bikaner sar samachar

दो लाख की ठगी के मामले मे पति पत्नी व अन्य खिलाफ मामला दर्ज

OmExpress News / बीकानेर / सदर पुलिस थाना क्षेत्र में युवक के दो लाख रुपए की ठगी करने के मामले में पति-पत्नी सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इस संबंध में विनोबा बस्ती, रामपुरिया फैक्ट्री के पीछे रहने वाले धनपतराम पुत्र भाउराम हरिजन ने बताया कि रशीद व रशीद की पत्नी व अन्य ने मिलकर उसे दो लाख रुपए संजीवनी योजना में लगाने का कहकर ठगी कर ली। जब धनपतराम ने आरोपियों से पैसे वापिस मांगे तो मारपीट व जाति सूचक गालियां निकाली। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच एएसआई रामफूल को सौंपी है। Bikaner Hindi News

महाजन थाने मे महिला से छेड़छाड़ के मामले मे 3 नामजद 5के खिलाफ मामला दर्ज…. ओम एक्सप्रेस न्यूज़, बीकानेर। महाजन पुलिस थाना क्षेत्र में घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। इस पर महिला ने तीन नामजद सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल गंगाराम को सौंपी गई है।

garden city bikaner

महिला ने रिपोर्ट में बताया कि शेरपुरा निवासी राकेश गर पुत्र पुर्णगर, फरसगर पुत्र चुनगर, बजरंगपुरी पुत्र दीपपुरी व दो अन्य व्यक्ति 21 जुलाई की रात्रि को डेढ़-दो बजे उसके घर में घुस आए और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। महिला की रिपोर्ट पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 457, 354 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। Bikaner Hindi News

मदरसा पैरा टीचर्स हड़ताल :आँखों पर पट्टी बांधकर जतया विरोध

पिछले लंबे समय से स्थाई करने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे राजस्थान के मदरसा पैरा टीचर्स ने सोमवार से हड़ताल पर जाने के बाद आज अपनी आंखों पर काली पट्टी बांधकर विरोध-प्रदर्शन किया। वहीं मंगलवार को बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट पर मदरसा पैरा टीचर्स ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया था और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मदरसा पैरा टीचर्स का कहना है कि वे तृतीय श्रेणी शिक्षक के बराबर योग्यता रखते हैं। Bikaner Hindi News

बावजूद उसके अभी तक उनको स्थाई नहीं किया गया है और ना ही समान वेतनमान दिया जा रहा है। चुनाव के वक्त कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में भी हमारे लिए बात कही थी, लेकिन हाल ही में पेश हुए राज्य के बजट में हमारे संबंध में किसी प्रकार की कोई घोषणा नहीं की गई है। मदरसा पैरा टीचर्स 28 जुलाई तक पूरे प्रदेश में मदरसा बंद रखते हुए हड़ताल पर हैं और उसके बाद पूरे राजस्थान के मदरसा पैरा टीचर्स जयपुर कूच करेंगे।

मेडिकल कॉलेज छात्रा की मौत : घरने पर्दशन के बाद करेंगे कक्षाओ का करेंगे बहिस्कार

मेडिकल कॉलेज की छात्रा मनीषा की मौत के बाद आज फिर से मेडिकल के स्टूडेंट्स अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र भाम्भू ने कहा कि कुछ अपरिहार्य कारणों के कारण धरने को दो दिन के लिए स्थगित करना पड़ा, लेकिन अब राजस्थान मेडिकल स्टूडेंट्स कोआर्डिनेशन कमेटी बनाई गई है जो पूरे राजस्थान की सभी मेडिकल कॉलेज में धरना प्रदर्शन कर रही है।

भाम्भू ने बताया कि हम जल्द ही कक्षाओं के बहिष्कार करेंगें। इस मौके पर खेमचंद, विक्रम, आकाश, अभिमन्यु, जितेंद्र, गजानंद, अनुराग, अशोक, कुलदीप कुल्हरी, गौरव, सुरेंद्र समेत अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। Bikaner Hindi News

