युवा सम्मेलन का नवाचार‘ राजीव गांधी यूथ आईकन अवार्ड‘ तथा छात्रवृति प्रारंभ
OmExpress News / बीकानेर / जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि युवा होने की कोई उम्र नहीं होती। आपका सोचना और आपकी मानसिकता ही आपको युवा और जिंदादिल बनाती है। अगर युवा सोच ले कि उसे सरकारी नौकरी, व्यापार या खेल में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करना है तो उसे कोई रोक नहीं सकता। जरूरत सिर्फ अपने पर विश्वास करने की है। Bikaner News 20 August
अगर आप यह ठान लें कि उसे सफलता हासिल करनी है तो उसी दिन सफलता मिल जाती है। समय लगता है तो केवल वहां तक पहुंचने के प्रोसेस में । ऐसे में युवाओं को चाहिए कि वह अपनी सकारात्मक सोच के साथ अपने पंसददीदा क्षेत्र में प्रवेश करें।
गौतम मंगलवार को रविंद्र रंगमंच पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 75 वीं जयंती पर जिले में नवाचार के रूप में मनाए गए ’राजीव गांधी युवा सम्मेलन व रोजगार मेले’ के आयोजन के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि युवाओं को चाहिए कि वह सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े। इसलिए वे अपनी सोच को पॉजिटिव रखें। पॉजिटिव थिंक से ही आप देश और समाज में अपनी एक पृथक पहचान बना सकेंगे ।
जिला कलक्टर ने कहा कि अपने आप पर भरोसा रखें कि उन्हें जो चाहिए वह अपने प्रयास से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखना चाहिए । पाॅजिटिव सोच व्यक्ति को सफल होने में सहायक सिद्ध होती है। उन्होंने कहा कि जीवन में बहुत से प्रेसर का सामना करना पड़ता है। जो इस प्रेसर को सहन कर लेता है,वहीं लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।
उन्होंने हीरा बनने की प्रक्रिया पर जानकारी दी और कहा कि रासायनिक रूप से कोयला और हीरा दोनों ही समान होते है। मगर हीरा दबाव सहन अधिक कर पाता है,इसलिए वह हीरा बनता है और कोयला कम दबाव सहन कर पाने के कारण ही कोयला बन जाता है। आप जितना प्रेशर सहन कर सकेंगे जीवन में उतने ही सफल हो सकेंगे। Bikaner News 20 August
गौतम ने कहा कि युवा आगे की सोच होती है। युवा का उम्र से कोई लेना देना नहीं। जीवन में सफल होने के लिए ठान लेना चाहिए। अगर पूरे मन से कोई पाने की इच्छा हो तो पूरी दुनिया या कायनात मिल सकती है। आप जो सोचांेगे वो ही मिलेगा। जीवन में अपने ऊपर भरोसा होना चाहिए और अपने लक्ष्य की तरफ चलते रहो। कोई भी परीक्षा दे तो बेसिक क्लियर करे और अपनी योग्यता की शुरुआत प्रभावी व बेहतरीन हो तो किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहेंगे या यूं कहें कि युवा अगर ठान ले तो सर्वश्रेष्ठ स्थान पर पहुंचने से उसे कोई नहीं रोक सकता। जरूरत इस बात की है कि वह सेकंड ऑप्शन ना रखें। उन्होंने उपस्थित युवाओं से उनके कैरियर के बारे में सवाल जबाव भी किए। युवाओं ने बहुत संजीदगी से उत्तर दिए।
बीएसएफ की पहली डिप्टी महिला कमांडेंट तनुश्री पारीक ने छात्र-छात्राओं को कुछ बनने के लिए टिप्स देते हुए कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए उन्हें अवेयरनेस रहना है। जो भी काम करना है एकाग्रता से उसके लिए लक्ष्य निर्धारित करें। जीवन में सकारात्मक रहे और जीवन की राह चुनने के लिए उसी को ही दिमाग में रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमें अपनी असफलता का दोष अन्य को नहीं देना चाहिए। जो चीज आपको पसंद है,वहीं करनी है और अपने पर विश्वास रखकर ही लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला और कहा कि स्व.गांधी ने देश को 21 वीं सदी में ले जाने के लिए कम्प्यूटर शिक्षा को जरूरी बताते हुए उन्हें तकनीकी शिक्षा के जनक बताया।
