बाड़मेर । राज्य सरकार के निर्देशानुसार गुरूवार को जिले भर के राजकीय विद्यालयों में वृह्द स्तर पर सामुदायिक बाल-सभाओं का आयोजन किया । इसी कड़ी में गुरूवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में बाल-सभा प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक भींयाराम की देखरेख एवं विद्यालय विकास समिति के अध्यक्ष हेमाराम सिसोदिया की अध्यक्षता में सार्वजनिक ट्यूबवेल के पास सार्वजनिक बाल-सभा का आयोजन किया गया।

सार्वजनिक बाल-सभा के निर्धारित कार्यक्रम के तहत् कार्यक्रम का आगाज मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप-प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वन्दना से हुआ । कार्यक्रम में संस्था प्रधान सुरेश वड़ेरा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए अतिथियों, ग्रामीणों व बच्चों का स्वागत व अभिनन्दन किया । और ग्रामीणों से बच्चों को राजकीय विद्यालयों में नामांकित करवाने का आह्वान किया । तत्पश्चात विद्यालय के बालक-बालिकाओं ने गीत, कहानी, कविता, नृत्य एवं नाटक की बहुत सुन्दर व शानदार प्रस्तुतियां दी ।

बालक-बालिकाओं ने ग्रामवासियों द्वारा उपलब्ध करवाये गए डीजे साउण्ड पर एक से बढ़कर एक देशभक्ति व राजस्थानी लोक-संस्कृति के गीतों पर न्त्यों की प्रस्तुति दी । रश्मि, ममता, संजय, करीना, ममता, फिरोजा, अफसाना सहित कई बालक-बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी । वहीं शिक्षकों की ओर से साहित्यकार मुकेश बोहरा अमन ने बाल-सभा में मोबाईल को लेकर बहुत सुन्दर बाल-कविता ”मोबाईल के दौर मेंÓÓ प्रस्तुत की । वहीं ग्रामीणों की ओर से बुजुर्ग महिलाओं ने कृष्ण-सुदामा की मित्रता की मार्मिक कथा सुनाई और बच्चों को हर हाल में मित्रता निभाने की सीख दी । बाल-सभा में प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक भींयाराम ने कहा कि राजकीय विद्यालयों में सरकार बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा के साथा-साथ कई प्रकार सुविधाएं तथा अनुभवी व अच्छे प्रशिक्षित अध्यापक-अध्यापिकाएं उपलब्ध करवा रही है । ऐसे में हमें प्राईवेट स्कुलों की चकाचैंध से दूर रहकर राजकीय विद्यालयों में अपने बच्चों का दाखिला करवाना चाहिए ।कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष हेमाराम सिसोदिया ने कहा कि विद्यालय के शिक्षक गांव में खूब मेहनत कर रहे है । जिन्हें हम धन्यवाद देते है और हम हरघड़ी विद्यालय के साथ खड़े है ।

बाल-सभा का संचालन व समन्वय शिक्षक मुकेश बोहरा अमन ने किया । इस दौरान हेमाराम सिसोदिया, भीयाराम, रहीम खान, खिलजी, सामिर खान, वार्ड पंच श्रीमती ममता सिसोदिया, सुरेश वड़ेरा, मुकेश बोहरा अमन, उषा जैन, श्रीदेवी, सुशिला कन्नौजिया, दीप्ति चैधरी, चम्पा देवी, भोजराजसिंह झाला, इमाम खान, दीपक, लालसिंह सिसोदिया, प्रेम सिसोदिया, अशोक सिसोदिया, अनिल सिसोदिया, सहित बड़ी संख्या में युवा साथी, महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे ।

semuno institute bikaner