जैन पब्लिक स्कूल व धरणीधर खेल मैदान मे हुआ वितरण
बीकानेर, रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा के द्वारा एक पाळसियां आपकी मुण्डेर पर के तहत जैन पब्लिक स्कूल व धरणीधर खेल मैदान मे 200 पाळसियों का विरतण किया गया।
भारतीय जीवन व्यवस्था मे हर जीव के लिये दया धर्म हेतु नित्य सेवा कर्म बताया गया है जिसमे घर के सेवा कार्यो से जुड़े लोग, द्वार पर आये जरूरतंद से लेकर गाय, श्वानों व जीव जंतुओं को भी प्रतिदिन रोटी उपलब्ध करवाना शामिल है। इसी तरह प्रकृति के अत्यंत दोहन के बाद अब बेजूबां परिंदों के लिये पानी उपलब्ध करवाना हर मानव का धर्म हो गया है। हमे अपने सेवा संस्कारों की परंपरा को जारी रखते हुए इन परिंदों का पानी उपलब्ध करवाना होगा। यह विचार वितरण कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप मे क्लब के पूर्व अध्यक्ष आनन्द आचार्य ने रखे।
क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष ने जानकारी देते हुए कहा कि रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा बेजूबां पक्षियों के लिये पांच हजार परिंडो का नि:शुल्क वितरण अभियान के तहत जैन पब्लिक स्कूल मे छात्र छात्राओं को सेवा संस्कार से जोडऩे के उद्देश्य से 500 परिंडे भेंट किये गये। इस दौरान शाला प्रधानाचार्य सीमा जैन, वरिष्ठ रोटेरियन मनोज गुप्ता, मनोज कुड़ी ने भी अपने विचार रखे।
क्लब सचिव राजेश बावेजा ने बताया कि मे अजित फाउंडेशन के संजय श्रीमालि व अधिवक्ता गिरिराज के संयोजन मे धरणीधर खेल मैदान मे विभिन्न स्थलों पर रखने व आगंतुको के लिये 200 परिंडो का वितरण आयोजन रखा गया। इस वितरण मे क्रिकेट खेल अकादमी के खिलाडिय़ों, नियमित आने वाले लोगों और बच्चों ने बड़े उत्साह से मैदान के चारो तरफ बेजूबां पक्षियों के लिये पाळसिये लगाये तथा नियमित पानी डालने व साफ सफाई रखने की जिम्मेवारि ली।
वितरण के कार्यक्रम मे दीप्ति हर्ष, रोटेरियन डॉ अभिषेक गर्ग, श्रवण सैनी, शकील अहमद, लक्ष्मीनारायण सुथार, सुनील पौद्दार, शरद कालरा, लक्ष्मीनारायण सुथार, सुरेश पारीक, मनन देव हर्ष, रणविजय आचार्य ने सहयोग किया।
शाला मे छात्रों हेतु परिंडा वितरण मे भारती सोनगरा, मीना जैन, शोभा मोदी, रूपश्री सिपानी, मोनिका देवड़ा, सहयोगी रही।