गुरू द्रोण गणेश लाल व्यास को समर्पित
गुरूवार को पंहुचेंगे बीकानेर, होगा भव्य स्वागत


बीकानेर, 26 सितम्बर 2019
आबूरोड़ मे चल रही 64 वी राज्य स्तरीय विद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता गुरूवार को सम्पन्न हुई, समापन समारोह में सभी विजेता एवं उप विजेता रहे खिलाड़ी को पदक दिए गये। बीकानेर की द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्था के खिलाड़ीयों द्वारा राजस्थान का सर्वश्रेश्ठ प्रदर्शन किया गया, संस्था के खाते कुल 33 पदक आये जो बीकानेर के लिए बडे ही गर्व की बात है।

खिलाड़ी राजेश बिश्नोई तीन स्वर्ण, राधेश्याम सुथार दो स्वर्ण, हरीश प्रजापत दो स्वर्ण, पवन घाट एक स्वर्ण सहित टीम स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक सहित 9 सिलवर, 9 कांस्य हासिल किये।

संस्था के अध्यक्ष एवं बीकनेर तीरंदाजी के जनक श्री गणेश लाल व्यास ने विजेता रहे सभी खिलाड़ीयों एवं उनके परिजनों की बधाई दी । कोषाध्यक्ष भुवनेश्वर औझा ने बताया की टीम कोच अजय ठोलिया एवं जयप्रकाश रंगा के सानिध्य में गयी बीकानेर की टीम का अब तक का ऐतिहासिक प्रदर्शन रहा। संस्था के सचिव राहुल व्यास ने बताया की बीकानेर की टीम गुरू द्रोण गणेश लाल व्यास के साथ गुरूवार रात बीकानेर पंहुचेगी, जहां उनकी अध्यक्षता में योग गुरू लोकेश व्यास आदि विशिष्टगणों द्वारा बीकानेर रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया जायेगा ।