लाडनूं। (ललित मरोटी)साहित्यकार डॉ वीरेन्द्र भाटी मंगल की पुस्तक भारत में महिला एवं मानवाधिकार का विमोचन 11 सितम्बर को प्रात: 10.00 बजे कवि कन्हैयालाल सेठिया की हवेली सुजानगढ में आयोजित साहित्यकार सम्मेलन में होगा। देश के विख्यात कवि कन्हैयालाल सेठिया जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर साहित्य अकादमी, नई दिल्ली एवं मरूदेश संस्थान, सुजानगढ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस दो दिवसीय राष्ट्रीय साहित्यकार सम्मेलन में देश भर से साहित्यकार, लेखक भाग लेगें।

Bikaner News 8 September

पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रख्यात साहित्यकार, दूरदर्शन के पूर्व निदेशक नंद भारद्वाज, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के अध्यक्ष अर्जूनदेव चारण, अतिथि साहित्य अकादमी के डॉ मधु आचार्य ÓआशावादीÓ, साहित्य अकादमी नई दिल्ली के सचिव के. श्रीनिवासन, महाकवि कन्हैयालाल सेठिया फाउण्डेशन कोलकाता के जयप्रकाश सेठिया आदि द्वारा किया जायेगा।

पुस्तक भारत में महिला एवं मानवाधिकार में डॉ भाटी ने भारतीय महिलाओं की सदियों पहले की स्थिति से लेकर वर्तमान तक का वर्णन किया है, वहीं महिलाओं के मानवाधिकारों को भी रेखांकित किया गया है। 202 पृष्ठ की इस पुस्तक का प्रकाशन महावीर पथ पब्लिकेशन, लाडनूं द्वारा किया गया है। पुस्तक का संपादन प्राच्यविद्या एवं जैन संस्कृति संरक्षण संस्थान की निदेशक डॉ मनीषा जैन द्वारा किया गया है। आवरण पृष्ठ चित्रकार पंकजा तूनवाल ने तैयार किया है।

Dahiya Dental Clinic

ज्ञात रहे डॉ वीरेन्द्र भाटी मंगल की अब तक नौ पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। हाल ही में उनकी पुस्तक घरेलू हिंसा को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, भारत सरकार द्वारा महात्मा गाधी हिन्दी द्विवार्षिक हिन्दी पुस्तक लेखन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ललित मरोटी के अनुसार सम्मेलन में हाकम अली नागरा, अम्बिकादत्त, जगदीशगिरी, डॉ मदन सैनी, आईदानसिंह भाटी, राजेन्द्र बारहट, डॉ घनश्यामनाथ कच्छावा, प्रो भंवरसिंह सामौर सहित देश भर से प्रख्यात लेखक, साहित्यकार भाग लेगें।

thar star enterprises new