नव प्रसुताओं को वस्त्र व अल्पाहार भेंट कर मनाया मातृत्व दिवस

बीकानेर, रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय 3053 के डिस्ट्रीक्ट स्तर पर चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय मातृत्व दिवस के उपलक्ष मे लगातार चल रहे आयोजन के तहत बीकानेर मे भी रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा एसडीएम जिला अस्पताल मे नव प्रसुतओं व अभिभावको के लिये जच्चा बच्चा के स्वास्थ्य हेतु एक जागरूक कार्यशाला के आयोजन के साथ नव प्रसुताओं को वस्त्र व भोजन वितरण कर मनाया गया।

कार्यक्रम संयोजक ऋषि धामू ने बताया कि स्त्री रोग चिकित्सक व जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ बी एल हटीला की अध्यक्षता मे आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला मे स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ विजय लक्ष्मी व्यास, डॉ इन्दू, डॉ आकृति के साथ नर्सिग अधीक्षक कमलजीत ने अपने विचार रखे।

डॉ हटीला ने राज्य सरकार द्वारा चलाई विभिन्न योजनाओं कीजानकारी दी। उन्होने कहा प्रसव काल के दौरान नियमित जांचे करवाते रहना चाहिए, प्रसव काल हेतु जिला अस्पताल मे सभी सुविधाऐं मौजूद है। प्रसव उपरांत बच्चों को समय सयम पर टीकाकरण करवाते रहना चाहिए। इस अवसर रोटरी द्वारा जनाना वार्ड के सौन्दर्यकरण पर भी क्लब का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम मे विशेष उद्बोधन हुए क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष ने कहा प्रतिमा मे भगवान हो ना हो लेकिन हर माँ में भगवान जरूर होता है, इसलिये सभी दिन माँओं को समर्पित है, इस वार्ड मे रोटरी द्वारा करवाये गये विकास कार्य भी इस भाव को प्रकट करते हैं। माताओं के सम्मान मे विश्व मातृत्व दिवस मनाना प्रतिबद्धता के लिये महत्वपूर्ण हो जाता है।

semuno2

डॉ आकृति ने नव प्रसुताओं और उनकी देखभाल कर रही माताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे के जन्म लेते ही सर्वप्रथम माँ का दुग्ध ही देना चाहिए चाहे वह चार बूंद ही क्यों ना हो, जिससे कि बच्चे की उम्र भर रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहती है।
कार्यशाला का संचालन आनन्द आचार्य ने किया। कार्यशाला के उपरांत रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा के सचिव राजेश बावेजा, रोटेरियन्स ऋषि धामू, अर्पित अग्रवाल, मनोज कुड़ी, अनीश अहमद, शिवेन्द्र दाधीच ने अस्पताल मे नव प्रसुताओं को वस्त्र भेंट किया व भोजन करवाया। कार्यक्रम मे जनाना व बच्चा वार्ड के सभी नर्सिंग कर्मचारियों, महिलाओं ने भी शिरकत की।