बीकानेर में लगातार हो रहे किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन के चलते 11अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक बीकानेर के पुष्करणा स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। सयोंजक प्रशांत, नीरज मारू ने बताया कि सैन किक्रेट प्रतियोगिता में 15 टिमों ने हिस्सा लिया।

जिसमें बीकानेर, गंगाशहर, डुंगरगढ, नोखा, नापासर, खाजूवाला, कोलायत, नाईयों कि बस्ती, पुनरासर, सहित कई टिमों ने हिस्सा लिया। किक्रेट प्रतियोगिता का फाईनल सैन रॉयल बीकानेर व सैन किक्रेट क्लब गंगाशहर के बीच फाईनल मुकाबला हुआ। जिसमें सैन किक्रेट क्लब गंगाशहर विजेता रही।

ताराचंद, योगेश सैन ने बताया कि प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में अशोक मारू,नथमल भाटी, पूर्व पार्षद राजकुमारी मारू,सैन चेतना मंच के प्रदेशाध्यक्ष विकास मारू, जिलाध्यक्ष पुखराज मारू, गंगाशहर सैन मंडल ट्रस्ट अध्यक्ष मगाराम नाई,व लालजी चौधरी मारू ने अतिथियों के रूप में पहुंच कर विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार दिये। किक्रेट टुर्नामेंट में बीकानेर गंगाशहर के सभी भामाशाहों और सभी संघटनों के पदाधिकारीयों का योगदान रहा किक्रेट प्रतियोगिता में जयनारायण मारू, शम्भु मारू, सीताराम भाटी, कालूराम ढिंगसरी, मुकेश मारू, रतन टॉक, श्याम मारू, रामदेव, बुलाकी मारू, कमल भाटी, गजानंद मारू, छेलूसिंह, मनोज सहित सैन समाज बीकानेर के अधिक संख्या मे लोग मोजूद रहे।