विश्व तम्बाकू दिवस : जिन्दगी को हां, तम्बाकू को ना’’
OmExpress News / बीकानेर / विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर शुक्रवार को जस्सूसर गेट के अंदर रावत पार्क में सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय, बीकानेर के सहयोग से चल रहे निःशुल्क ड्राईंग पेंटिंग प्रशिक्षण शिविर में रैली निकाली गई, बच्चों की पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई और तम्बाकू से होने वाली शारीरिक, मानसिक तथा आर्थिक हानि के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई। Bikaner Hindi News
कला शिक्षक पेंटर भूरमल सोनी के संयोजन में हुई प्रतियोगिता में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के 67 बच्चों ने हिस्सा लिया। सभी को आईसक्रीम उपहार स्वरूप दी गई।
मुख्य अतिथि यशपाल गहलोत ने कहा कि बीड़ी, सिगरेट, गुटका व जर्दा सहित विभिन्न तम्बाकू के उत्पाद से बीमारियां होती है। बीकानेर में सर्वाधिक जर्दा व गुटके का प्रचलन आने वाले कल के लिए अच्छा नहीं है। जर्दा व गुटका से कैंसर होता है तथा पाचन शक्ति भी बिगड़ती है। बीकानेर के कैंसर अस्पताल में ईलाज के आने वाले लोगों में तम्बाकू, सिगरेट व गुटका, जर्दा के आदि मुंह कैंसर रोगियों की संख्या भी बहुतायत में रहती है।
सरकार अपने स्तर पर धुम्रपान, तम्बाकू के सेवन के लिए अनेक कार्य कर रहीं है, लेकिन आम लोगों, सामाजिक एवं स्वयं सेवी संगठनों, विद्यार्थियों में जागरूकता से ही तम्बाकू के सेवन को रोका जा सकता है। इस अवसर पर बच्चों व पार्क में भ्रमण करने आने वाली महिलाओं ने तम्बाकू का सेवन नहीं करने और तम्बाकू से होने वाली परेशानियों के लिए आम लोगों में जागृति के प्रयास का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर शिविर संयोजक भूरमल सोनी, माल्हा भारोतोलक संघ के महावीर सोनी, मुकेश तिवारी विचार व्यक्त किए। नवनिधि सोनी ने तम्बाकू सेवन के खिलाफ कुमार रवि हिन्द की कविता ’’ आदत नहीं है अच्छी, तू पहचान लें, जानलेवा है धू्रमपान ये बात जानले, केसर नहीं कैंसर का दम है, दाने-दाने में, ऐ मेरे दोस्त, छोड़ ये शोक, बात मानले’’ सुनाकर सराहना की। Bikaner Hindi News
पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने तम्बाकू से होने वाले खतरों से चित्रों, व संदेशों के माध्यम से अभिव्यक्त किया। उनके संदेश’’ जिन्दगी जिओ भरपूर, तम्बाकू से सदा रहो दूर, ’’ जिन्दगी को हां, तम्बाकू को ना’’ आदि को प्रदर्शित किया गया। निःशुल्क चित्रकला शिविर 5 जून तक शाम पांच बजे से चलेगा।
विकास कार्यों पर डीएमएफटी द्वारा खर्च किए जाएंगे 20 करोड़ : गौतम
जिले के खनन क्षेत्र में अवस्थित गांवों तथा अन्य विकास कार्यों पर जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास (डीएमएफटी) द्वारा 20 करोड़ 67 लाख रूपए खर्च किए जाएंगे। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम की अध्यक्षता में डीएमएफटी की प्रथम बैठक का आयोजन का किया गया। गौतम ने विभिन्न विभागों से आगामी एक सप्ताह में इस सम्बंध में विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। Bikaner Hindi News
