सिरसा। जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण नेहरा के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर रविन्दर कुमार की टीम ने साहब द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर लाल डूडी की हत्या की फिराक में घूम रहे अजीत बड़बर गिरोह के 2 कुख्यात शूटरों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान श्यामसुन्दर उर्फ जाम्बा पुत्र राजाराम बिशनोई निवासी सावतसर जिला बीकानेर राजस्थान व देवेन्द्र उर्फ बेड़ा उर्फ देव पुत्र जैनपाल वासी अटेला कलां जिला चरखी दादरी के रूप में हुई है।

सीआईए टीम ने आरोपियों के कब्जे से 2 लोडेड पिस्तौल व 8 कारतूस भी बरामद कर लिए हैं । पकड़े गए दोनों आरोपी हत्या व हत्या के प्रयास के मुकदमों में फतेहाबाद व झुंझनु से फरार चल रहे है । हरियाणा व राजस्थान पुलिस दोनों बदमाशों के काफी समय से पीछे लगी हुई थी । सीआईए सिरसा इंचार्ज इंस्पेक्टर रविन्दर कुमार की एक पुलिस टीम ्रह्यद्ब अवतार सिंह के नेतृत्व में गस्त के दौरान पोहड़का बस अड्डा के नजदीक मौजूद थी कि टीम को खुफिया सूचना मिली कि मीठी सुरेरा मोड़ पर पल्सर बाइक सवार दो लड़के हथियारों से लैस खड़े है जो किसी राहगीर को लूटने की फिराक में है अगर फौरी रेड की जावे तो हथियारों सहित काबू आ सकते है।

सीआईए टीम ने सरकारी गाड़ी की बत्ती उतार दी और अपनी वर्दी साफे से छिपा ली सीआईए की गाड़ी जैसे ही मीठी सुरेरा मोड़ पर पहुंची तो बदमाशों ने उसे आम गाड़ी समझते हुए घेर लिया और लूटपाट की कोशिश करने लगे लेकिन जैसे ही बदमाशों को आभास हुआ कि पुलिस की गाड़ी घेर ली है तो दोनों मीठी सुरेरा की तरफ भागने लगे लेकिन सीआईए टीम ने बहादुरी का परिचय देते हुए दोनों आरोपियों को कुछ दूरी पर खेतों में हथियारों सहित काबू कर लिया । आरोपीयों के कब्जे से एक पल्सर मोटरसाइकिल, एक लोडेड पिस्तौल 315 बोर, एक लोडेड पिस्टल 32 बोर, 8 कारतूस व एक बैटरी बरामद की है ।

पकड़े गए आरोपीयों की पूछताछ से बड़ा खुलासा हुआ है आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर लाल डूडी की हत्या करनी थी जिसके लिए मधुबनी बिहार से 8 असले खरीदने थे लेकिन पैसों की कमी थी इसलिए लूट के इरादे से मीठी सुरेरा मोड़ पर खड़े थे लेकिन पुलिस द्वारा पकड़े गए । आरोपियान से गहनता से पूछताछ की जा रही है जिनसे और भी बारदातो का खुलासा हो सकता है । आरोपियों को पेश अदालत करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा ।

 

पूछताछ पर आरोपियों ने निम्न वारदातों का खुलासा किया है जिसमें आरोपी फरार चल रहे हैं – 2 जून 2019 को आरोपी श्याम सुंदर ने अपने साथियों उमेश गांधी वासी बनवास, गुरभेज वासी बुडाभाना, खान वासी टोंक के साथ मिलकर संदीप सैनी उर्फ बचिया वासी बनवास की उसके घर मे घुसकर गोलियां मारकर हत्या कर दी थी । जिसमे आरोपी फरार चल रहा है । 7 जुलाई 2019 को आरोपी श्यामसुंदर ने अपने साथियों देवेन्द्र उर्फ देव व रजनीश के साथ मिलकर कौर सिंह वासी सिरडान की गाड़ी पर जान से मारने की नीयत से गोलियां मारी थी । जिसमें दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं ।

Pratap & Pratap Bhadwa T-Shirt