OmExpress News / नई दिल्ली / लोकसभा चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस की शर्मनाक हार हुई, उसके बाद पार्टी में लगातार इस्तीफों का सिलसिला जारी है, खुद राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है, उनके बाद पार्टी के लोकप्रिय नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी आज पार्टी के महासचिव पद से त्यागपत्र दे दिया है। Jyotiraditya Scindia Resigns
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोड़ा महासचिव पद
लोकसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस महासचिव के पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि उन्हें लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी का महासचिव बनाया गया था। Jyotiraditya Scindia Resigns
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने Twitter पर लिखी ये बात
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्तीफे का ऐलान करते हुए ट्वीट किया, जनादेश स्वीकार करते हुए और हार की जिम्मेदारी लेते हुए मैंने राहुल गांधी को कांग्रेस महासचिव पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया है, मैं उन्हें (राहुल गांधी) इस जिम्मेदारी को सौंपने के लिए और मुझे पार्टी की सेवा करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देता हूं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से चुनाव हार गए
गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली थी, यहां तक कि खुद राहुल गांधी अमेठी से स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव हार गए थे। यही नहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया भी खुद इस लोकसभा चुनाव में हार गए थे। Jyotiraditya Scindia Resigns
कांग्रेस में जारी है इस्तीफों का दौर
इससे कुछ देर पहले मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने रविवार को अध्यक्ष पद छोड़ दिया है। विधानसभा चुनाव से पहले मिलिंद देवड़ा का इस्तीफा पार्टी के लिए बड़ा झटका है।राहुल गांधी से मुलाकात के बाद मिलिंद देवड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, मिलिंद देवड़ा के दफ्तर की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘यही बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल को भी बता दी गई थी.’ देवड़ा का यह कदम राहुल गांधी के अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद पार्टी में एकजुटता के रूप में देखा जा रहा है।