अलवर। श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि बदलते परिवेश में पत्रकार की भूमिका अधिक जिम्मेदारी पूर्वक हो गई है। वे रविवार को सूचना केंद्र सभागार में श्रमजीवी पत्रकार संघ के अष्ठम जिला स्तरीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। जूली ने कहा कि मीडिया शासन एवं प्रशासन को समय-समय पर चेताता रहता है।
सोशल मीडिया पर फेक न्यूज का चलन बढ़ा है। ऐसे में मीडिया की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ी है। कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पत्रकारिता का मार्ग मुश्किल किन्तु सम्मानजनक पेशा है। दुर्गम परिस्थितियों में सच्चाई के साथ कार्य करने वाला पत्रकार समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति की आवाज बनता है।
जनसमस्याओं को सामने लाकर मीडिया व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में प्रशासन का सहयोग करता है। एसपी परिस देशमुख ने कहा कि मीडिया में आए समाचार से जन धारणा बनती है, इसलिए समाज के प्रति मीडिया की विशेष जिम्मेदारी बनती है। समाज में बदलाव के लिए सकारात्मकता की आवश्यकता रहती है।
वरिष्ठ पत्रकार अनिल लोढ़ा ने कहा कि बदलते परिवेश में पत्रकारिता के मूल्यों एवं मापदंडों पर खरा उतरना बेहद जरूरी हो गया है। उन्होंने आर्थिक युग और सरकार के नियंत्रण के प्रयास को रोकने के लिए निष्पक्ष पत्रकारिता को जीवित रखने के लिए समाज को अपनी भूमिका निभाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में संवेदना और नैतिकता आवश्यक है।
राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष हरीश गुप्ता ने संघ द्वारा पत्रकार कल्याण के लिए की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। अलवर इकाई अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने आभार जताया। श्याम शर्मा ने संचालन किया। कार्यक्रम में महिला पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इतिहासविद् हरिशंकर गोयल की ओर से पुराने समाचार पत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई। अतिथियों में वीके अग्रवाल, नरेन्द्र मीना एवं योगेश मिश्रा आदि मौजूद थेे।