गौतम ने कहा कि खनन के जरिए होने वाली आय को इस क्षेत्र में आने वाले गांवों में सड़क, पानी, बिजली सहित अन्य आधारभूत सुविधाओं के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी अन्य सामाजिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भी ट्रस्ट की ओर से मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए ट्रस्ट की ओर से हरसंभव प्रयत्न होंगे। उन्होंने बताया कि जिन कार्यों के लिए अन्य स्थानों से पैसा उपलब्ध नहीं हो रहा है, उनके लिए डीएमएफटी द्वारा आर्थिक संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे।
डीएमएफटी अध्यक्ष ने कहा कि विभिन्न नवाचारों व विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव बना कर प्रस्तुत किए जाएं। माइनिंग क्षेत्रों में संचालित हो रहे राजकीय स्कूलों में जनसहभागिता योजना के तहत कार्य करवाए जाएंगे। इन कार्यों में स्थानीय भागीदारी के साथ-साथ डीएफएफटी की ओर से सहायता दी जाएगी। इसके तहत कम्प्यूटर लैब का विकास जैसे कार्य किए जाएंगे।
गरीब बच्चों को मिलेगी स्कूल बैग, डेªस,
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा खनन क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को स्कूल बैग, ड्रेस आदि सामान मुहैया करवाया जाएगा। इस कार्य पर करीब 50 लाख रूपए खर्च होंगे। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को खनन क्षेत्र से सटे गांवों में ऐसे बच्चों का सर्वे करवा कर सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए, ताकि उनकी मदद दी जा सके। Bikaner Hindi News
कोलायत में होंगे पर्यटन विकास कार्य
धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से कोलायत के महत्व को देखते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि कोलायत में तालाब का सौन्दर्यकरण व अन्य आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जाएगा तथा तालाब की साफ-सफाई के कार्य भी करवाए जाएंगंे। उन्होंने बताया कि इसके तहत घाट मरम्मत का निर्माण भी करवाया जाएगा तथा मंदिर तक पहुंचने वाली सड़क के रिस्टोरेशन का कार्य भी सम्पन्न करवाया जाएगा।
पीबीएम व सैटेलाइट अस्पताल में खरीदे जाएंगे उपकरण
गौतम ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा पीबीएम और सैटेलाइट अस्पताल में भी बड़ी धनराशि व्यय की जाएगी। जिसके प्रस्ताव अधीक्षक पीबीएम व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बना दें। इस राशि से दोनों अस्पतालों में आवश्यक उपकरण खरीदे जाएंगे, ताकि मरीजों को जांच प्रक्रिया में अनावश्यक बाधा का सामना न करना पड़े। जनाना वार्ड तथा लेबर रूम में आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि खनन क्षेत्र से जुड़ी पंचायत समितियों में स्टेडियम निर्माण के लिए भी प्रस्ताव लिए जाएंगे, ताकि आसपास के क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा मिल सके। इस सम्बंध में न्यास अध्यक्ष ने अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी को उपखंड अधिकारियों से प्रस्ताव लेने के निर्देश दिए। Bikaner Hindi News
