बीकानेर नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का प्रवेशोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था सचिव ज्ञानप्रकाश बिश्नोई द्वारा की गयी। सर्व प्रथम छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। संस्था सचिव ने नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों को जीवन को सफल बनाने संबंधित ज्ञानवर्धक बातें बताईं।

प्राचार्य डॉ. बी.एल. बिश्नोई ने नये विद्यार्थियों को स्वागत करते हुये महाविद्यालय का अनुशासन व नियम परम्परा का निर्वहन करने हेतु अभिप्रेरित किया। उन्होने कहा कि वरिष्ठ छात्रों का दायित्व अब और भी बढ़ गया है और उन्हे नये छात्र छात्राओं के सम्मुख एक आदर्श स्थापित करना होगा। उन्होने महाविद्यालय में संचालित हो रहे एनएनएस कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, लिगल एड क्लीनिक की जानकारी दी।

michhami dukkadam mahaveer ranka
इस अवसर पर व्याख्याता डॉ. एम. एल. जोईया, डॉ. इकबाल अहमद उस्ता, डॉ. योगेश पुरोहित, डॉ. दुर्गा चौधरी, राकेश कुमार एवं पुस्तकालयाध्यक्ष रतन लाल आदि ने भी नवप्रवशार्थियों का स्वागत किया।

इस कार्यक्रम में छात्रों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिसमें पॉपर्कोन की माला बनाने में सीमा बिश्नोई प्रथम, बॉल थ्रो में राहूल चांवरिया प्रथम, म्यूजिकल चेयर में राकेश सारस्वत प्रथम रहे।

gyan vidhi PG college
इस अवसर पर महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्षा सुरभि बिश्नोई, उपाध्यक्ष श्री उमाशंकर पारीक, महासचिव श्री सुभाष ओझा, संयुक्त सचिव सुश्री पूजा पंवार तथा छात्र बेअन्त सिन्धु, राघव पंचारिया, राहुल चांवरिया, राकेश सारस्वत, विक्रम सिंह, विश्वराज, शिव मंगल, हेमन्द यादव, महेश कुमार व छात्रा सीमा बिश्नोई, कोमालिका कच्छावा, मनीषा आर्य व सन्तोष बिश्नोई, प्रेम स्वामी, उर्मिला कांवरिया आदि उपस्थित थे।