बीकानेर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने सोमवार को आदेश जारी स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में कार्यरत सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य को सहायक निदेशक के पद पर पदौन्नत किया है। आचार्य का वर्ष 2009 में जनसंपर्क सेवाओं में चयन हुआ।
इसके बाद उन्होंने श्रीगंगानगर, नागौर और बीकानेर में सहायक जनसंपर्क अधिकारी एवं वर्ष 2016 से बीकानेर जनसंपर्क अधिकारी के रूप में सेवाएं दीं। आचार्य की साहित्य में रूचि है।
अब तक उनकी हिंदी और राजस्थानी साहित्य की तीन पुस्तकेंं प्रकाशित हो चुकी हैं। इनमें राजस्थानी काव्य संग्रह ‘करमां री खेती” राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर तथा हिन्दी काव्य संग्रह ‘क्यों रचूं कविताÓ राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर से सहयोग से प्रकाशित हुई हैं।
वहीं राजस्थानी बाल काव्य संग्रह ‘पेटूराम रो पेट’ भी छपकर तैयार है। गत दो लोकसभा और विधानसभा चुनावों में मतदाता जागरुकता गतिविधियों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए उन्हें जिला एवं राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है। आचार्य आगामी आदेश तक स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में सहायक निदेशक के पद पर कार्य करेंगे।