न्यास अध्यक्ष ने कहा कि डीएमएफटी द्वारा पूर्व में जो प्रस्ताव भिजवाए गए हैं, तथा जिनमें वित्तीय स्वीकृतियां जारी होनी शेष है उनका पुनर्विलोकन कर समीक्षा करें और यदि उनकी आवश्यकता नहीं है तो ऐसे प्रस्ताव निरस्त करें।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 22 फरवरी को जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास नियम 2016 में संशोधन करते हुए अधिसूचना जारी की थी, जिसके अनुसार जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास की गवर्निंग काउंसिल का अध्यक्ष जिला प्रमुख के स्थान पर जिला मजिस्ट्रेट को बनाया गया है। इसके अनुसार अनुमोदित बजट, वार्षिक प्लान स्कीम तथा प्रोजेक्ट इत्यादि अब जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को भेजना होगा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी,पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डाॅ.पी.के.बेरवाल, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग शारदा चैधरी,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.देवेन्द्र चैधरी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
ऋणी को दो लाख पांच हजार रूपये क्षतिपूर्ति राशि व बैंक अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का आदेश
स्थाई लोक अदालत बीकानेर के समक्ष प्रार्थी ज्ञानप्रकाश व प्रेमप्रकाश ने एक प्रार्थना पत्र एस.बी.आई. बैंक ब्रांच मोमासर व पी.पी. ब्रांच के विरूद्ध प्रस्तुत किया था। Bikaner Hindi News
प्रार्थीगण की एक खातेदारी कृषि भूमि रोही मौजा मोमासर पटवार हल्का भू.अभि.नि. क्षेत्र आडसर में कुल 8.97 हैक्टर अपने कब्जा काश्त में स्थित है। प्रार्थीगण ने अपनी भूमि को सुधारने एवं जमीन को काश्त योग्य उपजाऊ बनाने के लिये एस.बी.आई. शाखा मोमासर के प्रबंधक के समक्ष भूमि पर किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु रहन रखकर ऋण लेने का आवेदन किया। अप्रार्थी द्वारा केसीसी बनवाने हेतु सर्च रिपोर्ट करवाई।
जो अपने नियुक्त विधि सलाहकार द्वारा सर्च रिपोर्ट प्रस्तुत होने के बाद अप्रार्थी द्वारा राजस्व रिकाॅर्ड में बैंक के नाम भूमि रहन किये जाने का इन्द्राज किये जाने का दस्तावेज जारी किया गया। प्रार्थीगण ने 01 नवम्बर .2017 को भूमि रहन करने का इन्द्राज अप्रार्थी के यहां पेश किया। परंतु अप्रार्थी के द्वारा जमीन को रहन करने के बाद भी केसीसी ऋण स्वीकृत नहीं किया।
जिस पर स्थाई लोक अदालत अध्यक्ष डाॅ॰ कमलदत्त एवं सदस्यगण श्री दयाराम गोदारा व श्रीमती मधुलिका आचार्य ने पक्षकारान की सुनवाई करते हुए अप्रार्थीगण को आदेश दिया कि अप्रार्थीगण प्रार्थीगण को केसीसी ऋण की सुविधा एक माह के भीतर उपलब्ध करवाये, साथ ही रूपये दो लाख की राशि, इतने लम्बे समय तक प्रार्थीगण की भूमि रहन रखी जाने के लिये और समय पर प्रार्थीगण को ऋण उपलब्ध नहीं करवाये जाने के कारण तथा प्रार्थीगण को कारित मानसिक, शारीरिक और आर्थिक क्षति के लिये अप्रार्थीगण द्वारा प्रार्थीगण को अदा किया जावे व रूपये पांच हजार भी बतौर परिवाद व्यय भी अप्रार्थीगण प्रार्थीगण को अदा करेंगे।
उक्त राशि अप्रार्थीगण द्वारा प्रार्थीगण को एक माह में अदा की जाये। यदि एक माह में ऋण स्वीकार किया जाकर ऋण प्रार्थीगण को उपलब्ध नहीं करवाया जाता है तो अप्रार्थीगण पर संयुक्त रूप से व पृथकः-पृथकः एक हजार रूपये प्रतिदिन बतौर क्षतिपूर्ति देय होगा एवं उक्त राशि दो लाख पांच हजार रूपये की राशि भी एक माह में अदा नहीं होती है तो उस पर अप्रार्थीगण द्वारा 9 प्रतिशत वार्षिक की दर से ताअदायगी ब्याज भी देय होगा।
