मतदाता जागरुकता गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सम्मानित
OmExpress News / बीकानेर / लोकसभा आम चुनाव में मतदाता जागरुकता गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा स्वीप प्रकोष्ठ के सदस्यों को सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। Bikaner Hindi News
कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में गौतम ने कहा कि स्वीप अभियान से जुड़े सभी लोगों की अथक मेहनत के कारण जिले में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हुई। सभी ने इसे ‘टीम वर्क’ के रूप में लिया तथा अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक किया। सामूहिक प्रयासों से गत लोकसभा चुनाव की तुलना में अधिक मतदाता, मतदान केन्द्रों तक पहुंचे और मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने कहा कि जिले में लगभग ढाई महीने तक मतदाता जागरुकता की सतत गतिविधियां चलाई गई। इस दौरान अनेक नवाचार भी हुए, जिन्हें प्रदेश स्तर तक सराहना मिली।
गौतम ने कहा कि इस अभियान में स्वयंसेवी संस्थाओं की भी सक्रिय भूमिका रही। वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों, काॅलेज विद्यार्थियों सहित महिलाओं ने इसमें भागीदारी निभाई। ग्रामीण क्षेत्रों में दूरस्थ ढाणियों तक मतदान का संदेश पहुंचाया गया। सतरंगी सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में साइकिल धावकों, खिलाड़ियों तथा स्काउट-गाइड ने विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्मिक इस उत्साह को अनवरत बनाए रखें तथा जनकल्याण की भावना के साथ कार्य करें। Bikaner Hindi News
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए एच गौरी ने कहा कि जिले में मतदाता जागरुकता के लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग लिया गया। पारम्परिक कार्यक्रमों के साथ ई-संकल्प पत्र, सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया। मतदाता जागरुकता रथों ने गांव-गांव में जागरुकता का प्रयास किया गया। स्वीप सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने स्वीप के तहत आयोजित विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। अलसुबह से लेकर देरशाम तक अनेक गतिविधियां आयोजित हुई। इनमें बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी रही।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त प्रदीप गावंडे, स्वीप प्रभारी तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्रपाल सिंह, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र चैधरी, डूंगर काॅलेज के डाॅ. इंद्रसिंह राजपुरोहित, जनसंपर्क कार्यालय प्रभारी विकास हर्ष सहित विभिन्न उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। Bikaner Hindi News
इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिक समिति के डाॅ. एस एन हर्ष, मारवाड़ जन सेवा समिति के रमेश व्यास, रोटरी मरुधरा के आनंद आचार्य, पुनीत हर्ष, संस्कृतिकर्मी कृष्ण चंद्र पुरोहित, अनिल बोड़ा, स्वरूप सिंह पुरोहित, गौतम सेवा ट्रस्ट, एकलव्य तीरंदाजी एकडेमी आदि का सम्मान किया गया।
मारवाड़ जन सेवा समिति द्वारा ईएनटी अस्पताल में निःशुल्क पेयजल सुविधा प्रारम्भ
