एनएफएसए में मिशन मोड पर कार्य कर पात्र को करें लाभान्वित : गौतम
OmExpress News / Bikaner / जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिले में पात्र व्यक्तियों के भौतिक सत्यापन मिशन मोड पर कर लाभान्वित किया जाए। गौतम ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह बात कही।
गौतम ने कहा कि शहरी क्षेत्र में नगर निगम तथा ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत समिति इस सम्बंध में अपने कर्मचारियों को योजना के तहत पात्र व्यक्तियों के भौतिक सत्यापन करने के लिए एक दिन तय कर दें। निर्धारित दिन सभी कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर पात्र व्यक्तियों का भौतिक सत्यापन कर बकाया प्रकरणों को निस्तारण करते हुए पात्र को योजना से जोड़ने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य में कोई कोताही नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग अपने यहां से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के सम्बंध में डिजीटल कार्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड, आधार कार्ड आदि के कार्य में आवेदकों को बिना वजह के इंतजार न करना पड़े। यदि उनके दस्तावेज में कोई कमी हो तो दस्तावेज उपलब्ध करवाने या सत्यापन के सम्बंध में सम्बंधित को तुरंत सूचना दी जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि सम्बंधित संस्थाप्रधान विद्यार्थियों को छात्रवृति की मॉनिटरिंग करेंगे। सभी संस्थाप्रधानों की भी यह जिम्मेदारी होगी वे पात्र छात्रों से इस सम्बंध में फार्म भरवा कर जमा करवाएं।
आधार कार्ड बनवाने में सम्बंध में निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आधार कार्ड बनवाने के लिए और केन्द्र खोले जाएं। इसके लिए प्रशिक्षण देकर ऐसे नए सेंटर खोलें जहां आधार कार्ड बनवाए जा सकें। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा ही साथ ही आमजन को आधार कार्ड बनवाने में सुविधा मिल सकेगी।
जिला कलक्टर ने कहा कि जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग बीएसएफ कैम्पस में पानी पहंुचाने के लिए कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करें। जिला कलक्टर ने कहा कि सांसद व विधायक कोष के कार्र्याें की समीक्षा वे स्वयं करेंगे। भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी को उन्होंने इन योजनाओं के तहत अब तक शहरी क्षेत्र में स्वीकृत व स्वीकृति के बावजूद अब तक प्रारम्भ नहीं हुए कार्यों को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों बीडीओ व एसडीएम इस कार्य को देंखेंगे।
गौतम ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि नापासर में महिला चिकित्सक को तत्काल लगाया जाए, जिले में किसी अन्यत्र स्थान से किसी महिला चिकित्सक को भेजा जाए। साथ ही इस सम्बंध में भामाशाह से सम्पर्क कर किसी महिला चिकित्सक की नियुक्ति के सम्बंध में भी संभावना तलाशी जाए।
पीडब्ल्यूडी, यूआईटी, आरयूआईडीपी तथा नगर निगम व पीएचईडी के अभियंता प्रत्येक सोमवार को समन्वय बैठक आयोजित कर शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे तथा आपस में सामंजस्य करते हुए कार्य करेंगे, जिससे सड़क न टूटे तथा कार्य गुणवता के साथ पूर्ण हों। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्य की स्वीकृति के साथ ही मस्टरोल जारी कर दिए जाएं ताकि कार्य समय पर प्रारम्भ हो सके और पात्र को आवास निर्माण का उचित लाभ समय पर मिल सके।
पीएमएवाई की प्रगति के लिए उपखंड व बीडीओ स्वयं भौतिक सत्यापन करेंगे। उन्होंने मनरेगा के तहत पौधारोपण की कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले के सभी सरकारी स्कूलों में छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी। महिला अधिकारिता एवं शिक्षा विभाग शारीरिक शिक्षकों के माध्यम से आत्मरक्षा प्रशिक्षण की व्यवस्था करेंगे।
सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करें
जिला कलक्टर ने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। इस सम्बंध में समीक्षा करने पर पाया गया है कि प्रकरणों के निस्तारण में गंभीरता नहीं बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में कार्य प्रगति बढ़ाते हुए सम्पर्क प्रकरणों का गुणवतापरक निस्तारण करें। उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि एक सप्ताह में सम्पर्क शिकायतों का गुणवतापरक निस्तारण हो। गौतम ने कहा कि एक सप्ताह के बाद भी यही स्थिति रहने पर चार्जशीट दी जाएगी। बैठक में विभिन्न विभागों के सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।
