बीकानेर। गृह विज्ञान महाविद्यालय द्वारा आइसीएआर से मान्यता प्राप्त प्रोफेशनल डिग्री बीएससी (ऑनर्स) कम्प्यूनिटी साइंस में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 3 जुलाई तक बढाई गई है। किसी भी संकाय (कला, वाणिज्य एवं विज्ञान आदि) से बारहवीं पास विद्यार्थी निर्धारित तिथि तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

semuno3

अध्ययन के दौरान विद्यार्थी को 18 हजार रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा। गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. दीपाली धवन ने बताया कि वर्तमान में महाविद्यालय में फूड एंड न्यूट्रेशन, ह्यूमन डवलपमंट एंड फैमेली स्टडीज, टेक्सटाइल एंड एपरल डिजाइनिंग, रिसोर्स मैनेेंजमेंट एंड कम्प्यूनिटी साइंस तथा एक्सटेंशन एज्यूकेशन एंड कम्प्यूनिकेशन मैनेंजमेंट विभाग कार्यरत हैं।

इनमें कॅरियर की असीम संभावनाएं हैं। छात्रों में भी कम्प्यूनिटी साइंस के प्रति क्रेज बढ़ा है। पहली बार महाविद्यालय में छात्र भी अध्ययनरत हैं। इन युवाओं को बीएससी (ऑनर्स) कम्यूनिटी साइंस में अधिक से अधिक अवसर मिल सके, इसके मद्देनजर महाविद्यालय में बीएससी ( ऑनर्स ) कम्प्यूनिटी साइंस के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आवेदन तिथि बढ़ाई गई है।

mannat

फॉर्म महाविद्यालय की वेबसाइट  पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय के दूरभाष नंबर 0151-2250692 पर संपर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार पीजी डिप्लोमा इन न्यूटिशियन एंड डाइटिटिक्स में आवेदन की तिथि भी तीन जुलाई तब बढ़ाई गई है।

You missed