बैंक द्वारा उक्त राशि जो दो लाख पांच हजार रूपये अदा की जायेगी वह राशि एवं उसके पश्चात् एक हजार रूपये प्रतिदिन के जो अदा करने होंगे वह समस्त राशि संबंधित तत्कालीन अधिकारी एवं अन्य दोषी अधिकारियों से वसूली जायेगी साथ ही बैंक तत्कालीन अधिकारी एवं अन्य दोषी अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही भी अमल मंे ले। उक्त प्रकरण में प्रार्थी अधिवक्ता नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने पैरवी की।
तम्बाकू एवं धुम्रपान निषेध दिवस का हुआ आयोजन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर द्वारा जिला एवम् सेशन न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार पारीक के निर्देशानुसार पवन कुमार अग्रवाल, अपर जिला एवम् सेशन न्यायाधीश द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। Bikaner Hindi News
इस अवसर पर पवन कुमार अग्रवाल ने इस शिविर में उपस्थित लाभार्थियों को तम्बाकू के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में जानकारी दी और कहा कि तम्बाकू मात्र सेवन करने वालों के लिये ही नहीं अपितु आस-पास बैठे व्यक्तियों के लिए भी उतना ही हानिकारक है।
उन्होंने लाभार्थियों को तम्बाकू निषेध दिवस की विषयवस्तु से अवगत करवाते हुए कहा कि प्रत्येक दिवस को तम्बाकू निषेध दिवस की तरह अवधारण करना चाहिए। शिविर में अस्पताल अधीक्षक डाॅ एम. पी. बरडिया ने उपस्थित जनसमूह से तम्बाकू का सेवन छोड़ने का संकल्प लेने का आह्वान किया। डाॅ नीति शर्मा व डाॅ शंकर लाल जाखड़ ने भी तम्बाकू सेवन के दुष्परिणामों की विस्तृत जानकारी दी।
विधि विधार्थी कुलदीप बिश्नोई ने तम्बाकू निषेध कानूनों के बारे में व पैनल अधिवक्ता मनोज सुरोलिया ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में संजीवनी संस्थान द्वारा तम्बाकू निषेध दिवस पर बच्चों द्वारा लगाई पोस्टर प्रदर्शनी का भी सभी अतिथियों द्वारा अवलोकन कर बच्चों के प्रयास की सराहना की गई। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लिपिक आदित्य कौशिक ने किया।
स्काउट व गाइड ने मनाया विश्व तम्बाकू एवं धुम्रपान निषेध दिवस-राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, मण्डल मुख्यालय बीकानेर द्वारा राजकीय सेठ भैरूदान करनानी बालिका माध्यमिक विद्यालय गंगाशहर में आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में शुक्रवार को विश्व तम्बाकू एवं धुम्रपान निषेध दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पीबीएम हाॅस्पिटल के मेडिसिन विभागाध्यक्ष डाॅ. परमेन्द्र सिरोही मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर रिलीफ सोसायटी पीबीएम हास्पिटल के सदस्य रतन मारू, संभाग के सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मानमहेन्द्र सिंह भाटी, समाजसेवी अभय कोचर, स्काउट स्थानीय संघ गंगाशहर के प्रधान भवानीशंकर जोशी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
डाॅ. सिरोही ने कहा कि तम्बाकू एवं उसके प्रयोग से हमें बचना चाहिये। तम्बाकू शरीर मुंह, गला, फेफडा, आन्त, गुदा आदि अंगों के केन्सर रोग का जनक है। तम्बाकू दिल की धमनियों में कोलेस्ट्रोल को बढाता है जिससे हदयधात का खतरा बढ जाता है। साथ ही तम्बाकू के बाजारोें में मिलने वाले उत्पादों के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया।
सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्रसिंह भाटी ने अतिथि वक्ताओं का अभिनंदन करते हुये इस दिवस को आयोजित करने के उदेश्य से बालक बालिकाओं को अवगत करवाया तथा संदेश दिया की हमें अपने परिवार के सदस्यों को तम्बाकू से दूर रहने के लिये सदैव सचेेत करते रहना चाहिये। स्वयं इसके सेवन से दूर रहे । Bikaner Hindi News
रतन मारू ने शिविर में उपस्थित अधिकांश बालिकाओं के होने के कारण कहा कि एक पिता का अपनी बच्चियों से स्नेह अधिक होता है और उसकी कही हर बात को वह पूरा करने का प्रयत्न करता है। इस कारण अपने परिवार के सदस्यों को प्रेरित करते हुये तम्बाकू मुक्त बनाने में बालिकायें मुख्य भूमिका निभा सकती है।
सी ओ स्काउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित ने बताया कि अतिथियों द्वारा शिविर में चलने वाले विभिन्न प्रशिक्षण यथा सिलाई, मेहन्दी, नृत्य, कम्प्यूटर, सौन्दर्य प्रसाधन, इंग्लिश स्पोकन, आत्मरक्षा साजसज्जा पंेटिंग आदि का अवलोकन भी अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय संघ सचिव प्रभूदयाल गहलोत, विजयकृष्ण शर्मा, बुलाकी हर्ष, श्रीवल्लभ पुरोहित, ज्योति जाखडा आदि द्वारा सहयोग किया गया। भवानी जोशी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
क्राफ्ट उत्सव 6 जून से, सभी स्टाॅल हो चुकी है बुक
स्थानीय ग्रामीण हाट, जय नारायण व्यास काॅलोनी में 06 से 10 जून तक पांच दिवसीय क्राफ्ट उत्सव का आयोजन जिला प्रशासन, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान एवं जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जायेगा। इसके लिए ग्रामीण हाट की समस्त स्टाॅल बुक हो चुकी है।
जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि क्राफ्ट उत्सव में राज्य के उत्कृृष्ट उत्पादों की स्टाॅले लगाई जायेगी, जैसे आर्टिफिशियल ज्वैलरी, उस्ता कला, बन्धेज साड़ियां सूट, चुॅंड़िया, हैण्डलूम वस्त्र, पर्स, काॅस्मेटिक्स, ऊॅट के दूध से बनायें गये उत्पाद एवं खाद्य पदार्थो की 50 स्टाॅल लगाई जायेगी।
इस दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृृतिक कार्यक्रम एवं मेहन्दी, रंगोली एवं नृृत्य की प्रतियोगिताऐं आयोजित की जावेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपने पंजीयन हेतु कार्यक्रम की प्रभारी एवं उद्योग प्रसार अधिकारी श्रीमती पूजा शर्मा व सह प्रभारी श्रीमती रचना से कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र एवं उत्सव स्थल ग्रामीण हाट में संपर्क कर सकते है।
स्वास्थ्य “मिसाल” में बीकानेर पहली बार पहुंचा चौथे स्थान पर
स्वास्थ्य सूचकांकों के संकलित ऑनलाइन मूल्यांकन यानिकी जिलों की मिसाल” रैंकिंग में बीकानेर जिले ने लगातार छलांग लगाते हुए चौथी रैंक हासिल कर ली है। शुक्रवार को आयोजित विडियो कांफ्रेंस में जब यह घोषणा हुई तो बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया । पिछले कुछ माह में जिले ने बड़े सुधारात्मक कदम उठाए गए जो स्पष्ट रूप से रैंकिंग में परिलक्षित हुए। इसीके साथ जिले ने राज्य के टॉप टेन गोल्डन केटेगरी जिलों में जगह और मजबूत कर ली है।
सीएमएचओ डॉ. देवेंद्र चौधरी ने बताया कि मई 2018 से शुरू हुए “मिसाल” मूल्यांकन में जिला 31 वें स्थान पर था जो अब अप्रैल माह के कार्य मूल्यांकन में 4 थे स्थान पर आ गया है जो कि स्वास्थ्य सेवाओं में हो रहे गुणात्मक सुधार को दर्शाता है। स्वास्थ्य रैंकिंग में सीकर जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। Bikaner Hindi News
