कोलकाता. नींबूतल्ला नृसिंह चौहदस महोत्सव कमेटी ने शुक्रवार को नींबूतल्ला चौक में श्री नृसिंह प्राक्टय उत्सव का भव्य आयोजन किया. काफ़ी संख्या में इलाक़े के लोगों ने आयोजन में हिस्सा लेकर कार्यक्रम में उत्साह का एक रंग भर दिया. छोटे – छोटे बच्चों का उत्साह भी किसी भी रूप में बड़ों से किसी तरह से कम नहीं था. बच्चों ने भगवान श्री नृसिंह के प्राकट्य बेला में हिरणाकिशना , गोविन्दा गोपाल भजे के नारों से पूरे इलाक़े को गूंजायमन कर दिया. कार्यक्रम में पार्षद मीना पुरोहित, विजय ओझा, समाजसेवी अशोक द्वारकानी, संजय उपाध्याय, चाँदरतन लाखोटिया, विष्णु शर्मा , राजकुमार शर्मा व अन्य गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर आयोजन कर्ताओं का उत्साह बढ़ाया.
मुख्य आयोजन कर्ता महेंद्र पुरोहित ने बताया कि पचास वर्षों से भी ज़्यादा समय से इस कार्यक्रम का आयोजन परंपरागत रुप से किया जा रहा है. कार्यक्रम के संयोजक गज्जू चांडक, सुरेश पोद्दार, किशन कटारिया, ढि़ल्लू सादानी, कन्हैयालाल मूंधड़ा, रमेश कोठारी, जितेंद्र पुरोहित, रामप्रसाद कोठारी, नरेंद्र पुरोहित , मुकुंद लाखोटिया, राजकुमार लाखोटिया, गोकुल पुगलिया व अन्यों ने आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई . विप्र फ़ाउण्डेशन के राष्ट्रीय समंवयक सुशील ओझा ने श्री नृसिंह जयंती उत्सव को बीकानेरी समाज की संस्कृति से जुड़ा एक प्रमुख आयोजन बताते हुवे कहा कि वे सभी संगठन धन्यवाद के पात्र है जो बड़ाबाजार, लिलुआ व अन्य अंचलों में बीकानेर की इस लोक संस्कृति को जीवंत रखे हुए है .
राजाकटरा श्री नृसिंह मंदिर में उमड़ा जन सैलाब
कोलकाता. राजाकटरा स्थित प्राचीन श्री नृसिंह मंदिर में भगवान श्री नृसिंहजी का प्राकट्य उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. भक्तों की अपार भीड़ इस अवसर पर भगवान श्री नृसिंह के प्राकट्य रुप के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी. प्राकट्य उत्सव शुरू होने के पहले मंदिर में भगवान श्री नृसिंहजी की विशेष पूजा अर्चना की गई. मनोज आचार्य ने भगवान हमेशा की तरह इस बार भी भगवान श्री नृरसिंहजी के वेष को धारण करने का सौभाग्य पाया. पूजन के बाद वे जैसे ही भगवान श्री नृसिंह के मुखौटे को धारण कर मंदिर प्रांगण के सामने बने मंच पर आये पूरा क्षेत्र भगवान श्री नृसिंह की जयकारों से गूँज उठा. भक्तों में भोग, प्रसाद के वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ . रवि पुरोहित व अन्य भक्तों ने सक्रिय योगदान के साथ आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की .
मालापाड़ा में आयोजित हुआ चतुर्थ श्री नृसिंह मेला
कोलकाता. श्री रामदेव बाल मंडल के तत्वावधान में शुक्रवार को माला पाड़ा मोड़ के पास श्री रामदेव गली में चतुर्थ श्री नृसिंह भगवान के मेले का भव्य आयोजन किया गया. काफ़ी तादाद में इलाक़े के लोगों ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई . महिलाओं और बच्चों ने की उत्साहित भागीदारी ने आयोजन में उत्साह का रंग भर दिया. मेले का दृश्य देखने राह चलते राहगीर भी रुक गये. भगवान के प्राकट्य उत्सव के साथ आयोजन का समापन हुआ. राजा रंगा, विक्की माली( मंचन) , गोपाल रंगा, संजय रंगा सहित इलाक़े के सभी लोगों ने सक्रिय और सार्थक भूमिका निभाई. इधर, दूसरी तरफ़ बीकानेर में भी श्री रामदेव बाल मंडल के संस्थापक जेठमल रंगा के कुशल संयोजन श्री नृसिंह जयंती का भव्य आयोजन हुआ .