नौकरी व बकाया वेतन दिलाये जाने की मांग को लेकर
नोएडा, पीसीआर चालको को कार्य पर भिजवाने व उनके बकाया वेतन का भुगतान दिलवाने की मांग को लेकर बुधवार 14 अगस्त 2019 को पीसीआर चालको ने सीटू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी श्री बी. एन. सिंह से उनके कैंप कार्यालय सेक्टर 27 नोएडा पर मुलाकात कर ज्ञापन देते हुए अवगत कराया कि नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के व्यय पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभारी नियन्त्रण रखने एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपद पुलिस के सहयोगार्थ पी0सी0आर0 वाहनों को मैसर्स सुरक्षा फोर्स प्रा0 लि0/मैसर्स सिक्योरिटी सैल्यूशन एवं मैनपावर सार्वेसेज के माध्यम से कार्यरत डाईवरों को जनवरी 2019 से वेतन का भुगतान नहीं किया गया।
जब वेतन का भुगतान और श्रम कानूनों के तहत मिलने वाली सुविधाओं की मांग पी0सी0आर0 वाहन चालकों द्वारा की गई तो उन्हें 26 जून 2019 से गैर कानूनी तरीके से कार्य से रोक दिया तब से लगातार पुलिस वाहन चालक आपके व पुलिस कप्तान, उपश्रमआयुक्त कार्यालय का चक्कर काट रहे लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही हो रही प़तिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से शीघ़ कार्रवाई करते हुए पुलिस वाहन चालकों /डाईवरों का माह जनवरी 2019 से बकाया अर्जित वेतन धनराशि का भुगतान कराने व उन्हें क्षतिपूर्ति सहित कार्य पर भिजवाने की मांग करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि 7 माह से वेतन नहीं मिलने से 129 पुलिस वाहन चालकों और उनके परिवार की स्थिति दयनीय हो गयी है तथा उनके सामने भुखमरी के हालात बन गये तथा बच्चों की पढ़ाई छुट रही है और कई माह से मकान का किराया नहीं दे पाने के कारण मकान मालिकों द्वारा घर खाली करने का दबाव झेल रहे है।
इस लिए जल्द से जल्द पुलिस वाहन चालकों की समस्याओं का समाधान कराया जाए। जिलाधिकारी श्री बी0एन0सिंह ने ध्यानपूर्वक समस्याओं सुनकर कहा कि वे जल्द से जल्द प़मुख सचिव व शाशन स्तर पर बातचीत कर समस्या का समाधान कराएंगे।
प़तिनिधि मंडल मे सीटू नेता भरत ड़ेजर, मदन प़साद और पुलिस वाहन चालकों के प्रतिनिधि जीतु कुमार, अवधेश कुमार, नीलेश कुमार, पवन कुमार, सुन्दर, जोगेन्द्र सिंह, मनमोहन सिंह, राजेश कुमार शर्मा, सजय शर्मा, अमन कुमार, ओमपाल भाटी, वेद प्रकाश तिवारी आदि शामिल रहे।