सीएमएचओ ने बताया कि ‘मिसाल’ डिस्ट्रिक्ट हैल्थ रैंकिंग सिस्टम के माध्यम से मातृ, नवजात, शिशु स्वास्थ्य सूचकांक, पूर्ण टीकाकरण कवरेज, मरीजों की संतुष्टि, संस्थागत प्रसवों का प्रतिशत, प्रसव पूर्व जांच का कवरेज, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीबी सहित विभिन्न मापदण्डों पर जिले का स्कोर कार्ड तैयार किया गया है।
आई.ओ.सी. और वेटरनरी विश्वविद्यालय में हुआ आपसी करार
वेटरनरी विश्वविद्यालय की पशुचिकित्सा क्लिनिक्स में पशुओं में गुर्दे संबंधी रोगों के निदान के लिए हिमो डाॅयलिसिस सेवा शीघ्र शुरू की जाएगी। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने बताया कि राज्य के पशुओं में गम्भीर गुर्दे संबंधी विकारों के निदान और उपचार की सुविधा पहली बार मिलने से पशुपालकों के कीमती पशुधन को बचाने से आर्थिक लाभ होगा।
कुलपति प्रो. शर्मा ने बताया कि इण्डियन आॅयल काॅरपोरेशन ने वेटरनरी विश्वविद्यालय के साथ हुए करार (एम.ओ.यू.) के तहत पहले चरण में दो हिमो डाॅयलिसिस मशीन उपलब्ध करवाई जाएगी। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा और इण्डियन आॅयल काॅरपोरेषन के डी.जी.एम. (एच.आर.) शशांक शेखर ने आपसी करार (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर करके दस्तावेज एक दूसरे को सौंप दिए। इस अवसर पर स्नातकोŸार पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान जयपुर की अधिष्ठाता प्रो.संजीता शर्मा भी मौजूद रही।
कुलपति प्रो. शर्मा ने बताया की दो हिमो डाॅयलिसिस यूनिट वेटरनरी क्लिनिकल काॅम्प्लेक्स जयपुर में लगेगी और करार के तहत ही दो इकाईयां बीकानेर और उदयपुर वेटरनरी काॅलेज में स्थापित करके पशु कल्याण की यह सुविधा प्रारम्भ की जाएगी।
वेटरनरी काॅलेज में तम्बाकू निषेध की पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर वेटरनरी काॅलेज में विद्यार्थियों की पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कर तम्बाकू का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. नीरज शर्मा ने बताया कि “तम्बाकू और फेफडों के स्वास्थ्य” की थीम पर 30 छात्र-छात्राओं ने तत्स्थलीय पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया। पोस्टर के श्रेष्ठ विजेता छात्र‘-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. शर्मा ने विद्यार्थियों को तम्बाकू सेवन और अन्य प्रकार के नशे के दुष्प्रभावों के बारे में सतर्क किया।
संगीत मनीषी डॉ0 मुरारी शर्मा की स्मृति में स्वरांजलि कार्यक्रम 2 जून रविवार को
संगीत मनीषी डॉ. मुरारी शर्मा की स्मृति में रविवार 2 जून को सांय 6 से 8 बजे, ‘आनंद निकेतन भवन में “स्वराजलि” का आयोजन किया जा रहा है । कार्यक्रम में श्री संगीत भारती के कलाकार स्व0 डॉ. मुरारी शर्मा द्वारा संगीतबद्ध रचनाओं की प्रस्तुतियां देंगे । Bikaner Hindi News
आयोजन संस्था म्यूजिकल इमोशन ग्रुप के अहमद बशीर सिसोदिया ने बताया कि कार्यक्रम में संगीतज्ञ डॉ. चंद्र शेखर सांवरिया,अब्दुल शकूर सिसोदिया, दीपा पंत, डॉ राजभारती शर्मा, पुखराज शर्मा, ललित रतावा, गौरीशंकर सोनी,अनिल आसोपा,दायम अली,सुमित स्वामी, जयश्री तरफदार,मोनिका प्रजापत,अनुराग,