लोकनृत्य की प्रभावी प्रस्तुति-इस दौरान मानसी सिंह पंवार ने मोहे रंग दो लाल गीत व घुमर नृत्य प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुध कर दिया। Bikaner News 20 August
नवाचार-जिला कलक्टर ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वीं जयन्ती पर राज्य में दो ही स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए है। इनमें जयपुर और बीकानेर में कार्यक्रम हुए हैं। यहंा आयोजित कार्यक्रम में ’राजीव गांधी युवा सम्मेलन व रोजगार मेला का आयोजन तथा मेघावी छात्रों के लिए छात्रवृति प्रारंभ कर नवाचार किया गया है।
सुश्री तनुश्री पारीक का सम्मान-इस अवसर पर जिला कलक्टर ने सहायक कमाण्डेंट, सीमा सुरक्षा बल सुश्री तनुश्री पारीक को ‘राजीव गांधी यूथ आईकन अवार्ड‘ से सम्मानित किया। इसके अलावा ई-गर्वनेंस की सभी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने और सफल क्रियान्वयन में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले 1 प्रोग्रामर,7 सूचना सहायक तथा 2 ई-मित्र क्योस्क संचालकों द्वारा बेहतर कार्य करने पर सम्मानित किया गया।
पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर छात्रवृति-जिला कलक्टर ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर छात्रवृति योजना की घोषणा की और कहा कि नगर विकास न्यास द्वारा प्रतिवर्ष 11 छात्रों को 21 हजार रूपये की नगद छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस योजना में चयन करते समय छात्र-छात्राओं की आर्थिक स्थिति ,उनकी शैक्षणिक योग्यता दोनों को ही शामिल करते हुए छात्रवृत्ति स्वीकृत की जाएगी।
इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर माला पहनाई व दीप प्रज्जवलित किया। इस अवसर पर एडीएम सिटी शैलेन्द्र देवड़ा,नगर विकास न्यास की सचिव सुश्री सुनीता चैधरी,उप निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी सत्येन्द्र सिंह राठौड़ उपस्थित थे। Bikaner News 20 August
रोजगार मेले में 46 प्रार्थियों का हुआ चयन-उप-क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के 5 संस्थानों एवं 4 प्रशिक्षण संस्थानों तथा 07 राजकीय विभागों ने भाग लिया। शिविर में स्वतन्त्र माईक्रो फाईनेन्स, ओलाकेब, भारतीय जीवन बीमा निगम, स्वीगी एवं रिलायंस जियो द्वारा कुल 46 प्रार्थियों का विभिन्न पदों के लिए प्रारम्भिक चयन किया गया। प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा 38 युवाओं का विभिन्न प्रशिक्षणों हेतु चयन किया गया। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने मेला का निरीक्षण करते हुए विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधियों से रोजागर के बारे में जानकारी ली।
राजीव गांधी अक्षय ऊर्जा दिवस हुए कार्यक्रम
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 75 वीं जयन्ती के अवसर पर शहर में राजीव गांधी अक्षय ऊर्जा दिवस मनाया गया। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कलेक्ट्रेट परिसर से अक्षय ऊर्जा पर आयोजित रैली को हरीझण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली पब्लिक पार्क,मैजर पूर्ण सिंह सर्किल होते हुए पंचशती सर्किल पर राजीव गांधी स्टेच्यू पर समाप्त हुई।
रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने हाथ में अक्षय ऊर्जा के उत्पादन,ऊर्जा संरक्षण आदि के संदेश की तख्तियां लिए राजीव गांधी की प्रतिमा स्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भारत माता के जयकारे लगाए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी तथा एडीएम सिटी शैलेन्द्र देवड़ा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संदेश दिया। अक्षय ऊर्जा के संभाग के परियोजना अधिकारी गोपेश शर्मा ने अक्षय ऊर्जा योजना की जानकारी दी।
निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता- अक्षय ऊर्जा दिवस पर राजकीय डंूगर काॅलेज के प्रतापसभागार में निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के नोडल आॅफिसर सहायक निदेशक, काॅलेज शिक्षा डाॅ. राकेश हर्ष ने बताया कि प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ प्राचार्य डाॅ. सतीश कौशिक ने दीप प्रज्जवलन कर किया। Bikaner News 20 August
प्रतियागिताओं में जिले के प्रमुख महाविद्यालयों के लगभग 70 से भी अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। अक्षय ऊर्जा परियोजना निदेशक गोपेश शर्मा ने बताया कि प्रतियागिताओं में प्रथम स्थान पाने वाले को 3000, द्वितीय स्थान को 2000, तृतीय स्थान को 1000 रूपये तथा इसके अतिरिक्त 500 रूपये के पांच सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किये।
कार्यक्रम के संयोजक एवं महाविद्यालय के वरिष्ठ संह आचार्य डाॅ.शिशिर शर्मा ने बताया कि इन चित्रकला प्रतियोगिता में ं डाॅ. इन्द्र सिंह, डाॅ. नरेन्द्र कुमार तथा डाॅ.प्रताप सिंह रहे जबकि निबंध प्रतियोगिता में डाॅ. सोनू शिवा, डाॅ. मीनाक्षी चैधरी तथा डाॅ. बबीता जैन ने निर्णायक की भूमिका निभाई। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रियांशु जोशी द्वितीय स्थान पर चेतन ओझा तृतीय स्थान पर बाबूलाल झोरड़ रहे तथा चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दिनेश कुमार द्वितीय स्थान पर रीतुपाल मेघ एवं तृतीय स्थान पर निखिल सारस्वत रहे।
कार्यक्रम के समापन पर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने विजेताओं को नकद राशि के रूप में पुरस्कृत किया। गौतम ने कहा कि अक्षय उर्जा भविष्य के लिये ऊर्जा का एक महत्वपूर्ण स्रोत है तथा युवा वर्ग के द्वारा इसके सकारात्मक सदुपयोग का प्रयास करना चाहिये तथा अपनी ऊर्जा का उपयोग भविष्य निर्माण के लिये अत्यावश्यक है।
उन्होंने ने विद्यार्थियों की चित्रकला प्रतियोगिता का भी अवलोकन करते हुए उनका उत्सावर्धन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने ने वृक्षारोपण के द्वारा भी पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया। इस अवसर पर डूंगर काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सतीश कौशिक ने महाविद्यालय में सौर ऊर्जा संयत्र स्थापित करने हेतु गोपेश शर्मा को जिला कलक्टर की उपस्थिति में प्रस्ताव सौंपा जिस पर शर्मा ने शीघ्र ही कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।
जिला यातायात समिति की बैठक 29 अगस्त को
जिला यातायात समिति की बैठक 29 अगस्त को कलेक्ट्रट सभागार में प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक ने बताया कि इससे पूर्व बैठक बुधवार को आयोजित होनी थी जिसे स्थगित किया गया है। Bikaner News 20 August
