लखनऊ/कानपुर-देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस का संचालन आज से शुरू 130 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली यह ट्रेन लखनऊ से दिल्ली की दूरी पूरी करेगी सवा 6 घंटे में लखनऊ और दिल्ली के बीच कानपुर सेंट्रल स्टेशन और गाजियाबाद रेलवे स्टेशन होगा स्टॉपेज
_आईआरसीटीसी के अधीन चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को लेकर व्यापक तैयारियां हवाई जहाज में मिलने वाली सुविधाओं से जैसी होगी_
_आज स्पेशल ट्रेन के रूप में तेजस लखनऊ से 9:30 पर चली और कानपुर 10:40 पर और दिल्ली पहुंचने का समय 4:00 बजे दोपहर_
_शनिवार से नियमित शेड्यूल जारी ,लखनऊ से सुबह चलेगी 6:10 पर कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी 7:20 पर दिल्ली 12:25 पर ट्रेन पहुंचेगी_
_दिल्ली से चलेगी दोपहर 3:35 पर कानपुर पहुंचेगी 8:35 रात लखनऊ पहुंचेगी 10:05 रात्रि_