रोहतक के दस खिलाडिय़ों को मिलेगा स्टेट चैम्पियनशिप में भाग लेने का मौका

हर्षित सैनी / रोहतक / आईस स्केटिंग स्पीड की स्टेट चैम्पियनशिप 22 से 25 जुलाई तक गुरुग्राम के अंबियंस मॉल स्थित आईस्केट में होगी। जिसमें छह अलग-अलग आयु वर्गों में प्रदेश के कुल 60 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जिनमें से राजा रोहताश की नगरी रोहतक के 10 खिलाडिय़ों को भाग लेने के अवसर मिलेगा। इस दौरान एचडी ग्रुप आफ एजुकेशन के चेयरमैन सुरेन्द्र फोगाट को रोहतक आईस स्केटिंग एसोसिएशन का अध्यक्ष मनोनित किया गया है।

ये फैसले स्थानीय डी पार्क के पास स्थित एक होटल में हरियाणा आईस स्केटिंग की प्रदेश स्तरीय स्टेट जनरल बॉडी मीटिंग में लिए गए। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह लोहान व महासचिव नरेश सेलपाड़ ने संयुक्त रुप से की।

यह जानकारी देते हुए रोहतक के नव निुयक्त अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह फोगाट ने बताया कि स्टेट चैम्पियनशिप के लिए खिलाड़ी 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले जिला स्तर पर रोहतक की टीम का गठन कर लिया जाएगा।

एसोसिएशन के महासचिव नरेश सेलपाड़ के अनुसार जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही इस स्टेट चैम्पियनशीप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि जानबुझ कर लापरवाही बरतने वाले व संगठन पर बोझ बनने वाले पदाधिकारियों एसोसिएशन व खेल ईवेंटों से बाहर कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिस भी पदाधिकारी के बच्चे किसी भी चैम्पियनशिप में हिस्सा लेते हो, उन्हें किसी भी प्रकार की जज कमेटी में शामिल नहीं किया जाएगा। इससे पहले प्रदेशाध्यक्ष लोहान ने कहा कि प्रदेश में आर्थिक कारणों से किसी भी प्रतिभावान खिलाडिय़ों को प्रतियोगिता में भाग लेने से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे प्रदेश में विभिन्न खेल संघ व सरकार से मिलकर खेल का स्तर सुधारने व सुविधाएं बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में आईस स्केटिंग के साथ-साथ साधारण स्केटिंग के खिलाडिय़ों को भी इस प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा ताकि इस खेल का तेजी से विस्तार हो सके। चयनित खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिससे कि प्रदेश के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सके।

इस बैठक में चेतना मान उपाध्यक्ष हरियाणा, सुनील बड़ोवाल सचिव, जितेन्द्र हुड्डा सचिव, शमशेर सैनी सचिव, कोषाध्यक्ष बेबी सोनी गु्ररुग्राम, नवदीप सिंह महासचिव गु्ररुग्राम, यसेष यादव गु्ररुग्राम, रोहतक के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह फोगाट, कर्ण सिंह चहल अध्यक्ष सोनीपत, सुमन सचिव सोनीपत, सर्वप्रीय जठलाना अध्यक्ष यमुनानगर, स्केटिंग इण्डिया के महासचिव अजय सोनी, राजीव पंवार अध्यक्ष फरीदाबाद, सोनू सहरावत सचिव फरीदाबाद, ईश्वर वर्मा गु्ररुग्राम सहित विभिन्न जिलों के अध्यक्ष, महासचिव व कोच मौजूद रहे।

कौन-कौन से होंगे आयु वर्ग

रोहतक के अध्यक्ष सुरेन्द्र फोगाट के अनुसार के अनुसार स्पीड स्केटिंग इस स्टेट चैम्पियनशिप में अंडर-10, 13, 15, 17, 19 व 19 वर्ष से अधिक आयु में लडक़ों व लड़कियों के मुकाबले होंगे। लड़कों व लड़कियों के मुकाबले अलग-अलग एक ही समय पर होंगे।