अंत्येष्टि अनुदान योजना के लिए पात्र संस्थाओं से आवेदन मांगे
लावारिस व निराश्रित व्यक्तियों की मृत्यु के बाद अंत्येष्टि सहायता के लिए अंत्येष्टि अनुदान योजना के तहत पात्र संस्थाओं से आवेदन मांगे गए हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार ने बताया कि राज्य के क्षेत्राधिकार में किसी भी उम्र, जाति, वर्ग के लावारिस या निराश्रित की साधारण अथवा दुर्घटना में मृत्यु की स्थिति में अंत्येष्टि क्रिया करने वाली संस्था को सहायता दी जाएगी। अंत्येष्टि क्रिया के लिए 5 हजार रूपए का भुगतान किया जाएगा।
इस सम्बंध में काम करने वाली तथा इच्छुक संस्थाएं 23 अगस्त तक अपने प्रस्ताव भिजवा सकती है। इन संस्थाओं का चयन जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा। विस्तृत जानकारी व आवेदन पत्र सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं।
अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित
27 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए एम एस काॅलेज की अंतिम मतदाता सूची का मंगलवार को प्रकाशन कर दिया गया। Bikaner News 20 August
प्राचार्य डाॅ उमाकांत ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची में 4020 मतदाता है। उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाॅ रंजन सक्सेना ने बताया कि उम्मीदवारी के लिए 22 अगस्त को प्रातः 10 से 3 बजे तक नामांकन कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त को 5 बजे तक की जाएगी। वैध नामांन सूची का प्रकाशन 23 अगस्त को किया जाएगा। उम्मीदवार अपना नाम 23 अगस्त को ही प्रातः 11 से 2 बजे तक वापस ले सकेंगे।
कृषि अनुसंधान केन्द्र में लगाए पौधे, कुलपति प्रो. शर्मा ने की शुरूआत
बीछवाल स्थित कृषि अनुसंधान केन्द्र में मंगलवार को पौधरोपण किया गया। इसके लिए खुली जेल के कैदियों द्वारा उबड़-खाबड़ जमीन को समतल किया गया। गड्ढे खोदे गए तथा भविष्य में इनकी देखभाल का संकल्प लिया गया।
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने अभियान की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण बेहद जरूरी है। इस दिशा में आज किया जा रहा प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए लाभदायक रहेगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में सतत पौधरोपण किया जा रहा है। वहीं नर्सरी द्वारा विक्रय के लिए सवा लाख पौधे तैयार किए गए। इस दौरान केन्द्रीय जेल अधीक्षक परमजीत सिंह सिद्धू, कुलसचिव प्रो. राजेश शर्मा, निदेशक अनुसंधान प्रो. एस.एल. गोदारा ने भी पौधरोपण किया।
केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. पी. एस. शेखावत ने बताया कि पहले दौर में 150 पौधे लगाए गए हैं। इनमें शहतूत, करंज और सेंजना के पौधे सर्वाधिक हैं। देखभाल की दृष्टि से इन्हें खुली जेल के 40 कैदियों को आवंटित किया जाएगा। इस दौरान डाॅ. चित्रा हैनरी, डाॅ. राजेन्द्र सिंह, डाॅ. एस आर यादव, डाॅ. ए के सिंह, डाॅ. ए एस गोदारा, डाॅ. नरेन्द्र सिंह, डाॅ. एस पी सिंह सहित अन्य कृषि वैज्ञानिक मौजूद रहे।
जल शक्ति अभियान: गोविंदसर में कृषक संगोष्ठी आयोजित