नाबालिग की आत्महत्या मामला, आरोपी गिरफ्तार

गल थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय बालिका द्वारा आत्महत्या के मामले में आरोपी कुलदीप को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। फिलहाल पुलिस युवक को कोर्ट में पेश कर रही है। Bikaner Hindi News

बता दें कि पूगल थाना स्थित वार्ड नं.5 में नाबालिग छात्रा पुष्पा मेघवाल ने कुंडी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। लड़की ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोटा लिखा था, जिसमें उसने पड़ोस के लड़के कुलदीप कुम्हार पर परेशान का आरोप लगाया था। इस पर मृतका के भाई ने कुलदीप के खिलाफ धारा 306, 3(2)(वी)एससी/एसटी एक्ट व 16/17 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया था।

jmata Shushila Kumari Bikanerराजमाता सुशीला कुमारी के 90वें जन्मदिन के अवसर पर महाराजा गंगासिंहजी ट्रस्ट की तरफ से शुभकॉमनाए प्रेषित

महाराजा गंगासिंहजी ट्रस्ट की वरिष्टतम ट्रस्टी राजमाता सुशीला कुमारी के 90वें जन्मदिन के अवसर पर ट्रस्ट की अध्यक्षा, प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी ने व अन्य ट्रस्टी गण ने ट्रस्ट की तरफ से उन्हें हार्दिक शुभकॉमनाए व बधाई प्रेषित की।

इस अवसर पर ट्रस्ट की अघ्यक्षा, प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी जी ने महाराजा गंगासिहजी ट्रस्ट की तरफ से बीकानेर की जनता के हितार्थ जीवनरक्षक चिकित्सकीय उपकरण अनुदान करने की इच्छा जाहिर की जिसका अन्य ट्रस्टी गण ने समर्थन किया।

ट्रस्ट को जीवनरक्षक चिकित्सकीय उपकरणों के अनुदान के लिए प्राप्त आवेदनों पर विचार किया गया तथा ट्रस्ट की अघ्यक्षा प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी जी ने महाराजा गंगासिहजी ट्रस्ट की तरफ से प्रिंस बिजयसिंह मैमोरियल (पी.बी.एम.) अस्पताल, बीकानेर व राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविधालय को करीब 15 लाख की लागत के चिकित्सकीय उपकरण अनुदान करने की स्वीकृति प्रदान की गई।

शराब तस्करो पर पुलिस की कार्यवाही

जिले में कुछ समय देखा जा रहा है शराब तस्कर पूरी तरह से सक्रिय हो रखे है शहर में आये दिन अवैध शराब पकडऩे के मामले सामने आ रहे है इस तरह से ही पुलिस ने देर रात्रि को 6 जगहों पर अवैध शराब के मामले पकड़े गये। सदर पुलिस ने कनासिया का मोहल्ला में एक युवक को अवैध देशी शराब ले जाते पकड़ा।

सहायक उपनिरीक्षक रणजीतसिंह ने बताया कि गश्त के दौरान रविवार शाम सात बजे कनासिया मोहल्ले में सुलतान सिंह राजपूत सार्वजनिक स्थान पर देशी शराब ले जा रहा था। सुलतान अमरसिंहपुरा में किराए के मकान में रहता है। उसे पकड़कर आबकारी एक्ट में कार्रवाई की गई है। करणी औद्योगिक क्षेत्र में भी अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है। बीछवाल पुलिस की ओर से आए दिन कार्रवाई की जा रही है लेकिन इस पर पूर्णत: अंकुश नहीं लग पा रहा है।

