OmExpress News / नई दिल्ली / दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश की राजधानी में खेल को बढ़ावा देने के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली के मुंडका में एक खेल विश्वविद्यालय खोला जाएगा। इस यूनिवर्सिटी के लिए बिल को दिल्ली सरकार की कैबिनेट में पास कर दिया गया है और अब इस बिल को लेफ्टिनेंट गवर्नर के पास भेजा जाएगा।
केजरीवाल ने कहा कि हमे उम्मीद है कि लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल इस बिल को पास कर देंगे, जिसके बाद इस बिल को शीतकालीन सत्र में विधानसभा में पारित कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस यूनिवर्सिटी को मुंडका में 90 एकड़ के इलाके में बनाया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य शहर में खेलों को आगे बढ़ाना है।