नितिन तिवाड़ी,मोहित सुथार, डॉ. मो.याक़ूब,आश्विनशर्मा, उमेश,शुभाशीष तरफदार, राकेश बिस्सा,कमलेश शर्मा,सपन कुमार अपनी स्वरांजलि देंगे । कार्यक्रम में तबला नवाज उस्ताद ग़ुलाम हुसैन, मदन स्वामी, छोटू खान, वरिष्ठ गायक रफ़ीक़ सागर ,मोहन लाल मारू, लोकगायिका श्रीमती राजकुमारी मारू शब्दों और स्वरों के माध्यम से स्वरांजलि पेश करेंगे ।
इक्कीस दिवसीय निःशुल्क संध्या प्रशिक्षण शिविर 9 जून से, बैनर का हुआ विमोचन
लाली माई पार्क मोहल्ला विकास समिति एवं सनातन धर्म साधना पीठ के संयुक्त तत्वावधान में 9 जून से इक्कीस दिवसीय निःशुल्क संध्या प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के प्रशिक्षक श्री मरुनायक व्यास पीठाधीश्वर पं भाईश्री होंगे।
आयोजन प्रभारी उदय व्यास ने बताया कि बताया कि वर्तमान में ब्राह्मण समाज की युवा पीढ़ी अपने मूल कर्म संध्या वंदन से विमुख होती जा रही है। युवाओं को पुनः इस परम्परा से जोड़ने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर 9 से 29 जून तक चलेगा। इस दौरान प्रतिदिन सायं 7ः15 बजे से 8ः30 बजे तक लाली माई पार्क में प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर के दौरान ब्राह्मण बालकों को संध्या की पुस्तक एवं संध्या पात्र प्रदान किए जाएंगे।
शिविर के बैनर का विमोचन शुक्रवार को लालीमाई पार्क में किया गया। इस दौरान पंडित जुगल किशोर ओझा ‘पुजारी बाबा’, डॉ गोपाल नारायण व्यास, पं मक्खन व्यास, समाजसेवी राजेश चूरा, जनसंपर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य, रोटरी क्लब के पुनीत हर्ष, आनंद आचार्य, होलसेल भंडार के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र व्यास, योगेश बिस्साख् साफा-पगड़ी विशेषज्ञ कृष्ण चंद पुरोहित, बालजी व्यास, रमेश व्यास, गणेश व्यास आदि सनातनी उपस्थित थे!
रोटरी मरूधरा ने किये रोजेदार नमाजीयों के लिये 500 पाळसियों का वितरण
रमजान माह के पाक अवसर पर रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा लालगढ़ क्षेत्र स्थित बड़ी मस्जिद मे आये रोजेदार नमाजियों के बीच बेजूबां परिंदो के लिये 500 परिण्डों का वितरण किया गया।
आयोजन प्रभारी श्रवण सैनी ने कहा माह रमजान में पानी की कीमत का अंदाजा एक रोजेदार से बेहतर कोई नहीं समझ सकता। खुदा भी इनकी पाक दुआओं को दिल से कबूल करता है। Bikaner Hindi News
उसी प्रकार प्यासे बेजुबान को पानी मिल जाए तो उसकी तृप्त आत्मा से निकली दुआ को ईश्वर भी नही टाल सकता। रोटेरियन शकील अहमद ने बताया कि ऐसी ही भावनाओ से भरे रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा के रोटेरियन्स द्वारा लालगढ़ मस्जिद पहुंचे जहां रमजान माह के अंतिम शुक्रवार हजारों की संख्या में रोजेदार भाई खुदा की इबादत करने आते हैं।
उन्होने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति रमजान महिने के अंतिम जुम्मे की नमाज के अवसर पर क्लब द्वारा पालसियों का निःशुल्क वितरण किया जाता है। सहप्रभारी अमित नवाल ने बताया कि रोजेदार असलम खान, सहनाज खान, अमान सिद्दीकी नावेद सिद्दीकी, अनीश पठान फरहान खान ने विरतण कार्य मे सहयोग करते हुए क्लब द्वारा बनाये गये बहुरंगीय पेम्फलेट के माध्यम से आमजन को बेजूबां पक्षियों को जल उपलब्ध करवाने की अपील की।
वितरण कार्यक्रम मे वरिष्ठ रोटेरियन आनन्द आचार्य, क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष, सचिव राजेश बावेजा, शकील अहमद ने भागीदारी निभाई।