

50 पेटी अवैध देशी शराब बरामद
जैसलमेर / रामदेवरा /ज्ञात रहे कि जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ. किरन कंग सिधू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा के निर्देशन में जिले में अवैध शराब बिक्री एवं तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना रामदेवरा के हल्का क्षेत्र मे अवैध शराब के विक्रय की सुचना प्राप्त होने पर थानाधिकारी कपूराराम उनि के नेतृत्व मे हैडकानि सांगसिंह, भाईराम व कानि भवानी शंकर, मांगीलाल, मोहन एवं कानि ड्राइवर राजकुमार की गठित टीम द्वारा दौरान नाकाबंदी पुलिस थाना रामदेवरा के सामने मुख्य हाइवे रोड 11 पर जरिये मुखबिर इत्तला पर एक स्विफ्ट गाड़ी में 50 पेटी देशी शराब के बकब्जा मुल्जिम गिरधरसिंह पुत्र बनेसिंह निवासी कोलु पाबूजी पुलिस थाना लोहावट से बरामद कर मुल्जिम को राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया ।
