष थे।

विशेष अध्यापक भारत शर्मा ने कहा कि हमें इनकी तरह ऐसे ही मेहनत करनी है और मेहनत करके जीवन को सफल बनाना है सफलता सफल बनने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी अपना नाम करने के लिए अपना जीवन स्टैंडर्ड बनाने के लिए संग्रह मेहनत लगन ऐसे पढ़ाई को करनी होगी

कंप्यूटर में अध्यापक महेंद्र ने महेंद्र ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि सब कुछ ज्ञान वेद और शास्त्र में लिखा हुआ होता है लेकिन पढ़ने से ही ज्ञान प्राप्त होता है
इस अवसर पर भवरलाल परिहार रेखा राम चौधरी लियाकत अली जफर अली सीमा आदि मौजूद थे

गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव

जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने जिले में तेज गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों में 1 मई मंगलवार से 9 मई तक शैक्षणिक कार्य प्रातः 7.30 से 12 बजे तक करने के आदेश जारी किए हैं। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के समस्त विद्यालय एक ही पारी में संचालित होंगे। गौतम ने बताया कि इस सम्बंध में जारी आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए सभी सम्बंधित अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं।

semuno institute bikaner

चइनीज मांझे से पंतग उड़ाई तो होगी जेल

सूचना प्रौद्योगिकी की मदद से चाइनीज मांझे पर प्रभावी रोक लगाने के लिए अभय कमांड सेंटर की भी मदद ली जाएगी। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि चाइनीज मांझे के इस्तेमाल के दुष्प्रभावों को देखते हुए इस पर रोक लगाने में तकनीक का प्रयोग भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहरवासी बड़े स्तर पर इस सम्बंध में कार्यवाही के लिए मिले हैं। इसे देखते हुए शहर भर में लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज के जरिए मांझे की बिक्री और पंतगबाजी पर भी नजर रहेगी। विशेष गश्ती दल व बोगस ग्राहक विभिन्न दुकानों पर पहुंचेंगे और वहां बिक रहे मांझे की जांच करेंगे।

जिला कलक्टर ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति चाइनीज मांझे का प्रयोग कर पंतग उड़ाते हुए पाया गया तथा चाइनीज मांझा बिक्री करने वाले दुकानदारों पर नियमों के तहत कार्यवाही होगी। गौरतलब है कि इस सम्बंध जारी आदेश में चाइनीज मांझा अथवा धातु से बने मांझे के उपयोग बिक्री, पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध आम जन जीवन व पक्षियों की सुरक्षा, विद्युत की हाई टेंशन लाइनों से दुर्घटना रोकने की दृष्टि से लगाया गया है। आदेश की अवहेलना करने वाले पर भारतीय दंड संहिता के अनुसार कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

श्रमिक दिवस पर सवैतनिक अवकाश घोषित करने

जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने औद्योगिक एवं वाणिज्यक संस्थानों के नियोजकों से श्रम दिवस 1 मई को श्रमिकों के लिए सवैतनिक अवकाश घोषित करने की अपील की है। Bikaner Hindi News

उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष 1 मई को सद्भावना के साथ ’श्रमिक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को अधिक से अधिक संख्या में श्रमिक अपने श्रमिक साथी एवं परिजनों के साथ मना सकें, इस उद्ेश्य से समस्त औद्योगिक एवं वाणिज्यक संस्थानों के नियोजक तथा राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों के प्रबंधक 1 मई को सवैतनिक अवकाश घोषित कर सहयोग करें।

प्रदेश की सभी स्कूलों में नामांकन वृद्धि, अनामांकित एवं  ड्राप आउट बच्चों को जोड़ने के लिए प्रवेशोत्सव

प्रदेश के सभी स्कूलों में प्रथम चरण में 9 मई तक चल रहे प्रवेशोत्सव के दौरान स्कूलांे में विद्यार्थियों के नामांकन वृद्धि, अनामांकित एवं ड्रॉप आउट बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए जागरूकता, अभिभावकों से सम्पर्क व संवाद सहित विविध गतिविधियों का आयोजन किए जा रहे है। प्रवेशोत्सव का दूसरा चरण ग्रीष्मावकाश समाप्ति पर प्रारंभ किया जाएगा। समस्त विद्यालयों में 9 मई को गांव के सार्वजनिक स्थान पर बाल सभा का आयोजन किया जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने बताया कि प्रवेशोत्सव का लक्ष्य आंगनबाड़ी एवं विद्यालय जाने योग्य आयु का कोई भी बालक-बालिका अनामांकित नहीं रहे। प्रवेशोत्सव के दौरान राज्य में 0 से 18 वर्ष तक के समस्त बालक-बालिकाओं को चिन्हित कर आंगनबाड़ी एवं विद्यालयों से जोड़ने के निर्देश शिक्षा से जुड़े सभी स्तर के अधिकारियों, शिक्षकों को दिए गए है। विद्यालय स्तर पर इसका रिकार्ड संधारित करने के भी निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि हमारा संविधान 14 वर्ष तक के सभी बालक-बालिकाओं को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध करवाने की घोषणा करता है। संविधान में घोषित लक्ष्य की प्राप्ति तथा निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा से जुड़ी प्राथमिक आवश्यकताओं यथा विद्यालय की पहुंच तथा नामांकन के लक्ष्य को काफी हद तक प्राप्त कर लिया गया है, लेकिन अभी बहुत से बच्चे ऐसे है जो विभिन्न कारणों से विद्यालय नहीं पहुंच रहे है अथवा किन्ही कारणों से विद्यालयों में उनका ठहराव सुनिश्चित नहीं हो पा रहा है।

ऐसे सभी बच्चों को विद्यालय से जोड़ने एवं प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर की अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।
पिछले वर्षों के प्रवेशोत्सव अभियान में ग्रामवासियों, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त अधिकारियों, शिक्षकों, कार्मिकों एवं अभिभावकों के सहयोग से नामांकन वृद्धि में उत्साहजनक परिणाम सामने आए। शैक्षणिक सत्र 2019-20 में इस कार्य के लिए वृहद कार्य योजना बनाकर प्रत्येक विभाग, प्रत्येक स्तर पर कार्य किए जाने, नामांकन तथा ठहराव के लक्ष्य अर्जित करने वाली संस्थाओं, संस्था प्रधानों, शिक्षकों एवं अन्य सहयोगियों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

उजियारी पंचायत

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि शिक्षा विभाग ने इस सत्र की वार्षिक परीक्षा के समापन के साथ ही नामांकन वृद्धि एवं ठहराव के लिए चलाए जा रहे व्यापक अभियान में ग्राम पंचायतों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। शत-प्रतिशत नामांकन, ठहराव एवं शून्य ड्रॉप आउट वाली ग्राम पंचायतों को प्रोत्साहित करने के लिए ’’ उजियारी पंचायत ’’ के रूप में चिन्हित कर सम्मानित किया जाएगा।

सभी बच्चों को किया जाएगा चिन्हित

प्रवेशोत्सव अभियान के दौरान शिक्षा उत्सव कार्यक्रम में अभिभावकों को शामिल कर उन्हें अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया जाएगा, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में ब्लॉक स्तर पर नामांकन बढ़ोतरी, अनामांकित/ड्रॉप आउट बालक-बालिकाओं के नामांकन एवं ठहराव से संबंधित समस्त गतिविधियों के लिए कार्य योजना निर्माण एवं पर्यवेक्षण उप खंड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति कर रही है।

निर्वाचक नामांवली के साथ-साथ बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख धार्मिक स्थलों/चौराहों, निर्माणाधीन भवन, बेघर/घुमन्तु/मौसमी पलायन एवं कच्ची बस्ती के परिवारों, पुल के नीचे रहने वाले परिवारों का सर्वे किया जाकर 0 से 18 वर्ष के बालक-बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ा जाएगा।

बाल सभाओं का आयोजन

प्रवेशोत्सव अभियान के प्रथम चरण के सर्वे के अंतिम दिन 9 मई को समस्त विद्यालयों की ओर से गांव के सार्वजनिक स्थान पर बाल सभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें अभिभावको, ग्रामवासियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों तथा सम्मानित पदों पर कार्यरत विद्यालय के पूर्व छात्रों को आमंत्रित किया जाएगा।

बाल सभा में सर्वे में चिन्हित अनामांकित/ड्राप आउट बच्चों की सूची पढ़कर सुनाई जाएगी । नामांकित बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। पंचायत के प्रमुख स्थानों यथा पंचायत भवन, राजीव गांधी सेवा केन्द्र, कृषि सेवा केन्द्र, धार्मिक स्थल, चौपाल, स्थानीय बस स्टेण्ड आदि स्थानों पर वार्डवार चिन्हित एवं नामांकित/अनामांकित बच्चों की सूची चस्पा की जाएगी।

सराहनीय कार्य करने वालों का होगा सम्मान

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डिडेल ने बताया कि प्रवेशोत्सव अभियान में सराहनीय कार्य करने वाले संस्था प्रधानों/शिक्षकों/अभिभावकों को प्रोत्साहित करने के लिए पंचायत समिति, उप खंड, जिला स्तर व राज्य स्तर पर राष्ट्रीय दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।

सर्वे का भरना होगा प्रपत्र

शिक्षा निदेशक ने बताया कि हाउस होल्ड सर्वे का प्रपत्र पी.ई.ई.ओ., बी.ई.ई.ओ. को भरकर देना होगा। जिसमें नामांकित बच्चों की श्रेणी, उम्र, शैक्षणिक स्थिति, डॉप आउट कक्षा, डॅªाप आउट के कारण,दिव्यांगता, पलायन, आर्थिक व अन्य कारणों को अंकित करना होगा। इसके अलावा पंचायत के प्रत्येक विद्यालय में प्रपत्र के आधार पर विलेज एज्यूकेशन रजिस्टर का संधारण करने के निर्देश दिए गए है।