भीषण गर्मी को देखते हुए मारवाड़ जन सेवा समिति द्वारा सेामवार से जनसहयोग से पीबीएम के ईएनटी अस्पताल में निःशुल्क पेयजल सुविधा प्रारम्भ की गई है। समिति अध्यक्ष रमेश व्यास ने बताया कि इस अवसर पर डाॅ. दीपचंद, डाॅ. एम. जी. भट्टड़, भींवाराम चैधरी, ओमप्रकाश, हरिकिसन राजपुरोहित, गोपाल नागपाल आदि मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि यह सुविधा जनसहयोग से प्रारम्भ की गई है। इसके तहत अगले दो महीनों तक प्रतिदिन पानी के सौ कैम्पर यहां रखे जाएंगे। इसका उद्देश्य यह है कि ईएनटी अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा जनाना अस्पताल के बाहर पूरे साल पेयजल की व्यवस्था की गई है। अस्पताल परिसर में जिन स्थानों पर पेयजल की आवश्यकता है, उन स्थानों पर निकट भविष्य में इसकी व्यवस्था की जाएगी। Bikaner Hindi News
झोलाछाप फर्जी दलाल गिरफ्त में, एक्स रे गली में सामान्य सोनोग्राफी करवा कर मनगढ़ंत रूप से लड़का होना बताया
राज्य पीसीपीएनडीटी सेल ने श्रीगंगानगर के बाद लगातार दूसरे दिन गर्भ में लिंग जांच के विरुद्ध सफल डिकॉय ऑपरेशन को अंजाम दिया है। बीकानेर में कार्यवाही करते हुए दल ने सोनोग्राफी का रिजल्ट मनगढ़ंत रूप से बताने वाले झोलाछाप फर्जी दलाल को लिंग जांच की एवज में लिए ₹32000 सहित पकड़ा है। Bikaner Hindi News
मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी डॉ समित शर्मा ने बताया कि पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ बीकानेर को सूचना प्राप्त हो रही थी कि बीकानेर तहसील के ग्राम गैरसर में झोलाछाप के रूप में ठगी कर रहे आयुर्वैदिक कंपाउंडर सतनाम चैहान द्वारा हनुमानगढ़ गंगानगर जैसे निकटवर्ती जिलों से गर्भवतिओं को लाकर गर्भ के लिंग की जांच करवाई जा रही है।
जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण द्वारा लगातार उसकी रेकी की गई और मुखबिर के माध्यम से संपर्क कर लिंग जांच के लिए ₹32000 में सौदा तय किया गया। दलाल ने शर्त रखी कि गर्भवती हनुमानगढ़ जिले से हो बीकानेर से नहीं।
डॉ शर्मा ने बताया कि परियोजना निदेशक पीसीपीएनडीटी एवं अति. पुलिस अधीक्षक शालिनी सक्सेना के निर्देशन व सीएमएचओ बीकानेर डॉ देवेंद्र चौधरी के नेतृत्व में डिकॉय ऑपरेशन की व्यूह रचना तैयार की गई। सोमवार को दलाल ने जांच के लिए गर्भवती महिला को गंगानगर चौराहे बुलाया और तय रकम ₹32000 ले ली। वह गर्भवती व उसकी सहयोगी को लगभग 1 घंटे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घुमाता रहा अंततः पीबीएम अस्पताल के सामने एक्स रे गली स्थित डॉक्टर सरीन लैब ले गया।
गर्भवती महिला ने सीएचसी महाजन से एएनसी जांच पर्ची बनवाई हुई थी जिसे सोनोग्राफी केंद्र ने अमान्य कर दिया तो दलाल ने वहीं एक निजी क्लीनिक के डॉ. एम.एल. सैनी से दोबारा पर्ची बनवाई। सोनोग्राफी केंद्र में रेडियोलोजिस्ट डॉ. दिनेश प्रजापत ने महिला की साधारण सोनोग्राफी कर दी। सोनोग्राफी की साधारण रिपोर्ट महिला को मिली। Bikaner Hindi News
फिर पूछने पर दलाल ने मनगढ़ंत रूप से गर्भ में लड़का होना बता दिया। पीसीपीएनडीटी दल ने इशारा पाते ही दलाल को पकड़कर लिंग जांच की एवज में लिए ₹32000 के हूबहू नम्बरी नोट बरामद कर लिए। प्रथम दृष्टया केंद्र द्वारा साधारण रूप से सोनोग्राफी करना पाया गया फिर भी रेडियोलॉजिस्ट, सोनोग्राफी केंद्र व पर्ची लिखने वाले डॉक्टर की भूमिका व संलिप्तता पर अनुसंधान किया जा रहा है। फर्जी दलाल हनुमानगढ़ जिले के भादरा तहसील का निवासी बताया जा रहा है।
एएसपी शालिनी सक्सेना ने बताया कि दलाल के विरुद्ध पीसीपीएनडीटी ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन थाने में एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया है। आरोपी दलाल को मंगलवार को माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जाएगा। डिकॉय को अंजाम देने वाले राज्य पीसीपीएनडीटी दल में सीएमएचओ बीकानेर डॉ देवेंद्र चौधरी व महेंद्र सिंह चारण के अलावा पीबीआई थाने के सीआई उमेश निठारवाल, विमल दीक्षित, कॉन्स्टेबल महेश कुमार व राजेंद्र सिंह शामिल रहे।
