जयपुर(ओम एक्सप्रेस न्यूज़ )ओमवीर भार्गव/ जयपुर फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन और जवाहर कला केंद्र के सहयोग से विश्व फोटोग्राफी दिवस आयोजित होने वाले तृतीय अंतर्राट्रीय फोटोजर्नलिज्म प्रदर्शनी (दृष्टिकोण) के पोस्टर का विमोचन हुआ। जिसका विमोचन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शासन सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में किया। उन्होंने जयपुर के फोटोजर्नलिस्टों के इस कदम की सराहना की, और हर वर्ष फोटो प्रदर्शनिया लगाने के लिए प्रेरित किया ।
गौरतलब है कि कार्यक्रम का उद्घघाटन मुख्यमंत्री करेगें। पोस्टर विमोचन के दौरान वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट संतोष शर्मा, वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट सुनील शर्मा , वरिष्ठ फोटोजर्नलिस्ट ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, के साथ ओमवीर भार्गव उपस्थित थे।
प्रर्दशनी के संयोजक ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि जयपुर फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन 19 अगस्त 2019 (विश्व फोटोग्राफी दिवस) पर जेकेके के चर्तुदिक कला दीर्घा में सात दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय फोटोजर्नलिज्म एग्जिीविशन आयोजित कर रहा है। जिसमें देश – विदेश के करीब 125 वरिष्ठ फोटो पत्रकारों की 625 छायाचित्र प्राप्त हुए हैं।
तस्वीरों का एक राउण्ड सेलेक् शन हो चुका है। जिसमें करीब 300 तस्वीरों को चुना गया है। सेलेक् शन का दूसरा राउण्ड चल रहा है। तस्वीरों के सेलेक् शन की जिम्मेदारी वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट हिंमाशू व्यास, गिरधारी पालीवाल, संतोष शर्मा व सुनील शर्मा की है। इस प्रदर्शनी में श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात और बांग्लादेश के साथ देश के करीब 15 प्रदेशों के चुनिंदा छायाचित्र प्रदर्शित किए जायेंगे।