डूंगर काॅलेज में एक जुलाई को ही विद्यार्थियों का हूजूम
सम्भाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय में सत्र के पहले ही दिन कक्षाओं में विद्यार्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा। प्राचार्य डाॅ.सतीश कौशिक ने बताया कि आयुक्तलाय के निर्देश की पालना में पिछले एक पखवाड़े से ही कि विद्यार्थियों के लिये व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा था। डाॅ. कौशिक ने बताया कि प्रातः नौ बजे से ही कला, विज्ञाान एवं वाणिज्य वर्ग के के विद्यार्थी अपनी अपनी समय सारिणी को नोट कर कक्षाओं में जाना प्रारम्भ हो गये थे।
उन्होनें बताया कि पिछले कई वर्षों में ऐसा पहली बार देखने में आया है कि सत्र के पहले ही दिन व्यापक स्तर पर कक्षायें प्रारम्भ की गयी। उल्लेखनीय है कि इस हेतु काॅलेज प्रशासन द्वारा संकाय सदस्यों को आयुक्तालय के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के आदेश दिये गये थे जिसका कि भी छात्र संख्या ब-सजय़ने पर काफी प्रभाव पड़ा। डाॅ. कौशिक ने बताया कि महाविद्यालय में सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक कक्षायें निरन्तर जारी रखने के भरसक प्रयत्न किये जावेगें जिससे कि महाविद्यालय में एक अनुकूल शैक्षणिक माहौल बन सकेगा।
मुक्तिबोध में एकत्र गंदे पानी की निकासी का करें स्थायी समाधान-डॉ कल्ला
जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने कहा कि मारूति व्यायाम शाला के पीछे गायत्री मंदिर परिसर से सटे मुक्तिबोध में एकत्र गंदे पानी की निकासी के लिए स्थायी समाधान तलाशे जाएं।
डॉ कल्ला ने सोमवार को इस क्षेत्र का निरीक्षण किया और कहा कि इस मंदिर परिसर से 60 से 70 मीटर दूरी पर ही सीवर लाईन डाली हुई है। डॉ कल्ला ने नगर निगम के अधीक्षण अभियंता व आरयूआईडी के अधिषाशी अभियंता डी के मित्तल को निर्देश दिए कि क्षेत्र का मौका मुआयना कर समस्या का त्वरित समाधान करने के लिए सर्वे कर पानी निकासी की कार्यवाही की जाए। आपसास के निवासियों ने बताया कि मंदिर परिसर के पास ही स्थित मुक्तिबोध में 100 घरों का नल-मल इकट्ठा हो रहा है। इसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डॉ कल्ला ने कहा कि श्मसान भूमि में पानी एकत्र न हो, अधिकारी गंभीरता से कार्यवाही करते हुए एकत्र गंदे पानी निकासी की कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए कार्य करें। डॉ कल्ला ने कहा कि शहर में मंदिर परिसरों के आसपास और अन्य सार्वजनिक स्थलों से पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के सम्बंधित अधिकारी साथ मौजूद रहे।
जनसुनवाई कर सुने अभाव अभियोग
डॉ कल्ला ने जनसुनवाई कर आम लोगों की समस्याएं सुनी और जनसमस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। डॉ कल्ला ने कहा कि अधिकारी आम लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता पर रखते हुए निस्तारण करें तथा इस बात का विशेष ध्यान रखें कि अपनी छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए आम लोगों का परेशान नहीं होना पड़े। उन्होंने कहा कि बिजली तथा पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए तथा यह भी देखें कि अघोषित बिजली कटौती न हो तथा पेयजल लीकेज, दूषित पेयजल की शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही करते हुए आमजन को राहत दी जाए।
जल शक्ति अभियान से जल संकट से मिलेगी निजात
देश में गहराते जल संकट के निवारण के लिए भारत सरकार की पहल पर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, जन प्रतिनिधियों स्वयसेवी संगठनों की व्यापक एवं सक्रिय भागीदारी से जिले के सभी खण्डों में जल शक्ति अभियान प्रारम्भ किया गया है। जिले में अभियान का पहला चरण 15 सितम्बर तक चलेगा।
जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जलशक्ति अभियान के तहत जिला कोर ग्रुप के तत्वावधान में अभियान की जिला स्तरीय तैयारी बैठक आयोजित की गई। गौतम ने बैठक में जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन, परम्परागत एवं अन्य जलाशयों का जीर्णोंद्धार, बोरवेल रिचार्ज स्ट्रक्चर्स का रियूज, जलग्रहण क्षेत्र विकास, सधन वृक्षारोपण के कार्य के संबंध में संबंधित विभागों को जिले का प्लान बनाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण करना आज की आवश्यकता है। इस संबंध में जन सहयोग,जनप्रतिनिधियों और स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जायेगा। उन्होंने जलसंक्षण के लिए एक रणनीति के तहत कार्य करने पर जोर दिया और कहा कि पुराने तालाबों का सुदृढ़ीकरण किया जाए तथा तालाबों में पानी की आवक में बने अवरोधों को चिन्हित करते हुए उन्हें हटाने का कार्य किया जाए।
