नापासर स्वास्थ्य केंद्र में लगाया शिविर लगाया
सुरक्षित मातृत्व और बच्चे की देखभाल और विकास के लिए प्रेग्नेंसी टू इंफेंसी अनूठा राष्ट्रीय कार्यक्रम महावीर इंटेराशनल बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नापासर में चालू किया गया ।
– ,जोन अध्यक्ष वीरा चारु नाहटा ने बताया इस कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं की प्रेगनेंसी कॉउंसलिंग,गर्भावस्था के दौरान टीकाकरण,स्तनपान का महत्व, आत्म देखभाल,शारिरिक विकास एवं नियमित पोषित आहार आदि के बारे में जानकारी दी जाती है उसमे से कमज़ोर,जिनकी खून की कमी, एवम वजन कम पाया जाता है उन्हें संस्था द्वारा गोद लिया जाता है। आज 20 गर्भवती महिलाओ को संस्था द्वारा गोद लिया गयाहै उनकी जांच , परामर्श एवम पोषण आहार दिया गया ।
।अध्यक्ष रेणु गुजरानी ने बताया की 20 गर्भवती महिलाओं की शिशु जन्म तक उनकी पोषण आहार प्रदान करने की जिम्मेदारी संस्था के सदस्यों द्वारा ली गई साथ ही उनके नाम ,पूर्व बच्चों की संख्या ,वजन,टीकाकरण,हीमोग्लोबिन,पौष्टक आहार आदि की जानकारी नोट की गई और उन्हें एक महीने बाद केंद्र में आने को कहा गया ताकि उनकी स्वास्थ्य नियमिता जांची जा सके।
सभी बहनों को ऋतु गौड़ द्वारा छाछ पिलाई गई । भीषण गर्मी को देखते हुए पानी नियमीत मात्रा में पीने की सलाह डॉ मधु आर्य द्वारा दी गई। डॉक्टर मधु आर्य ने संस्था की पहल की प्रशंसा की एवं कहा इस कार्य से आर्थिक एवं शारीरिक कमजोर प्रसूति को मदद मिलेगी।
इस सेवा कार्य में डॉक्टर मधु आर्या ,जोन अध्यक्ष वीरा चारु नाहटा,केंद्र अध्यक्ष वीरा रेणु गुजरानी, वीरा ऋतु गौड़, शीलाजी आदि का सहयोग रहा ।