बीकानेर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र सार्दुल गंज की ओर से आयोजित छ: दिवसीय रक्षाबंधन पर्व के तहत शनिवार को नेत्रहीन व मूक बधिर विद्यालय में विद्यार्थियों के भाल पर कुंमकुंम से तिलक लगाया तथा मुंह मीठा करवाकर कलाई पर रेश्मी धागों से गूंथी आध्यात्मिक संदेश देने वाली राखी बांधी एवं पर्यावरण शुद्धि का महत्व बताते हुए वृक्षारोपण किया गया ।

gyan vidhi PG college

विद्यार्थी राखी को कलाई पर बांधने पर प्रसन्न हुए तथा मन के प्रसन्न भावों से ब्रह्माकुमारी बहनों के प्रति आत्मीय स्नेह के साथ आभार जताया। क्षेत्रीय केन्द्र प्रभारी बी.के. कमल ने बताया इस अवसर पर राजकीय मूक बधिर विद्यालय, सेवा आश्रम आदि स्थानों पर भी रक्षाबंधन पर्व के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे एवं आश्रम में रक्षाबंधन का मुख्य पर्व 15 अगस्त गुरूवार को सुबह सात बजे व शाम छह बजे क्षेत्रीय केन्द्र सार्दुल गंज में आध्यात्मिक रूप से मनाया जाएगा । स्कूल में ब्रह्माकुमारी . मीना, बी.के.रजनी ने रक्षा बंधन पर्व का आध्यात्मिक रहस्य बताया तथा उपस्थित भाई-बहनों को सहज राजयोग का अभ्यास करवाया।

Sawan Bhadwa Utsav - 2019

बी.के.मीना ने शनिवार को नेत्रहीन स्कूल व मरूधर मूक बधिर विद्यालय में रक्षा बंधन पर्व के दौरान दिए अपने संदेश में कहा कि रक्षा बंधन सभी पर्वों में एक अनोखा पर्व ही नहीं बल्कि भारत की संस्कृति और मानवीय मूल्यों को उजागर करने वाला, अनेक आध्यात्मिक रहस्यों को प्रकाशित करने वाला और भाई बहन के वैश्विक रिश्ते की स्मृति दिलाने वाला एक परमात्म-उपहार है बी.के रजनी ने बच्चो को क्रोध मुक्त रहकर प्रेम से व्यवहार करने का संकल्प करवाया । इस अवसर पर बीकाजी फूड प्रोडेक्टस की तरफ से मिठाई,नमकीन व शीतल पेय वितरित किया गया ।

synthesis institute