बीकानेर। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर दिल्ली से विमान द्वारा बीकानेर पहुंचे। सबसे पहले वे संघ प्रचारक दुर्गादास व्यास के घर गए और वहां संघ प्रचारक व्यास के पिता के निधन पर शोक संवेदनाएं जताई। इसके बाद उन्होंने सरकिट हाउस में केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल सहित पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की।
इस दौरान सर्किट हाउस में वे मीडिया से भी रूबरू हुए। मीडिया से उन्होंने कहा कि संसदीय सत्र को चलाना चुनौतीपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि संसद सत्र इस बार काफी महत्वपूर्ण रहा जिसमे कई ऐतिहासिक बिल पारित हुए हैं। खुशी है कि सभी सांसदों का मुझे सहयोग मिला।
संसद में ज्यादातर विधेयक सभी सांसदों के सहयोग और सर्वसम्मति से पारित हुए। संसदीय कार्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि अर्जुनराम मेघवाल ने अपनी भूमिका बेहतर तरीके से निभाई है क्योंकि संसद मे 265 नए सदस्य पहली बार चुनकर आए हैं। उन सांसदों को नियम प्रक्रिया की जानकारी देना सबसे बड़ी चुनौती थी, मगर सभी सांसदों ने जल्द ही संसदीय प्रकिया को समझकर कार्यवाही चलने में सहयोग दिया।
अनुच्छेद-370 पर उन्होंने कहा कि इस विधेयक बिल पर काफी चर्चा हुई, सभी सांसदों ने अपने-अपने विचार रखे। हालांकि यह विधयेक सर्वसम्मति की जगह मत विभाजन से पारित हुआ। बिड़ला ने कहा कि देश के साथ-साथ प्रदेश का विकास हो, इसके लिए वे अडिग हैं। उन्होंने राजस्थान को वीर शहीदों की धरती बताते हुए कहा कि बीकानेर क्षेत्र सीमावर्ती क्षेत्र है जहां तैनात सैनिक हर समय तैयार रहता है।
इस अवसर पर लोकसभा स्पीकर के साथ केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई, खाजूवाला पूर्व विधायक विश्वनाथ मेघवाल, शहर भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, महावीर रांका, सहीराम दुसाद, महापौर नारायण चौपड़ा, अशोक बोबरवाल मधुरिमा सिंह, पुष्पा खडग़ावत सहित पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।वही पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी, गोपाल गहलोत, शशि शर्मा, द्वारका प्रसाद पच्चीसिया, जुगल राठी सहित अनेक लोगों ने बिड़ला से मुलाकात कर से मुलाकात कर उनको शुभकामनाएं दी..