पत्रकार नरोत्तम बागड़ी द्वितीय देवव्रत वाशिष्ठ पुरस्कार से सम्मानित
रंगकर्मी रघुविन्द्र उर्फ रघु मलिक को विशेष सम्मान से कुलपति प्रोफेसर मित्तल ने किया सम्मानित
भिवानी। चौधरी बंसी लाल विश्विविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरके मित्तल ने कहा है कि वर्तमान में नई तकनीक के साथ एक परिवर्तन का युग चल रहा है। इस परिवर्तन के दौर में पत्रकारों का दायित्व बनाता है कि वें अपनी कलम से सकारात्मक परिवर्तन के लिए प्रेरित करें। प्रोफेसर मित्तल आज विश्वविद्यालय के सभागार में जर्नलिस्ट क्लब द्वारा आयोजित स्थापना दिवस एवं अवार्ड समारोह में बोल रहे थे।
नगर परिषद के चेयरमैन रणसिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में भिवानी के वरिष्ठ पत्रकार नरोत्तम बागड़ी को द्वितीय देवव्रत वाशिष्ठ स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इनके अलावा शहर के 6 युवाओं को स्वच्छता दूत सम्मान से सम्मानित किया गया। स्वैच्छा से 72 बार रक्त दान करने पर फोटो जर्नलिस्ट राजेश डुडेजा की ओर से उनकी धर्मपत्नी नीलम डुडेजा ने सम्मान हासिल किया। हरियाणवी सिनेमा के प्रतिष्ठित हस्ताक्षर रघुविन्द्र उर्फ रघु मलिक को विशेष सम्मान से कुलपति प्रोफेसर मित्तल ने सम्मानित किया।






समारोह में शिक्षाविद् कूंज बिहारी शर्मा, डाक्टर जीएन त्रिपाठी, शिक्षा संस्थानों से जुड़े शिवरत्न गुप्ता, ताराचंद अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, बबीता सिंह तंवर, एनआरआई अमित लाम्बा, प्रधान भानू प्रकाश शर्मा, डीएन शर्मा, प्रोफेसर राजेश बंसल, समाजसेवी डीडी गोयल विशेष रूप से मौजूद थे।