हैड कांस्टेबल गजेन्द्रसिंह ने रविवार रात्रि गश्त के दौरान पाया कि एक व्यक्ति करणी औद्योगिक क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस के आने की भनक लगने पर वह थैला फैककर भाग गया। थैले में 48 पव्वे देशी शराब के थे। पुलिस ने बताया कि बद्रीप्रसाद सुथार अवैध रूप से शराब बेच रहा था। पुलिस ने शराब जब्त की है और आरोपी बद्रीप्रसाद के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। Bikaner Hindi News

नोखा पुलिस ने रायसर गांव में एक दुकान से अवैध शराब के 192 पव्वे बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले में दुकानदार पन्नालाल को गिरफ्तार किया, जिसे बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। उपनिरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान जानकारी मिली कि पन्नालाल अपनी दुकान में अवैध रूप से शराब बेच रहा है। तलाशी के दौरान दुकान से शराब के पव्वे बरामद हुए, जिन्हें जब्त कियाग या है।

देशनोक पुलिस ने नेहड़ीजी मंदिर कच्ची सड़क पर एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब ले जाते पकड़ा। हैड कांस्टेबल लक्ष्मणदान ने बताया कि मनाराम सांसी के कब्जे से शराब के 48 पव्वे जब्त किए गए।

कोलायत पुलिस ने बीठनोक गांव में एक व्यक्ति के कब्जे से देशी शराब के 50 पव्वे जब्त किए। हैड कांस्टेबल श्रवणराम ने बताया कि रविवार रात्रि करीब नौ बजे चुनाराम शराब लेकर जा रहा था। अवैध शराब के 50 पव्वे जब्त किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में कार्रवाई की गई है।

बज्जू पुलिस ने गश्त के दौरान एक स्थान से अवैध शराब के 48 पव्वे जब्त किए। थानाधिकारी आदेश कुमार ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहा था। पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर वह शराब छोड़कर भाग गया।

प्रवर्तिनी साध्वी शशि प्रभा म.सा. के सान्निध्य में 28 दिवसीय 14 पूरक की आराधना का विशेष अनुष्ठान आज से

जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के गच्छाधिपति आचार्यश्री मणि प्रभ सूरिश्वर की आज्ञानुवर्ती, साध्वी सज्जनश्रीजी म.सा की शिष्या वरिष्ठ साध्वी, प्रवर्तिनी, शशि प्रभा म.सा. के सान्निध्य में गुरुवार से 28 दिवसीय 14 पूरक की आराधना का विशेष अनुष्ठान शुरू होगा।  Bikaner Hindi News

अनुष्ठान के दौरान श्रावक श्राविकाएं एक दिन उपवास रखते हुए श्री उत्पाद पूवार्य नमः, श्री आग्रायणी पूर्वाय नमः, श्री वीर्य प्रवाद पूवार्य नमः, श्री अस्ति प्रवाद पूवार्य नमः, श्री स्ति प्रवाद पूवार्य नमः, श्री ज्ञान प्रवाद पूर्वाय नमः, श्री सत्य प्रवाद पूर्वाय नमः, श्री आत्म प्रवाद पूर्वाय नमः, श्री कर्म प्रवाद पूर्वाय नमः,,श्री प्रत्याख्यान प्रवाद पूर्वाय नमः, श्री विद्या प्रवाद पूर्वाय नमः, श्री कल्याण प्रवाद पूर्वाय नमः, श्री प्रणायाम प्रवाद पूर्वाय नमः, श्री क्रिया प्रवाद पूर्वाय नमः, श्री लोक बिन्दुसार पूर्वाय नमः’’ की विशेष साधना, तपस्या, जप व भक्ति करेंगे।

प्रवर्तिनी साध्वीश्री शशि प्रभाजी ने बुधवार को बागड़ी मोहल्ले की ढढ्ढा कोटड़ी में नियमित प्रवचन में कहा कि भाव से भव बदलते है। मनुष्य को हमेशा उत्तम भावों से आत्म कल्याण के लिए सचेष्ट होकर देव, गुरु व धर्म की साधना, आराधना व भक्ति करनी चाहिए।