अपना घर आश्रम में अमावस्य का हवन यज्ञ का आयोजन
अपना घर आश्रम के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया ने बताया की अपनाघर सदैव यहाँ आवास कर रहे प्रभुजी के साथ समय समय पर विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते आया है तथा सामाजिक, प्रसाशनिक क्षेत्र एवं राजनैतिक क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों का आगमन भी निरंतर अपनाघर आश्रम में रहता है तथा धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन निरन्तर चलता रहा है |
इसी क्रम में आज अमावस्य के दिन अपना घर आश्रम रानी बाजार बीकानेर में हवन यज्ञ का आयोजन रखा गया | व दानदाता बालुराम जी खुडिया ने हवन यज्ञ में हिस्सा लिया तथा सभी प्रभु आवासियों ने हवन में अपने अपने हाथो से आहुतिया दी | इस खास मौके पर अपना घर आश्रम के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया ,श्रवण महाराज ,रमेश राठी ,राजु शर्मा,मोनू गहलोत तथा समस्त सेवादार आदि मौजूद रहे |
पात्र लाभार्थी समय पर अपने आवास का निर्माण पूरा कर ले : जिला कलक्टर
जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र लाभार्थी समय पर अपने आवास का निर्माण पूरा कर ले,इसके लिए जिला परिषद समय पर संबंधित के खाते में राशि जमा करवा दे। जिस उपखण्ड क्षेत्र को पीएम आवास के लक्ष्य अधिक मिला है और वे पूरा नहीं कर पा रहे है,उन कार्यों को अन्य उपखण्ड को आवंटित कर दिए जाए।
गौतम सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने मनरेगा,स्वच्छ भारत मिशन,सीमा क्षेत्र विकास योजनाओं की तहसीलवार समीक्षा की और कहा कि उपखण्ड अधिकारी ग्राम पंचायतों का सघन निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि कोलायत तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत में ना तो पटवारी और ना ही ग्राम सेवक उपस्थित मिलते है। ऐसे में ग्रामीण विकास की योजनाओं की क्रियान्विति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। Bikaner Hindi News
उन्होंने जिला परिषद के अभियन्ता को निर्देश दिए कि पीएम आवास योजना के जो कार्य अधूरे है,उन्हें तत्काल पूरे करवाएं जाए। योजना के तहत जो भी काम स्वीकृत है,उनको मूर्तरूप दिया जाए। उन्होंने सीमान्त क्षेत्र विकास योजना के तहत विभागों ने जो कार्य करवा दिए हैं उनकी यूसी व सीसी भिजवाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने मनरेगा के तहत अधिक से अधिक ग्रामीणों को नियोजित करने के निर्देश दिए कि और कहा कि सभी राजस्व गांवों में कार्य शुरू करवाकर,श्रमिकों को नियोजित करें। उन्होंने इन कार्यो पर जेटीओ व रोजगार सहायक कीे उपस्थिति सुनिश्चित होनी चाहिए। मई माह तक 1 लाख 10 हजार श्रमिकों को निजोजित किया गया है।
बीडीओ को मिलेगी चार्जशीट-स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के दौरान शौचालयों सहित अन्य कार्यांे के भुगतान की स्थिति शून्य होने पर उन्होंने नाराजगी जताई और निर्देश दिए कि लूणकरनसर,खाजूवाला तथा नोखा के विकास अधिकारी को चार्जशीट दी जावे। उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों से कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की समीक्षा कर,विकास अधिकारियों को समय पर कार्य करवाने के लिए पाबंद करें।