जल शक्ति अभियान के तहत मंगलवार को कृषि विज्ञान केन्द्र, बीकानेर द्वारा कोलायत के गोविंदसर गांव में कृषक संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें लगभग सौ किसानों ने भाग लिया। कृषि विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. दुर्गासिंह ने जल बचत, संरक्षण एवं इसकी उपयोगिता के बारे में बताया।
उद्यान वैज्ञानिक डाॅ. सुशील कुमार ने इस क्षेत्र में लगाने वाले फलदार पौधों एवं सब्जियों के बारे में बताया। कीट विज्ञान विशेषज्ञ डाॅ. बी. एस. मिठारवाल ने खरीफ फसलों पर लगने वालों कीटों एवं बीमारियों की जानकारी दी तथा इनके प्रबंधन के बारे में बताया। इस दौरान शंभूसिंह राठौड़, कैलाश कुमार शर्मा ने भी जल बचत के बारे में बताया। इसके बाद पौधारोपण भी किया गया।
डाॅ.करणीसिंह स्टेडियम की दशा सुधारी जाएगी- गौतम
डाॅ.करणीसिंह स्टेडियम के मुख्य प्रांगण का बेहतर रख-रखाव किया जाएगा, साथ ही परिसर में स्थित अन्य खेल मैदानों की दशा भी सुधारी जाएगी। सेना भर्ती के लिए जो युवक वहाँ अभ्यास कर रहे हैं, उन्हें सभी सुविधाएं मिलें तथा रात के समय भी खिलाड़ी अभ्यास कर सकें, इसके लिए शीघ्र ही हाईमास्ट लाईट लगाई जाएगी।
यह बात जिला कलक्टर व न्यास अध्यक्ष कुमारपाल गौतम ने मंगलवार को देर शाम डाॅ.करणीसिंह स्टेडियम का जायजा लेने के बाद कही। उन्होंने बताया कि डाॅ.करणीसिंह स्टेडियम का जो मुख्य प्रांगण है, वहाँ दूब लगाई जाएगी तथा स्टेडियम के मुख्य स्थानों पर हाईमास्ट लगाई जाएगी, जिससे कि खिलाड़ी देर शाम तक प्रैक्टिस कर सकें।
उन्होंने बताया कि स्टेडियम में आने वाले खिलाड़ियों को पीने का पानी उपलब्ध हो, इसके लिए एक प्याऊ की स्थापना भी शीघ्र की जाएगी। उन्होंने खेल अधिकारी को निर्देश दिए कि 400 मीटर के ट्रैक का रख-रखाव और बेहतर किया जाए। ट्रैक के बीच जो छोटे-छोटे खड्डे हैं, उन्हें भरकर समतल किया जाए, जिससे कि सेना भर्ती के लिए अभ्यास कर रहे प्रतियोगियों की किसी तरह की परेशानी न हो। Bikaner News 20 August
उन्होंने बताया कि स्टेडियम के बीच में डिश फैंकने के लिए जो स्थान बना हुआ है, वह भी अप टू मार्क नहीं है। इसे अगले तीन दिनों में ठीक किया जाए और मानक के अनुसार इसका निर्माण करवाया जाए। उन्होंने स्टेडियम परिसर में स्थित बास्केटबाॅल, वाॅलीबाॅल के ग्राऊण्ड की दशा सुधारने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सभी खेल मैदान देखने के बाद जिला कलक्टर ने कहा कि इतने भव्य स्थान में बने इन सभी मैदानों की बेहतर सार-संभाल के लिए जिम्मेदार अधिकारियों से प्रतिमाह जानकारी ली जाएगी।
साइकिल वैलोड्राम निर्माण पर होगी बैठक
जिला कलक्टर ने डाॅ. करणीसिंह स्टेडियम परिसर में ही बने टेबल टेनिस और बैडमिंटन खेल मैदान को भी देखा तथा आवश्यक सुविधाओं आदि के बारे मे जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि साइकिल वैलोड्राम की जो वर्तमान स्थिति है, इसमें पुनः साइकिलिस्ट साइकिल चला सके, इसके लिए इसकी मरम्मत की जाए अथवा डिस्मेंटल करके नया बनाया जाए, इस पर विचार-विमर्श करने के लिए एक बैठक अगले सप्ताह खेल अधिकारियों और साइकिलिंग से जुड़े व्यक्तियों के साथ बैठक कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
अगल सर्वसम्मति बनती है, तो डीएमएफटी के माध्यम से अन्र्तराष्ट्रीय मानक का एक नया साइकिल वैलोड्राम बनाया जाएगा। स्थान के चयन के लिए सभी से बातचीत की जाएगी। गौतम ने बताया कि डाॅ. करणीसिंह स्टेडियम की दशा सुधारने के लिए विभिन्न संस्थाओं के सीएसआर फण्ड का उपयोग करने के लिए भी एक बैठक पृथक से की जाएगी।