बाड़मेर। जैन धर्म के पर्वाधिराज पर्व पर्युषण का अनूठे महोत्सव का आगाज सोमवार 29 अगस्त से होगा । जैनल धर्म के पर्युषण पर्व के इन दिनों में तप, तपसया, त्याग व साधना-आराधना की सरिता बहेगी । जैन युवा संगठन के अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि पर्वाधिराज पर्व पर्युषण के आगमन को लेकर जहां जैन धर्मावलम्बियों में खुशी का माहौल है, वहीं जैन धर्म के जिनालयों व उपाश्रयों की चिताकर्षक सजावट व रोशनी को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही है ।
वहीं 26 अगस्त से प्रारम्भ होने वाले पर्वाधिराज पर्व पर्युषण के दौरान साधु-साध्वी गुरू-भगवन्तों की पावन व मंगलमय निश्रा में साधना भवन, आराधना भवन व तेरापंथ भवन में कई धार्मिक व सांसकृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा । वही इन दिनों में जिनालयों में विशेष पूजा-अर्चना व परमात्मा की आंगी रचना के साथ-साथ कई सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक गतिविधियों व प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
उपाश्रयों में इन दिनों में भगवान महावीर की वाणी को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर प्रात:कालीन विशेष प्रवचनों का आयोजन होगा । और साधु-साध्वी भगवन्तों की निश्रा ध्यान-धर्म और साधना की त्रिवेणी प्रवाहित होगी । इन दिनों में उपवास, पोषध, त्याग, प्रतिक्रमण, सामायिक सहित कई क्रियाओं व प्रक्रियाओं का आयोजन होगा ।