\n
बीकानेर । बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति, बीकानेर की ओर से समिि के संस्थापक सदस्य सुप्रसिद्ध पत्रकार एवं पर्यावरणविद की शुभू पटवा की स्मृति में स्वतंत्र पत्रकार, पर्यावरणविद एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री सोपान जोशी द्वारा ‘हमारे समाज का पर्यावरण’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन बुधवार, दिनांक 9 अक्टुबर, 2019 को सायं 5.00 बजे स्थानीय प्रौढ़ शिक्षा भवन सभागार में किया जाएगा।
इस व्याख्यान की अध्यक्षता हिन्दी साहित्य के शलाका पुरूष कवि-चिंतक डाॅ. नंद किशोर आचार्य करेंगे।
समिति के अध्यक्ष डाॅ. श्रीलाल मोहता ने बताया कि बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति की कार्य-गतिविधियों एवं विभिन्न परियोजनाओं के गुणवत्तापूर्ण संचालन में समिति के पूर्व अध्यक्ष स्मृतिशेष शुभू पटवा का आदर्श अवदान समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को निरन्तर प्रेरणा एवं ऊर्जा देता रहेगा।
—