बीकानेर। करुणा इंटरनेशनल संस्था, बीकानेर केंद्र का विशेष सेमीनार, स्नेह मिलन और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन गंगाशहर स्थित टी एम ऑडिटोरियम में किया गया। संस्था के सचिव गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि इस अवसर पर जोधपुर करुणा केंद्र के प्रभारी भूपेश चारण ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि करुणा इंटरनेशनल पिछले 24 वर्षों से पूरे देश में विभिन्न प्रकार के आयामों के माध्यम से बच्चों को संस्कारित करने का बेजोड़ कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि बीकानेर केंद्र देश के सबसे श्रेष्ठ केंद्र में माना जाता है। इस मौके पर संस्था के डायरेक्टर जतनलाल दूगड ने पिछले 19 सालों के दौरान बीकानेर केंद्र की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अभी 15 अगस्त को ही नगर निगम, बीकानेर द्वारा संस्था सम्मानित किया है।

garden city bikaner

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष बाबूलाल मोहता ने अपने उद्बोधन में वर्तमान सांस्कृतिक प्रदूषण से उबरने की मुखालफत करते हुए कहा कि करुणा इंटरनेशनल संस्था भारतीय संस्कृति की अक्षुण्णता के लिए निरंतर प्रयास कर रही है और ये प्रयास अनवरत जारी रहेंगे। एज्यूकेशनल ऑफीसर घनश्याम साध ने करुणा क्लब की उपादेयता व वर्तमान परिप्रेक्ष्य में करुणा क्लब की आवश्यकता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। संस्था के उपाध्यक्ष राजेश रंगा ने मानवीय शिक्षा, शिक्षक प्रशिक्षण शिविर व विद्यार्थी प्रशिक्षण शिविर के संबंध में जानकारी दी।

संस्था के सचिव गिरिराज खैरीवाल ने रिपोर्टिंग एवं फाईलिंग की जानकारी विस्तार से दी। खैरीवाल ने संस्था के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर प्रेरक प्रसंग प्रतियोगिता तथा 10 अक्टूबर को सामूहिक गायन प्रतियोगिता तथा करुणामयी चरित्रानुकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 2 से 9 अक्टूबर तक करुणा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। संस्था के महाविद्यालय प्रभारी डॉ चंद्रशेखर श्रीमाली ने महाविद्यालयों से संबंधित आयामों पर प्रकाश डाला। नागौर से इस कार्यक्रम में पधारे दयानंद शर्मा ने करुणा गतिविधियों से प्रभावित होकर नागौर में भी करुणा इंटरनेशनल संस्था की स्थापना करने की अपील की।
इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन के जिला परियोजना समन्वयक पवन पंचारिया ने स्वच्छता अभियान के संबंध में जानकारी दी। ताराचंद बोथरा ने करुणा कथा प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर संस्था की बीकानेर कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया। जोधपुर केंद्र के प्रभारी भूपेश चारण ने उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों को करुणा संकल्प दिलाया। इस अवसर पर संस्था की ऑनलाईन सदस्यता पंजीकरण कराने वाली 64 शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में नालंदा पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स ने करुणा प्रार्थना, करुणा गीत और स्वागत प्रस्तुत किए।


कार्यक्रम के अंत में करुणा इंटरनेशनल संस्था के बीकानेर केंद्र के संस्थापक अध्यक्ष इंद्रचंद दूगड की सहधर्मिणी स्व.
संपत देवी, संस्था के प्रथम महामंत्री स्व. सतीश पोपली, संस्था के चैन्नई केंद्र के पदाधिकारीगण साहित्यकार स्व. चित्रभानू एवं सुरेंद्र मेहता, बीकानेर के वरिष्ठ नाट्यकर्मी स्व. आनंद वी आचार्य के देहावसान हो जाने पर सभी दिव्य आत्माओं की चिर शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

संस्था की उपमंत्री डॉ मुदिता पोपली ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। संस्था की श्री डूंगरगढ प्रभारी कविता गौड़, पांचू प्रभारी घनश्याम स्वामी, वेटरनरी यूनिवर्सिटी के डीन डॉ त्रिभुवन शर्मा, भारत विकास परिषद के मुनिंद्र प्रकाश अग्निहोत्री,  उमाचरण सुरोलिया, पी सी तातेड़, शांतिलाल बोथरा, बजरंग लाल सारडा, टी के जैन, डॉ शशि वर्मा, डॉ रितेश व्यास, डॉ अशोक व्यास, डॉ राजशेखर व्यास, डॉ धनपत जैन, डॉ मनोज जैन, खींयाराम सैन, राजेन्द्र पालीवाल, चानी, भंगूताराम कुमावत, खारी, हुक्मचंद, खारी, दिनेश कुमार भार्गव, मिठडिया, सौरभ बजाज, योगेश सांखला, प्रभुदयाल गहलोत, शिव कुमार शर्मा, राण सिंह राजपुरोहित, सुंदर लाल रामावत, रमेश बालेचा, डॉ मो. फारूक, केवल चंद भूरा, हरिनारायण आचार्य, मुकेश पांडेय, सवाई सिंह राजपुरोहित, चंपालाल प्रजापत, रमेश कुमार मोदी, खुशबु बजाज, राकेश जोशी, रविशंकर स्वामी, राजेन्द्र सिंह, रामदेव गौर, रमेश सैनी, विनोद भाटी, मिलन गहलोत, संगीता टाक, शिवचरण जोशी, लक्ष्मी गुप्ता, सुधीर लूणावत सहित अनेक शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे।

thar star enterprises new