6 में से 4 डाॅ.मिले अनुपस्थित
प्रभारी चिकित्सक को हटाया


बीकानेर, 05 अक्टूबर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने शनिवार को बीकानेर शहर और नापासर को दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने नापासर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का शाम को औचक निरीक्षण किया और चिकित्सा सेवाओं में सुधार के निर्देश दिए।
गौतम ने अस्पताल में स्टाॅफ की उपस्थिति पंजीका का अवलोकन किया, जिस पर उन्हें 6 में से 4 चिकित्सक अनुपस्थित मिले। इनमें प्रभारी सहित डॉ गौरव सैनी सैनी, डॉक्टर रोहताष सोनी, डॉक्टर ओम प्रकाश डूडी,सहित आयुष चिकित्सक विजेंद्र सिंह शामिल थे।
उन्होंने मौजूद स्टाॅफ से चिकित्सकों की अनुपस्थिति के बारे मंे पूछा कि क्या इसी तरह डाॅक्टर अस्पताल से अनुपस्थित रहते हैं ? जिला कलक्टर के अस्पताल में पहुंचने पर मौजूद चिकित्सक ने अन्य चिकित्सकों को फोन करके अस्पताल पहुंचने को कहा तो अनुपस्थित डाॅक्टर नहीं पहुंचे।


जिला कलक्टर के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित चिकित्सकों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभारी चिकित्सक को हटा दिया गय। उनकी जगह डाॅ. भीमसेन गोदारा को प्रभारी बनाया गया तथा अनुपस्थित रहे डॉ गौरव सैनी को लखासर चिकित्सालय में लगा दिया गया। यह आदेश मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिला कलक्टर के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने के कारण आज ही आदेश जारी कर दिए।


नापासर के मुख्य बाजार की स्थिति का जायजा लिया-जिला कलक्टर ने नापासर मंे सीवर लाइन कार्यों तथा सड़कों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के माध्यम से


राजनगर काॅलोनी का किया निरीक्षण-जिला कलक्टर ने जयपुर रोड स्थित राजनगर काॅलोनी में सीवरेज डालने के बाद खुदी सड़क का भी मौके पर निरीक्षण किया और यहां के वाशिंदों सेे चर्चा की। यहां के नागरिकों ने बताया कि गलियों में जगह-जगह सीवरेज डालने से हुए गढढों में परेशानियों उत्पन्न हो रहीं है। बरसात के समय में तो घर पहुंचना भी दुर्भर हो गया है। साथ ही तकनीकी रूप से भी सीवरेज को ठीक करवाया जाना जरूरी है। इस पर गौतम ने उपस्थित अभियन्ता और ठेकेदार से कड़े शब्दों में राजनगर काॅलोनी में सड़क का निर्माण शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने निगम के अधीशाषी अभियन्ता से कहा कि सीवरेज लाइन को तकनीकी रूप से सही करवाते हुए सड़कों का निर्माण करवाया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक ठेकेदार काम पूरा नहीं करता है, उसका भुगतान रोक दिया जाए। उन्होंने नगर निगम आयुक्त प्रदीप के. गवांडे से कहा कि क्षतिग्रस्त रोड का कार्य गुणवतापूर्ण हो, इसकी सख्ती से पालना करवाई जाए।




