बीकानेर, 27 सितम्बर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने शुक्रवार को कुलपति सचिवालय सभागार में आयोजित बैठक में एक्रीडेशन की तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की रिव्यू टीम (पीआरटी) 3 से 5 अक्टूबर तक महाविद्यालयों एवं विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण करेगी। इससे पूर्व सभी तैयारियां कर ली जाएं। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में साफ-सफाई तथा मरम्मत का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करने, केन्द्रीय पुस्तकालय, छात्रावासों, संग्रहालय, विश्राम गृहों आदि में समस्त व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। इस दौरान विश्वविद्यालय, तीनों महाविद्यालयों तथा प्रसार एवं अनुसंधान निदेशालय की गत पांच वर्षों की उपलब्धियों, कार्यों तथा भावी योजनाओं से संबंधित पावर पाइंट प्रजेंटेंशन दिए गए। कुलपति ने विश्वविद्यालय तथा कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा गोद लिए गए गांवों की गतिविधियों की समीक्षा की। प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. एस के शर्मा ने अब तक की प्रगति के बारे में बताया।
इस दौरान कुलसचिव प्रो. राजेश शर्मा, वित्त नियंत्रक बी एल सर्वा सहित डीन-डायरेक्टर तथा एक्रीडेशन के लिए गठित विभिन्न कमेटियों के प्रभारी मौजूद रहे।
——