बीकानेर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर की रूक्टा इकाई द्वारा पीटीईटी 2019 के सफल संचालन हेतु पीटीईटी से जुड़े हुए सभी जिला पर्यवेक्षकों, जिला समन्वयकों तथा इससे जुड़ें हुए समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट किया गया है।
रूक्टा के प्रान्तीय महामंत्री डॉ. विजय ऐरी ने बताया कि डूंगर कॉलेज में हुए कार्यक्रम में सभी जिला पर्यवेक्षक, तथा परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारी एव ंकर्मचारी उपस्थित रहे। डॉ. ऐरी ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप डूंगर कॉलेज के द्वारा पीटीईटी परीक्षा का सफलतापूर्व संचालन किेया गया है। उन्होनें यह जिम्मेवारी देने हेतु माननीय उच्च शिक्षा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी एवं काबीना मंत्री डॉ.बी.डी. कल्ला के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया। अपने उद्बोधन में श्री ऐरी ने कहा कि आगामी समय में विभागीय पदोन्नति तथा वरिष्ठता निर्धारण आदि समस्याओं के निराकरण हेतु राज्य सरकार से आग्रह किया जावेगा ।

अपने उद्बोधन में पीटीईटी समन्वयक एवं डूंगर कॉलेज के प्राचार्य डॉ.एन.के.व्यास ने कहा कि बिना सभी के सहयोग के प्रदेश स्तर की परीक्षा करवाना सम्भव नहीं था। सम्पूर्ण परीक्षा को पूरी संवेदनशीलता से करने हेतु उन्होनें जिला एवं पुलिस प्रशासन तथा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।
इस अवसर पर कॉलेज शिक्षा के संयुक्त निदेशक डॉ. आर.सी.मीणा ने अपने उद्बोधन में डूंगर कॉलेज को इस कार्य हेतु हार्दिक बधाई प्रेषित की। सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा डॉ. राकेश हर्ष एवं सह समन्वयक डॉ. सतीश कौशिक, डॉ. रविन्द्र मंगल, डॉ. जी.पी.सिंह सहित वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. शिशिर शर्मा ने भी परीक्षा से जुड़े हुए विभिन्न पहलुओं पर विशेष ध्यान हेतु सभी का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर जिला पर्यवेक्षक के प्रतिनिधियों के रूप में बीकानेर कृषि विश्वविद्यालय के प्रो. एस.के.गोदारा, डूंगर कॉलेज के डॉ. अरविन्द शर्मा, डॉ. बी.एल.शर्मा, डॉ. शमिन्द्र सक्सेना तथा डॉ. आर.के.सक्सेना ने भी विचार व्यक्त किये।
रूक्टा की स्थानीय इकाई के सचिव डॉ. मोहम्मद हुसैन ने सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन करते हेतु डॉ. नरेन्द्र नाथ ने परीक्षा की सफलता को एक ऐतिहासिक सफलता बताया।

semuno2