बीकानेर। अणुव्रत जीवन विज्ञान अकादमी दिल्ली द्वारा आयोजित बीकानेर जिला स्तरीय नैतिक गीत गायन प्रतियोगिता अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण के शिष्य मुनि श्री देवार्य जी के सानिध्य में गंगाशहर के हंशा गेस्ट हाउस में संपन हुई सहभागियों को संबोदित करते हुए कहा की अणु अथार्त छोटे-छोटे व्रत अथार्त छोटे- छोटे नियम जीवन निर्माण में बड़ी भूमिका निभाते है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र जी सेठिया सफलता प्राप्त करने के लिए पांच नियम बताये कार्यक्रम में मेयर नारायण चौपड़ा ने अणुव्रत के बारे में उदबोदन किया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श विमल गुनेचा राष्ट्रीय संयोजक अखिल भारतीय अणुव्रत न्यास, नैतिक गीत गायन प्रतियोगिता में नैतिक का मह्त्व बताया, अणुव्रत समिति बीकानेर के अध्यक्ष इन्द्रचंदज सेठिया सभी आगन्तुओ का स्वागत किया। अणुव्रत गीत गायन की संयोजिका डॉ. नीलम जैन ने बताया की इस कार्यक्रम में करीब 20 दलों ने भाग लिया था।

अणुव्रत नैतिक गीत गायन प्रतियोगिता में एकल गायन वरिष्ठ वर्ग में महारानी किशोरी देवी स्कूल के प्रिया जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं कनिष्ठ वर्ग में हीरालाल सौभागमल रामपुरिया विद्या निकेतन स्कूल के भरत संचेती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग समूह गायन में श्री जैन पब्लिक स्कूल स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं कनिष्ठ वर्ग में महारानी किशोरी देवी स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के अंत में सभी संस्थाओ को सम्मानित किया। हंसराज डागा, सुरजा राम मालिश , प्रकाश भंसाली , बसंत कुमार नौलखा, संदीप नौलखा , श्रीमती ममता रांका अध्यक्ष महिला मंडल गंगाशहर ,श्रीमती शारदा डागा, श्रीमती प्रेम नौलखा , श्रीमती हीरामणि नौलखा, सुश्री प्रज्ञा नौलखा, सम्पत जैन, सुरेंद्र चोपड़ा, गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अणुव्रत गीत गायन की संयोजिका डॉ. नीलम जैन ने संचालन किया व उन्होंने बताया की कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका शपुखराज शर्मा, श्रीमति राज कुमारी मारू, श्रीमती कल्पना शर्मा, गौरी शंकर सोनी थे। जिला स्तरीय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम। तारिक को राज्य स्तर पर नैतिक गीत गायन की प्र्रस्तुती जयपुर में देगी।

garden city bikaner