बीकोनर। नॉर्थवेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के जोनल आहवान जयपुर में हुई मीटिंग के बाद शनिवार को सुबह 11 बजे रेलवे रेलवे हॉस्पिटल लालगढ , में निजीकरण और निगमीकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया गया जिसमें सैकड़ो कर्मचारियों ने भारत सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया।
उक्त प्रदर्शन में इंकलाब जिंदाबाद निजीकरण मुर्दाबाद , निगमीकरण वापस लो, नई पेंशन नीति वापस लो के नारे लगाए गए। प्रदर्शन में कॉम अनिल व्यास ,कॉम प्रताप सिंह, कॉम दिनेश सिंह , कॉम, गणेश वशिष्ठ, कॉम मुस्ताक अली, कॉम लालचंद इनखिया, कॉम, शशिकांत परिहार , कॉम महावीर गुर्जर , कॉम दीनदयाल, भरत ओझा, राजू गुर्जर,सहित जितेंद्र सिंह, एवं पवन बीकानेरी कर्मचारियों एव पदाधिकारियों ने भाग लिया।