मॉल का कर्मचारी व मैनेजर गिरफ्तार

फिऱोज़ाबाद (राजेश तौमर) शहर के एक मॉल के कर्मचारियों का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है दरसल एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे मोल कर्मचारी एक युवक के कपड़े उतरवाकर उसे पीटते हुए नजर आरहे है इस वीडियो वायरल के बाद मीडिया हस्तक्षेप के बाद पुलिस भी हरकत में आई है और मोल के आरोपी कर्मचारियों को मैनेजर सहित गिरफ्तार किया है। दरसल यह पूरा प्रकरण थाना दक्षिण के स्टेशन रॉड स्थित एक माल से जुड़ा हुआ है जहाँ एक वीडियो वायरल में युवक को चोरी के इल्जाम में मॉल कर्मचारी उसे जबरजस्त पीटते हुए नजर आरहे है उसके कपड़े उतरवाए जारहे है इतना ही नही युवक को भद्दी भद्दी गालियां दी जारही है उसकी वीडियो क्लिप बनाई जारही है वही इस मामले में आरोपी कर्मचारी अपने आपको बेगुनाह बता रहे है

mannat

पर सवाल उठता है आखिरकार वो युवक को पिट क्यो रहे है अगर युवक ने चोरी की तो पुलिस और कानून का सहारा क्यो लेरहे है क्यो वीडियो क्लिप बनाकर युवक को धमका रहे है ये सभी सवाल है जिनका जवाब समाज को अमानवीय व्यवहार करने वाले ये मॉलकर्मियो को ही देना है जब किसी तरह वायरल वीडियो मीडिया को मिला तब मीडियाकर्मियों ने पिट रहे युवक की पहचान एक उधोगपति के पुत्र के रूप में की और मामले की जांच में जुट गए तब पता चला कि फिऱोज़ाबाद के स्टेशन रोड स्थित एक माल का है तब मामला पुलिस तक पहुँचा पुलिस ने मामले में वीडियो में दिख रहे कर्मचारियों और मैनेजर को गिरफ्तार किया है और मामले में कानूनी कार्यवाही में जुट गए है

वीओ वही वायरल वीडियो में जिस युवक को पीटा जारहा है उसने साफ तौर पर कहा उसने चोरी नही की वो कोई कंगाल व्यक्ति नही है इन्ही लोगो ने बहस के बाद खाली डिब्बे रेफर चॉकलेट आदि मुझपर डालकर पीटने लगे वो पुलिस को तहरीर दे रहा है इज्जत के कारण अभी तक उसने कुछ नही किया था

OmExpress's 5th Anniversary
चोरी करने वालो को हम बढ़ावा नही देते पर बड़े मोलो को चलाने वाले अक्सर फिऱोज़ाबाद में बदतमीजी करते नजर आते है कहि यह मामला भी उसी बदतमीजी से तो नही जुड़ा हुआ है क्योंकि मोल कर्मियों ने क्यो पुलिस को नही बुलाया और आरोपी को क्यो छोड़ दिया क्यो उसकी वीडियो बनाई सूत्रों का कहना है आरोपी मॉलकर्मियो ने युवक को ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से क्लिप बनाई और कुछ पैसे उसकी इज्जत खराब न हो इसके लिए उससे वसूल भी लिए।