बीकानेर। सेठ तोलाराम सुराणा की आठवीं पुण्यतिथि पर गंगाशहर – सुजानदेसर की गोचर भूमि में तोलाराम सुराणा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रविवार को मीराबाई धोरे के पास पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने भामाशाह की ओर से समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

उन्होंने स्वच्छता ,पौधरोपण, रक्तदान जैसे कार्यों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भामाशाहो से आगे आने की अपील की। महापौर नारायण चोपड़ा ने निगम की ओर से बीछवाल में वन विभाग के सहयोग से लगाए पौधों की जानकारी दी । उन्होंने नगर निगम की ओर से किए जा रहे कामों के बारे में विस्तार से बताया।

भारतीय जनता पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य ने ट्रस्ट की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों में किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की सेठ तोलाराम सुराणा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहन सुराणा ने ट्रस्ट के माध्यम से शिक्षा ,स्वास्थ्य, पर्यावरण आदि के क्षेत्र में किए जा रहे कामों की जानकारी दी। मोहन सुराणा ने बताया कि प्रधानमंत्री की ओर से एक व्यक्ति एक वृक्ष योजना के तहत यहां गोचर भूमि में ट्रस्ट की ओर से 151 पौधे लगाए जा रहे है।

ट्रस्ट 5 वर्षों तक इन पौधों की सार संभाल की पूरी जिम्मेदारी लेगा। श्री कृष्ण वह समर्थन समिति गंगाशहर के अध्यक्ष बंसीलाल तवर ने बताया कि गोचर भूमि की सुरक्षा और संरक्षण के लिए सब को आगे आने की जरूरत है। उन्होंने महापौर से यहां आरयूआईडीपी के माध्यम से पेड़ लगाने की मांग उठाई। कांग्रेसी नेता शशि शर्मा एवं व्यवसायी कन्हैयालाल बोथरा नेट्रस्ट की ओर से किए जा रहे कार्यों पर संतोष जताया । उन्होंने लोगों से ऐसे कामों में भरपूर सहयोग करने की अपील की।

 

इस अवसर पर विधायक सुमित गोदारा, डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, महापौर नारायण चोपड़ा, मोहन सुराणा सुशील सुराणा किरण चंद सुराणा आदि ने गोचर भूमि में पौधे रोपे’। इस अवसर पर जयचंद लाल डागा बसंत नौलखा, मूलचंद सामसुखा ,वरिष्ठ पत्रकार लूणकरण छाजेड, सत्यनारायण राठी, अशोक चांडक, कमल गहलोत, रिद्ध करण सेठिया, गुमान सिंह राजपुरोहित,ताराचंद सारस्वत, विजय कुमार कोचर, किशन चौधरी, नरसिंह मीमानी ,विजय कुमार कोचर,शांतिलाल रांका,पुखराज झाबक आदि ने सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई ।

कार्यक्रम के शुरु में सभी ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली और तोलाराम सुराणा के छायाचित्र पुष्पांजलि अर्पित की और सभी ने 2 मिनट का मौन रखा। श्री कृष्ण गौ संवर्धन समिति गंगा शहर की ओर से गोचर भूमि के विकास में सहयोग करने वाले लोगों को गोचर मित्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र हर्ष ने किया ।

thar star enterprises new