बीकानेर /रविवार को अंतराष्ट्रीय बेटिया दिवस पर बीकानेर पँचायत समिति की प्रदान श्रीमती राधा देवी सियाग ने ग्राम पंचायतो में जाकर ऐसे घरों की लिस्ट बनवाई जहाँ बच्चियां पढ़ने के लिए तैयार है घर वाले जाने नही देते तो सियाग ने ऐसी सूची तैयार पूरी बीकानेर पँचायत समिति की प्रत्येक ग्राम पँचायत वार्ड अनुसार लिस्ट बनाने के लिए ग्राम पंचायत के कार्मिकों को कहा उधर सियाग ने एक घर मे 9 साल की बच्ची को पूछा स्कूल जाती हो बोला नही घर वालो को सियाग ने कहा क्यो नंही जाती तो पता चला घर वाले ही नही भेजते ऐसे में श्रीमतिराधा देवी सियाग ने कहा बीकानेर ब्लॉक की समस्त स्कूल बाहरवी तक है कम

से कम गांवों में 12 वी तक जो स्कूल है।

वहा बारवी तक तो पढ़ाओ और ग्रामीणों को कहा जो बेटियों की शादी18 साल से पहले कर देते है अगर इस बार कोई ऐसी शादी हॉगी तो गांव का कोई व्यक्ति शादी नही जाएगा लड़के की उम्र भी अगर21 से कम हो तो उसके लिए भी ये ही नियम लागू होंगे चाहे वो सरपंच उप सरपंच वार्ड पंच का भी बेटा या बेटी क्यो ना हो जद 21 इसी के साथ प्रधान राधा देवी सियाग ने कहा की अगर आप अपने बच्चो की कम उम्र में शादी करते हो तो वो नुकसान आपको या सरकार को नही वो नुकसान पति पत्नी को ही है जब तक मानसिक रूप से परिपक्व नही होते तो बच्चे को जन्म देगे तो वो बच्चा कमजोर होगा अगर उसे कोई बीमारी लग गई तो वो सालों साल तक चली आएगी सात पीढ़ियों तक ऐसी परेशानी रहेगी लड़का21 साल एव लड़की 18 साल में प्रिपपक्व होते है और उसके बाद उनकी शादी करे ऐसे में की 18 साल पहले न तो वो अपनी शादी करेगी न किसी और कि होने देगी बेटियों के बाप ने भी शपथ ली और प्रधान राधा देवी सियाग से वादा किया कि आपकीं हर बात का हम पालन करेंगे ।