बीकानेर। जस्सूसर क्षेत्र के सीताराम गेट के पास के प्राचीन गौरी शंकर महादेव मंदिर के पास शुक्रवार को नृसिंह जयंती उत्सव भक्तिभाव से धूमधाम से नृसिंह लीला के साथ मनाया गया। लगातार 14 वें वर्ष आयोजित नृसिंह लीला में आस पास के मोहल्लों के बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागीदारी निभाई।
आयोजन से जुडे राधे श्याम ने बताया कि बृज मोहन व्यास ने दूसरी बार नृसिंहजी का, गोपाल स्वामी व बालक सौरभ स्वामी ने हिरण्यकश्यप का तथा उज्जवल आचार्य ने भक्त प्रहलाद का स्वरूपधारण किया। नृसिंह लीला स्थल पर पंचामृत के प्रसाद का वितरण किया गया।