गौतम ने कहा कि अभियान के तहत जिले के प्रत्येक ब्लॉक में प्रधानमत्री आवास योजना के तहत जो आवास बन रहे हैं, उनमें टांका निर्माण के काम स्वीकृत किए जाए। जिन विभागों में जल संरक्षण के संबंध में काम चल रहे है, उनके काम इस प्रोजेक्ट में शामिल किये जाए। मनरेगा में व्यक्तिगत टांकों के कार्य इस अभियान में किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विभागों में जो बजट है,उसी में काम होने है। उन्होंने कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसानों तक यह बात पहुंचाएं,कि कम पानी लेने वाली ही फसलों की बुवाई करें। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे ऐसे क्षेत्र चिन्हित करे, जहां पर सघन वृक्षारोपण हो सके।
जिला कलक्टर ने कहा कि सिंचाई में निपुण जल उपयोग एवं जल उपलब्धता के अनुसार उपयुक्त फसल के चयन को प्रोत्साहित किया जायेगा एवं कृषि एवं उद्यानिकी उद्देश्यों के लिए शहरी अपशिष्ट जल का पुनः उपयोग सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जो अपशिष्ट जल है, उसे शहर के ट्रीटमेंट प्लान्ट में शुद्ध होने के बाद गोचर भूमि में घास पैदा की जा सकती है। इस संबंध में उन्होंने निगम आयुक्त को प्लान बनाने के निर्देश दिए।
जल शक्ति अभियान में इन विभागों की रहेगी विशेष भूमिका-जिले में जल शक्ति अभियान में ग्रामीण विकास,इंदिरा गांधी नहर परियोजना,सिंचाई,सिंचित क्षेत्र विकास विभाग,कृषि एवं बागवानी,वन, वाटर शैड, नगर निगम,नगर विकास न्यास,भू-जल,स्वच्छ भारत मिशन आदि विभागों की विशेष भूमिका रहेगी।
जल बचत के लिए होंगे सामूहिक प्रयास- गौतम ने बताया कि जल शक्ति अभियान के लिए आमजन को पानी के प्रति सजग करने के साथ ही जल संरक्षण एवं संचय का संदेश दिया जायेगा। इसमें शिक्षा विभाग, जनप्रतिनिधि, स्काउट-गाइड, एनएसएस, इंजीनियरिंग कॉलेज, कॉलेज शिक्षा, स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जायेगा।
बैठक में नोखा विधायक बिहारी लाल बिशनोई,नगर निगम के आयुक्त डॉ.प्रदीप के.गवांडे,नगर विकास न्यास सचिव सुनीता चौधरी, वाटरशैड के अधीक्षण अभियन्ता भागीरथ बिशनोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.देवेन्द्र चौधरी, वन,कृषि, सिंचित क्षेत्र विकास विभाग सहित स्वयसेवी संगठन,सामाजिक कार्यकर्ता, एन एस एस, स्काउट एवं गाईड से जुडे़ प्रतिनिधि शामिल हुए।
दसवां स्वर्णप्राशन दिवस 4 को
संस्कृति आर्य गुरुकुलम राजकोट और हमारा उन्नति संस्थान के तत्वावधान् में 4 जुलाई को पुष्य नक्षत्र के अवसर पर दसवां स्वर्णप्राशन दिवस आयोजित किया जाएगा। आयोजन प्रभारी मधुसूदन व्यास ने बताया कि सायं 6 से 8ः30 बजे तक पांच स्थानों पर स्वर्णप्राशन की दवा पिलाई जाएगी। यह दवा लक्ष्मीनाथ मंदिर स्थित सत्संग भवन, पुष्करणा स्टेडियम के पीछे रूद्र युवा विकास मंच कार्यालय, यूको बैंक गंगाशहर के पास स्थित जैन मंदिर, जयनारायण व्यास काॅलोनी स्थित करंट बालाजी मंदिर तथा विवेकनाथ बगीची में यह दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक आयोजित नौ कार्यक्रमों में 14 साल तक के लगभग 3 हजार बच्चों को यह दवा पिलाई जा चुकी है।
शहीद बीरबल सिंह जीनगर की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
अमर शहीद बीरबल सिंह जीनगर के 73वें शहादत दिवस पर आनंद निकेतन श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। राष्ट्रीय जीनगर समाज सेवक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त आबकारी आयुक्त ओ. पी. पंवार थे। उन्होंने समाज के युवाओं को शिक्षित होने और नशामुक्ति के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए राजकीय डूंगर महाविद्यालय के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष चंद्रशेखर कच्छावा ने युवाओ को युग परिवर्तनकारी और समाज का आधार स्तम्भ बताया। उन्होंने शहीद बीरबल सिंह जीनगर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा समाज में फैली कुरीतियांे को दूर करने का आह्वान किया। जयसिंह राणा ने देशभक्ति गीत तथा अंजलि राठौड़ ने कविता प्रस्तुत की। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जसवंत खत्री ने पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ सामाजिक दायित्वों के निवर्हन पर जोर दिया। अध्यक्षता ताराचंद सिरोही ने की। अशोक आसेरी ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई तथा अतिथियों का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि संघ पिछले तीस वर्षों से यह आयोजन कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन शिव कुमार मूलु ने किया।