बीकानेर । स्पिक मैके बीकानेर अध्याय एवं स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में बी.जे.एस. रामपुरिया जैन महाविद्यालय में चल रही सात दिवसीय फड़ चित्रकला की कार्यशाला का आज समापन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एस.बी.बी.जे के उप महाप्रबंधक अमरनाथ सिंगला एवं विशिष्ट अतिथि एस.बी.बीजे. के सहायक महाप्रबंधक मुकेश भार्गव एवं पर्यटन विभाग की श्रीमति तरूणा शेखावत एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता रामपुरिया महाविद्यालय के उप प्राचार्य ओ.पी. कुवेरा।
मुख्य अतिथि अमरनाथ सिंगला ने ऐसी लुप्त होती कलाओं को युवाओं के बीच में संरक्षित करने के लिए स्पिक मैके एवं महाविद्यालय को धन्यवाद दिया और ऐसी गतिविधियों के लिए एस.बी.बी.जे की ओर से हमेशा सहयोग का आश्वासन दिया, उन्होंने फड़ चित्रकला के संरक्षण पर जोर दिया।
विशिष्ट अतिथि मुकेश भार्गव ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसी कलाओं को युवा ही आगे बचाऐं रख सकते है अपनी आगे वाली पीढ़ि के लिए। सीताराम ने कच्छावा ने अपने स्पिक मैके साथ बिताये समय का छात्र-छात्राओं के साथ अनुभव को बांटा।
उप प्राचार्य ओ.पी. कुवेरा, व्याख्याता आत्माराम, दीपिका श्रीमाली, शंकरराय अनिकेत कच्छावा ने अतिथियों और कलाकारों का स्वागत किया।नेहा चौहान, अभिलाषा, साक्षी आदि ने अतिथियों को स्पिक मैके की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किये। कार्यक्रम का संचालन स्पिक मैंके राज्य सचिव दामोदर तंवर ने किया।