कन्या भ्रूण हत्या रोकने की कवायद की दिशा में राह क्लब रोहतक का ऐलान

अनूप कुमार सैनी/ राह क्लब रोहतक की नवगठित ईकाई की बैठक मेंं कन्या भ्रूण हत्या रोकने व विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने सहित विभिन्न मामलों में फैसले लिए गए। इस दौरान बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग की डीन डा. अरुणा आंचल को राह क्लब रोहतक की महिला अध्यक्ष व दूसरे सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेवारियां दी गई।
रोहतक के मस्तनाथ कैम्पस में आयोजित शानदार कार्यक्रम में राह ग्रुप फाऊंडेशन के राष्ट्रीय चेयरमैन व केश कलां एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक नरेश सेलपाड़ ने नव नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया व उन्हें संगठन की कार्य प्रणाली से अवगत करवाया।
राह क्लब रोहतक की नव नियुक्त महिला अध्यक्ष डा. अरुणा आंचल ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए जहां राह क्लब जागरुकता अभियान चलाएगा, वहीं इसे रोकने में मददगार लोगों को दो लाख का नकद ईनाम (कन्या भ्रूण हत्या बारे) भी प्रदान करेगा। यह ईनाम हरियाणा सरकार की ओर से घोषित एक लाख की रकम के अलावा दिया जाएगा।
 उन्होंने बताया कि इसके लिए बकायदा राह क्लब रोहतक के सदस्यों की फोन सूची जारी की जाएगी। यह सूची जल्द ही विभिन्न स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों व अन्य संस्थानों में चस्पा की जाएगी।
 इससे पहले केश कलां एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक नरेश सेलपाड़ ने महिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी और उन्हें समाज के लिए सराहनीय कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
  इस मौके पर नवदीप सिंह गु्रुग्राम, चेतना मान फरीदाबाद, सोनू सहरावत फरीदाबाद, नव ज्योति, शोभा सैनी, गायत्री सैनी, कृष्ण लाल, शेखर, मनीष आहूजा सहित विभिन्न जिलों के राह क्लबों व राह गु्रप के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा होगी फोन सूची
लिंग जांच की सूचना के लिए बकायदा राह क्लब रोहतक के पदाधिकारियों व सदस्यों के फोन नंबर की सूचि जल्द ही जारी की जाएगी। फोन नंबरों की सूचि विभिन्न स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों व अन्य संस्थानों में चस्पा की जाएगी।
  महिला अध्यक्षा ने कहा कि सरकार व प्रशासन के प्रयासों से कन्या भ्रूण हत्या या बेटियों के साथ पक्षपात के मामलों में जबरदस्त कमी आई है। उसके बावजूद भी बहुत से ऐसे काम अभी बकाया हैं जिन्हें आम जनता के सहयोग से ही मुकाम पर पहुंचाया जा सकता है।
क्या काम करता है राह क्लब
राह क्लब कन्या भ्रूण हत्या रोकने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार प्रतियोगिताओं के आयोजन के अलावा, हरियाणवीं संस्कृति को बढ़ावा देने, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता के अभियान को गति देने, यातायात के नियमों के प्रति जागृति लाने के लिए प्रयासरत है। इसके अलावा प्रदेश के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं के प्रति जागरुक करने के साथ-साथ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने सहित कुल 46 प्रकल्पों पर काम कर रहा है।

रोल मॉडल होगा राह क्लब रोहतक

नव नियुक्त अध्यक्ष डा. अरुणा आंचल ने कहा कि राह क्लब कन्या भ्रूण हत्या रोकने, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने, पौधारोपण करने, स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता लाने, स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने, छात्राओं को आत्मसुरक्षा के गुर सिखाने, खेलों को बढ़ावा देने, यातायात के नियमों के प्रति जागृति लाने के साथ-साथ कुल 46 प्रकल्पों पर काम कर रहा है। राजा रोहताश की नगरी रोहतक की जरुरत व क्लब के पास उपलब्ध साधनों-संसाधनों के तालमेल से कई सराहनीय कार्य किए जाएंगे।

नेशनल डॉक्टर्स डे पर रक्त शिविर का आयोजन, 110 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

अंतर्राष्ट्रीय डॉक्टर डे के अवसर पर आईएमए द्वारा सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 110 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम में सांसद अरविंद शर्मा की पत्नी डॉ. रीटा शर्मा, उपायुक्त आरएस वर्मा व मेयर मनमोहन गोयल ने शिरक्त की।
उपायुक्त आरएस वर्मा ने कहा कि डॉक्टर के समर्पण, कार्य के प्रति निष्ठा, ईमानदारी, लगन को सलाम करने के लिए हर साल एक जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। डॉक्टर्स हमारे जीवन में काफी अहमियत रखते हैं। जीवन में हर आदमी को कभी ना कभी डॉक्टर के पास जाना पडता है।

उन्होंने कहा कि डॉक्टर द्वारा जब किसी को मौत के मुंह से बच लिया जाता है, तब कितनी खुशी होती है। यह वह मरीज और उसके अपने ही बता सकते हैं। डॉक्टर होना एक ऐसा पेशा है, जहां किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चलती। पूरी दुनिया में डॉक्टर्स का बहुत सम्मान होता है। हमारे देश में भगवान के बाद डॉक्टर को दूसरा दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर प्रत्येक मनुष्य के लिए महत्वपूर्ण है।
सांसद अरविंद शर्मा की पत्नी डा. रीटा शर्मा ने कहा कि रक्तदान एक महादान है और इसका कोई विकल्प नहीं। रक्त की एक एक बूंद कीमती है क्योंकि इससे किसी को जीवन दान मिलता है। उन्होंने कहा कि मैडिकल प्रोफैशन एक महान पेशा है और इसकी गरिमा को हर हाल में बनाए रखना चाहिए। हमारा कर्तव्य है कि हम मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य व इलाज के लिए हर मुमकिन कोशिश करें। उन्होंने मैडिकल प्रोफेशनल में आपसी सहयोग व पारदर्शिता लाने व डाक्टर मरीजों के रिश्ते को और मजबूत करने पर जोर दिया।

मेयर मनमोहन गोयल ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर के निर्माण में डाक्टर की अहम भूमिका होती है। डाक्टरी पेशा अपने आप में एक मिशाल है, जोकि एक मरीज को नया जीवन देता है। डाक्टर डे पर डाक्टरों की सुरक्षा को लेकर भी मंथन हुआ।
आईएमए के प्रधान डा. हरिओम मनचंदा ने कहा कि आज देश में डाक्टरों की सुरक्षा अहम मुद्दा है और इसको लेकर सरकार को भी विशेष कानून बनाना चाहिए ताकि डाक्टर भयमुक्त वातावरण में काम कर सकें।

इस अवसर पर डा. सुनील मुंजाल, डॉ. आरके चौधरी, डॉ. जोगेन्द्र अरोडा, डा. सतीश शर्मा, डा. एसएल वर्मा, सिविल सर्जन अनिल बिरला, डा. गंगाराम आदि मौजूद रहे।