बीकानेर। नाल रोड स्थित हीरो मोटोकॉर्प के अधिकृत शोरूम राजाराम धारणिया ऑटोज में “हीरो शुभारंभ एक हमसफर जिंदगी भर के लिए” स्कीम के तहत जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने 11 ग्राहकों को सोने के सिक्के एवं सड़क सुरक्षा के मध्य नजर 322 दो पहिया वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेट वितरण करते हुए कहा कि वाहन चालक को हेलमेट पहनकर ही चलना चाहिए, तेज स्पीड के वाहन नहीं चलाना चाहिए, जिसमें अपने साथ साथ सड़क पर चलते अन्य लोगों की भी सुरक्षा रहेगी।
संस्थान के एमडी अशोक धारणिया ने जिला कलेक्टर महोदय का स्वागत करते हुए कहा कि पूरे भारत में कंपनी डीलरों द्वारा 2 माह में 10 लाख हेलमेट फ्री में वितरण किए गए हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। धारणिया परिवार की तरफ से रामरतन, धीरज, देवेंद्र व इंद्रजीत धारणिया ने कलेक्टर का स्वागत किया।
संस्थान के वर्कर्स मैनेजर विशाल पुरोहित ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए वाहन की समय पर सर्विस करवाने के फायदे बताएं।