जिला कलक्टर ने पानी-बिजली के बारे में जानकारी ली और ग्रामीण क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति बनी रहनी चाहिए।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में पेयजल की शिकायते मिली है,उनका समाधान किया जाए। उन्हांेने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियान्ता को निर्देश दिए कि जिन ट्यूब वैल का पानी ठीक है,उनको अधिग्रहण किया जाए। साथ ही इन ट्यूबवैल से पानी लेने वाले टैंकरों की रेट फिक्स की जाए। उन्हांेने बरसात से पहले मनरेगा मद से सेनेटरी डिग्गी और जीएलआर की सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल की शुद्धता बनी रहे,इसके लिए पानी के नियमित नमूने लिए जाए।
बर्फ और आइसक्रीम की जांच हो-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिला कलक्टर ने जलजनित रोगों की रोकथाम पर जोर दिया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.देवेन्द्र चैधरी को निर्देश दिए कि शहरीे और ग्रामीण क्षेत्र की आईस फैक्ट्रियों में पानी के नमूने लिए जाए तथा आईसक्रीम की जांच करवाए।
उन्होंने जिले में लू-तापघात के बारे में जानकारी ली और कहा कि लू-तापघात से बचाव के बारे में प्रचार-प्रसार किया जाए। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवश्यक दवाएं उपलब्ध होनी चाहिए। बच्चों का टीकाकरण और भामाशाह बीमा योजना का भी फीड बैक लिया।
राशन दुकानों पर रखे निगरानी-जिला कलक्टर ने उचित मूल्य कीे दुकानों पर राशन वितरण में कोई अनियमियता ना हो,इसके लिए निरन्तर माॅनिटरिंग की आवश्यकता जताई और सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र की दुकानों का भौतिक निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि राशन की दुकानों की रेण्डमली जांच करें और गांव की चैपाल में बताया जाए कि किन-किन लोगों के नाम से राशन का उठाव हुआ है।
श्रीडूंगरगढ़ के अधीशाषी अभियन्ता को मिलेगी चार्जशीट-जिला कलक्टर ने श्रीडूंगरगढ़ में आंधी की वजह से गिरे विद्युत पोल को समय पर ठीक नहीं करवाने पर विद्युत विभाग के एक्सइएन को चार्जशीट देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा उपखण्ड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ से कहा कि विद्युत विभाग के जो कर्मचारी व अधिकारी कार्य नहीं कर रहे है,उनकी चार्जशीट बनाकर जिला प्रशासन को भिजवाई जाए।
शौचालयों की सफाई में आधुनिक उपकरणों का होगा उपयोग
जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिला मुख्यालय पर स्थित स्कूलों के शौचालयों की सफाई के लिए आधुनिक वाहन व अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग किया जाएगा। इस वाहन के माध्यम से स्कूलों में संचालित हो रहे शौचालयों की सफाई एक प्रेसर पंप के माध्यम से की जाएगी। सफाई होने के बाद एक दूसरे पंप से फिनायल का छिड़काव भी किया जाएगा।
यह सारी कार्यवाही स्वचालित वाहन से होगी और प्रायोगिक तौर पर यह जिला मुख्यालय पर स्थित स्कूलों में काम नगर निगम के माध्यम से करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके बेहतर परिणाम आने पर ग्रामीण क्षेत्र में जिला परिषद के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन के तहत वाहन खरीद कर, ग्रामीण क्षेत्र की स्कूलों के शौचालयों की भी सफाई करवाई जाएगी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी,अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.देवेन्द्र चैधरी,संयुक्त निदेशक पशुपालन डाॅ.अशोक बिज,अधीक्षण अभियन्ता दीपक बंसल सहित सभी उपखण्ड अधिकारी उपस्थित थे।