जयपुर (ओम दैया ) भादवा सुदी बीज 1 सितंबर से बाबा रामदेव जी के गुरु बालीनाथ जी की तपोभूमि पर मसूरिया जोधपुर में प्रात: काल 4:00 बजकर 25 मिनट पर 64 मंत्रों के बीच अभिषेक के साथ मंदिर पुजारी अनिल सोलंकी की अगुवाई में महाआरती की जाएगी। समस्त पीपा क्षत्रिय न्याति ट्रस्ट अध्यक्ष नरेंद्र चौहान ने बताया 30 अगस्त को जोधपुर जिला कलेक्टर शाम को 7:00 बजे विधिवत मेले का शुभारम्भ करेंगे। 31अगस्त को दोपहर 3 बजे पूजा -अर्चना के बाद ध्वजारोहण होगा।

बता दे पैदल यात्रियों का जत्था बालीनाथ जी के दर्शन के बाद रामदेवरा की और प्रस्थान करता है। मंदिर को विभिन्न प्रकार की रंग बीरंगी रोशनी से सजाया गया है। जोधपुर में जगह बाबा के जागरण और सेवादारों द्वारा सेवाओं के शिवर लगाए गए है।

मेडिकल जांच की व्यवस्था की गईं है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, ऊर्जा मंत्री डॉ बी.डी कल्ला, राजेंद्र सोलंकी, वैभव गहलोत, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, विधायक सूर्यकांता व्यास, मनीषा पवार सहित गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है।

garden city bikaner

मंदिर प्रांगण और उसके बाहर अनेक प्रकार की खिलौने, मिठाइयां, सौंदर्य प्रसाधन की दुकानें लगी हुई है। जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इन्तजाम किए है। ट्रस्ट के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता रात दिन एक कर तैयारियों में जुटे हुवे है। भारत स्काउट गाइड के अधिकारी और छात्र भी श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हुए हैं।

पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार ने भी मेला स्थल का जायजा लिया है। गौरतलब रहे यह मेला रामदेवरा के साथ-साथ लगातार 10 दिन तक चलता है। मेले में गुजरात, महाराष्ट्र, आदि राज्यों से सेवादार व बाबा के भक्त राजस्थान में भरने वाले मेले में अपने इष्ट मित्रों परिजनों के साथ दर्शन लाभ लेते हैं। मनोकामना पूर्ण होने पर भक्त जनो का संघ और सेवाओं का दायरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।