Plot Jaipur Road

उन्होंने कहा कि अच्छे भाव व विचार आने पर तुरंत कार्य कर लेना चाहिए। सांसारिक वस्तुआंें से अधिक तीव्र गति से हमारे भाव व विचार बदलते है। व्यक्ति अनंत शक्तियों का पुंज होता है। हमें हमारे में व्याप्त शक्ति को जागृृत व उजागर करना है। आत्म चिंतन करते हुए अपनी शक्ति, भाव व विचारों को आंतरिक चेतना जागृृत कर आत्म कल्याण के लिए लगाना है।

साध्वीश्री ने कहा कि भगवान महावीर सिद्धान्त, नियम व संदेश शरीर व आत्म विज्ञान के अनुसार है। नवकारसी भी आध्यात्मिक व वैज्ञानिक दृृष्टि से महत्वपूर्ण है। सूर्योदय के 48 मिनट बाद आहार ग्रहण करने से शरीर निरोग रहता है भाव शुद्ध बनते है। ’’ नित्य करे नवकारसी ते नर नरक न जाए’’ यानि नियमित नवकारसी करने वाले श्रावक-श्राविका अनेक नर्कों से छुटकारा प्राप्त करते है । मन को पूर्ण नियंत्रित कर निर्मल भाव से नवकारसी, सामयिक, प्रतिक्रमण, स्वाध्याय, जाप,देव पूजन व वंदन करें।

साध्वीश्री सौम्यगुणा ने महोपाध्याय विनय विजयजी म.सा. द्वारा विरचित तथा आचार्य देव विजय रत्न सेन सूरिश्वर जी.म.सा. द्वारा आलेखित ’’शांत सुधारस’’ धर्म ग्रंथ का वाचन विवेचन करते हुए कहा कि सुख का पैमाना असीमित है । प्राप्त है वह पर्याप्त है, के सिद्धान्त को अपनाते हुए सभी तरह की परिस्थितियों में मुस्कराते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करें। ’’प्रभु-प्रभु बोल पपीहा’’ भजन सुनाते हुए कहा कि जीवन मंें परमात्मा का स्मरण करते हुए परमानंद प्राप्ति के प्रयास करें।

केवलिया बने राजस्थानी भाषा,साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के सचिव

सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी झंुझुनू शरद केवलिया को राजस्थानी भाषा,साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर के सचिव पद पर प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापित किया गया है। Bikaner Hindi News

केवलिया ने बुधवार को मध्यान्ह पश्चात सचिव पद पर कार्यग्रहण कर लिया है। उल्लेखनीय है कि केवलिया को राजस्थानी भाषा,साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर तथा राजस्थान साहित्य अकादमी,उदयपुर द्वारा पुरस्कृत किया गया है। उनके कहानी संग्रह रिश्ते पर एक शोध छात्र द्वारा एमफिल की उपाधि के लिए शोध ग्रंथ भी लिखा गया है। निवर्तमान सचिव नितिन गोयल ने केवलिया को पदभार सौंपा। इस अवसर पर उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विकास हर्ष,पुस्तकालय अध्यक्ष राजेन्द्र भार्गव उपस्थित थे।

मनरेगा मजदूर करेंगे गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर एसडीएम का घेराव

जैतसर / सीडी वर्मा / भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड गोपालकृष्ण हांडा रायसिंहनगर द्वारा जैतसर मनरेगा मजदूरों की अधूरी मांगों को पूरा करवाने के लिए टिप्स देते हुए । हांडा ने कहा कि हम सब लोग भारतीय कानून की पालना करते हुए और कानून के दायरे में रहकर गुरुवार को दस सूत्री मांग पत्र जिला उपखण्ड अधिकारी श्रीबिजयनगर को सहसम्मान ज्ञापन के रूप में देंगे जिसमे हमारी समस्त मांगे लिखी होगी ।

भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी (सीपीआई) शाखा जैतसर के नेतृत्व में हांडा ने जैतसर मनरेगा से रूबरू बात करके उनकी समस्यओं को समझना व् जाना ।मनरेगा मजदूरों ने बताया कि पार्टी की बदौलत हमे काम तो मिल गया मगर व्यवस्था नही मिली और समय नही बदला । व्यवस्था में टेंट लगाकर छाँयां का प्रबंध किया जाये और कम से कम 20 दे 30ठंडे पानी के कैम्पर कार्य स्थल पर पहुंचाए जाये ।इतनी भयंकर उमस व् गर्मी में कार्य स्थल पर आने जाने के लिए मात्र दो घण्टे लग जाते जबकि लम्बी दुरी पर कार्य करने के लिए एक घण्टे की छूट दी जाये और समय में परिवर्तन कर सुबह 808 बजे से 12 बजे तक किया जाये ।

पार्टी के जिला सचिव ने मनरेगा मजदूरों को विशवास दिलाया कि आपकी जायज मांग पूरी करवाएंगे और हांडा ने ग्राम पंचायत व् पंचायत समिति प्रशासन को अवगत करवाया कि विगत 11 जुलाई को इन्ही मांगों को लेकर सेंकडो मनरेगा मजदूरों ने रैली निकालकर सरपंच महोदय व् तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया था जिसमे दस सूत्री मांग लिखी हुई थी मगर प्रशासन ने गोंगलु ऊपर वाली मिटी उत्तर कर मनरेगा को खुश करने की कोशिश की हे ।

पार्टी ने अपने ज्ञापन में मनरेगा मजदूरों को काम करने के लिए उन्हें 650/- रुपये प्रतिदिन ध्याड़ी दी जाये अगर मांगे पूरी नही होती तो आगामी रुपरेखा बनायी जायेगी कि मनरेगा मजदूरों को उनका हक दिलवाने के लिए क्या किया जाये ? ग्राम पंचायत प्रशासन ने मनरेगा मजदूरों के लिए गन्दा व् बेकार श्रेणी का एक मटका लगभग 300मनरेगा मजदूरों को पानी पीने के लिए दिया गया जबकि यह मटका पानी भरने लायक नही था और एक मटके से तीन सो मनरेगा मजदूरों की प्यास कैसे बुझा सकता है ।

इस एक मटके का पानी मात्र 30 से 50 मजदूरों की प्यास नही बुझा सकता जबकि इस मटके में पानी पीने लायक भरा ही नही जा सकता । भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी ने मनरेगा मजदूरों की समस्यायों का बीड़ा महिला लीडर कामरेड मनदीप कौर (मन्नू) शेरगिल के नेतृत्व में उठा रखा है । मनरेगा मजदूरों के लिए समय सारिणी सही नही है और मनरेगा चाहती है कि मनरेगा का समय सुबह 8बजे से दोपहर 12बजे तक किया जाये । हाल ही समय हे सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक का जबकि नरेगा की व्यवस्थानुसार नही है ।

जिला भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीआई) द्वारा मनरेगा मजदूरों की समस्याओं का बीड़ा पूर्व में उठाया था जो पूरा हुआ मगर अभी भी मजदूरों की विभिन्न समस्याएं मुंह बाए खड़ी है जिनका भी निस्तारण हेतू गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी श्रीबिजयनगर ज्ञापन दिया जायेगा। Bikaner Hindi News

सड़क पर मृत मिला लावारिस, मचा हड़कंप

शहर में पिछले चार पांच दिनों से एक ना एक शव मिल रहे है कुछ की शिनाख्त हो गई कुछ को लावारिश कहकर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर उनका दहसंस्कार कर दिया जाता है। बुधवार दोपहर को मुख्य डाकघर के पास शव मिलने से एकबारगी हड़कंप मच गया था। शव पड़े होने की सूचना मिलने पर मौके कोटगेट पुलिस पहुंची और शव अपने कब्जे में लिया। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।