बाड़मेर। राजकीय विद्यालय में शैक्षिक नवाचार से जुड़ी गतिविधियों के क्रम में मंगलवार को अभियान ग्रामोदय के तहत् राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में इनसे मिलिए कार्यक्रम में रंगकर्मी व राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक व्याख्याता ओम जोशी ने विद्यालय प्रार्थना सभा सत्र में बच्चों से संवाद किया और बच्चों को जीवन-निर्माण एवं जीवन में शिक्षा के महत्व की जानकारी दी ।
संस्था प्रधान व अभियान ग्रामोदय के प्रेरक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में इनसे मिलिए कार्यक्रम के आगाज में मंगलवार को रंगकर्मी व राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक व्याख्याता ओम जोशी ने बच्चों से संवाद किया और बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करते हुए जीवन में आत्मनिर्भर बनने की बात कही । ओम जोशी ने कहा कि दैनिक कार्यों को हम स्वयं अपने हाथों से करें और परिजों या अन्य लोगों के सहारे पर नही रहे । जोशी ने कहा कि जीवन की सही सुन्दरता प्रकृति के साथ है जो ग्रामीण क्षेत्रों में सुलभ प्राप्त है ।
ऐसे में हमें प्रकृति के करीब रहते हुए जीवन का सच्चा आनन्द लेना है । हमें जीवन में स्वच्छता, सत्यता, ईमानदारी, विनम्रता जैसे सद्गुणों को अपनाना है । जो हमें जीवन जीने में मददगार होंगें । कार्यक्रम में वक्ता ओम जोशी ने बच्चों को विनोबा भावे के विचारों से जुड़ा सर्वोदय सहित्य वितरित किया और बच्चों को सर्वोदय के बारे में समझने का आह्वान किया।
इनसे मिलिए कार्यक्रम में संस्था प्रधान व अभियान ग्रामोदय के प्रेरक मुकेश बोहरा अमन ने वक्ता और अतिथि व्याख्याता ओम जोशी का धन्यवाद किया और कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक नवाचारों से विद्यार्थियों में मानसिक योग्यता का विकास होने के साथ-साथ उनमें आगे बढऩे व नवीन सीखने की भावना उत्पन्न होती है । वहीं सुरेश वड़ेरा ने जोशी का माल्यार्पण कर स्वागत किया । कार्यक्रम में डालूराम सेजू, उषा जैन, दीप्ति चैधरी, मिथिलेश चैधरी सहित 150 से अधिक बालक-बालिकाएं उपस्थित रही ।
विद्यालय में हुआ पौधारोपण, पौधारोपण कर संरक्षण का लिया संकल्प
इनसे मिलिए कार्यक्रम के पश्चात् अतिथि ओम जोश व संस्था प्रधान मुकेश बोहरा अमन की अगुवाई में विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया । इस कड़ी में विद्यालय परिसर में 10 नवीन पौधे लगाएं गए । वहीं बच्चों व विद्यालय स्टाफ ने पौधे को सुरक्षित बड़ा करने का संकल्प लिया । अमन ने बताया कि सांसियों का तला के प्रत्येक घर में दो पौधे लगाने को लेकर शीघ्र ही अभियान चलाया जायेगा और आमजन को पौधारोपण व संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा ।