बीकानेर। जुबली नागरी भंडार में पेंटर भामिनी सारड़ा के बनाए चित्रों की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ शनिवार को फीता काटकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने किया । इस अवसर पर रांका ने भामिनी की ओर से कला के क्षेत्र में किए वीन प्रयोगों की तारीफ की। इस अवसर पर भामिनी के भाई संजय रोहदिया नें बताया कि भामिनी के चित्रों में मिक्स, एक्रेलिक, ऑयल, पोस्टल कलर, वॉटर कलर आदि का उपयोग किया गया हैं जिससे चित्रों में विविधता एवं नवीनता झलकती है। इस अवसर पर भामिनी सारड़ा ने बताया कि प्रदर्शनी में 72 चित्रों को प्रदर्शित किया गया है।
इसमें रियलीस्टिक, मॉडर्न के साथ ट्रेडीशनल पैटर्न के पर भी चित्र बनानें का प्रयास किया गया हैं। कार्यक्रम के सयोंजक तारा चन्द भूतड़ा ने बताया कि प्रदर्शनी 20 मई तक दोपहर 1:30 बजें से सायं 7:00 बजें तक चलेगी। कैलाश जी सारड़ा, सुनील सारड़ा विक्की गहलोत, राधेश्याम सारड़ा, नन्दकिशोर राठी, नवल राठी, राधेश्याम राठी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रदर्शनी में पहले दिन बड़ी संख्यां में विद्यार्थी एवं कला प्रेमियों ने शिरकत की । नोखा के उप पुलिस अधीक्षक मुकेश सोनी, माहेश्वरी सभा अध्यक्ष सोहन लाल जी गट्टाणी, माहेश्वरी सभा प्रदेश सचिव श्री किसन जी मूध्ंाड़ा, बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष श्री गोपी किसन जी पेडि़वाल, उद्योग संघ के डी पी पच्चीसिया ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना की। सीता देवी सारड़ा ने महावीर जी रांका को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं आभार कंचन देवी एंव शिव सारड़ा ने जताया।