भाजपा के स्टार प्रचारकों की भीड़ पर भारी जजपा के कार्यकर्त्ताओं की फौज : दुष्यंत चौटाला
OmExpress News / सन्तोष सैनी / झज्जर / जेजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि चुनाव प्रचार के मैदान में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों की भीड़ पर जननायक जनता पार्टी की रैलियों में उमड़ रही कार्यकर्ताओं की फौज भारी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि 75 पार का नारा देने वाली भाजपा डरकर बाहर से 75 स्टार प्रचारकों को बुला रही है लेकिन फिर भी भाजपाइयों की रैलियों में कुर्सियां खाली पड़ी रहती है। Rohtak News 18 October
उन्होंने कार्यकर्त्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि जेजेपी की सभी रैलियों में उमड़ रहे जन सैलाब ने दिखा दिया है कि अब किसान-केमरा वर्ग के हाथ में चंडीगढ़ की चाबी है जो कि प्रदेश में बड़ा परिवर्तन लाएगी। शुक्रवार को दुष्यंत चौटाला सफीदों, नारनौंद, बरवाला, उचाना कलां, कलायत विधानसभा क्षेत्र में जेजेपी प्रत्याशियों द्वारा आयोजित अलग-अलग विशाल रैलियों को संबोधित कर रहे थे।
विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसान कमेरे वर्ग की जेजेपी सरकार जब चंडीगढ़ पहुंचेगी तो प्रदेशवासियों के सारे सपने पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि हम पहली कलम से युवाओं को रोजगार दिलवाने के लिए रोजगार का अधिकार लागू करेंगे और हरियाणा के युवकों के रोजगार का हक दूसरे प्रदेश के युवाओं को नहीं हड़पने देंगे। इसके लिए हरियाणा के युवाओं के लिए सरकारी व प्राइवेट कंपनियों की नौकरियों में 75 प्रतिशत पद आरक्षित किए जाएंगे। हर घर में एक रोजगार सुनिश्चित करेंगे और बेरोजारों को रोजगार न मिलने तक 11 हजार रुपए प्रति माह की दर से बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
पूर्व सांसद ने कहा कि जेजेपी के सत्ता में आने पर बुजूर्ग महिलाओं को 55 वर्ष की उम्र में व पुरूषों को 58 साल की उम्र में 51 सौ रूपये प्रति माह पेंशन उनके घरों तक पहुंचाएंगे। आज प्रदेश के हर गांव, कस्बे व शहर में गंदे व दूषित जल की आपूर्ति हो रही है जिसके कारण प्रदेश के हजारों लोग कैंसर, पत्थरी जैसे घातक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। Rohtak News 18 October
युवा जेजेपी नेता ने कहा कि प्रदेश की जनता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हर घर-गांव, वार्ड कस्बा व शहर में आरओ का शुद्ध पानी उपलब्ध करवाएंगे। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा टोल लगा कर क्षेत्र की जनता द्वारा वसूली जा रही टोल की राशि से राहत दिलवाएंगे और इसके लिए टोल प्लाजा के पास वैकल्पिक रोड बनाए जाएंगे।
जनसभाओं को संबोधित करते हुए दुष्यंत ने कहा कि आज प्रदेश का हर वर्ग इस गूंगी बहरी सरकार की जनविरोधी नीतियों से परेशान हैं और अब जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा जनलुभावने वादे कर सत्ता में आई थी लेकिन इस सरकार ने एक भी वादा पूरा नही किया। प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोल बाला रहा और कानून व्यवस्था का दिवाला निकल गया।
डीघल में आज होने वाला रोड़ शो ऐतिहासिक होगा : अजय अहलावत
हलका बेरी से पंचायती उम्मीदवार अजय अहलावत ने बेरी में आज भाईचारा कार्यकत्र्ता सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमे हलके के सभी गांवों के मुख्य कार्यकत्र्ताओं ने भाग लिया। अजय अहलावत ने अपनी आगे की चुनावी रणनीति पर चर्चा की और कल शनिवार 19 अक्तूबर को आयोजित किये जा रहे रोड़ शो को कामयाब करने के लिए रूपरेखा तैयार की तथा बैठक में पहुंचे अपने सहयोगियों की जिम्मेदारियां सुनिश्चित की।
अजय अहलावत ने कहा कि कल होने वाला रोड़ शो ऐतिहासिक होगा तथा 21 अक्तूबर को होने वाले चुनाव की दिशा निर्धारित करेगा। उन्होंने बताया कि इस रोड़ शो का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह मुम्बई से हेलिकॉप्टर द्वारा डीघल गांव में पहुंचेगे। उन्होंने अपने सभी युवा साथियों से अपील की कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में रोड़ शो में शामिल होकर अपना शक्ति प्रदर्शन करें तथा जीत सुनिश्चित करें।
इसके अलावा पंचायती उम्मीदवार अजय अहलावत ने बेरी गांव में अपने जनसंपर्क अभियान के तहत आखिरी गांव में अपने घर-घर पहुंचने का कार्यक्रम पूरा किया। इस अवसर पर उनके साथ ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन ऋषिप्रकाश, श्रीभगवान छारा, बबलू छारा, अनूप अहलावत समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
मनीष ग्रोवर ने समाज में जात-पात का जहर घोल समाज के ताने-बाने को तोड़ने का काम किया : भारत भूषण बतरा
हर्षित सैनी / रोहतक / रोहतक से कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण बतरा ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व सहकारिता राज्य मंत्री एवं रोहतक के विधायक मनीष ग्रोवर ने एक साजिश के तहत रोहतक ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा मैं भाईचारे को तार-तार करने का काम किया है। Rohtak News 18 October
वे आज रोहतक के किशनपुरा मौहल्ले की चौपाल में आयोजित उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। मंच का संचालन पूर्व नगर पार्षद जगबीर सिंह राठी ने किया। उनका कहना था कि सबसे दुखद बात यह है कि इन्हें इस बात का कोई अफसोस भी नहीं है। ले अब भी उसी साजिश के तहत चल रहे हैं, इसका आपको जवाब देना होगा। आज जो राजनीति चल रही है, उसे समझने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि सहकारिता राज्य मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी मनीष ग्रोवर पर सत्ता के नशे में घमंडी होने के आरोप लगाए हैं। उनका अहंकार और अभिमान सातवें आसमान पर है। राजनीति में एक आचरण, मर्यादा और सम्मान होता है। मनीष ग्रोवर पहले सत्ता के नशे में लोगों से मिलने में अपनी तौहीन समझते थे और वोट की खातिर लोगों के घर-घर दस्तक दे रहे हैं।
भारत भूषण बतरा ने आरोप लगाया है कि रोहतक की जनता जो लाखों रुपए का टैक्स नगर निगम को देती है, उस खून पसीने की गाढ़ी कमाई को मंत्री ने शहर की साफ सफाई के नाम पर हड़पने का काम किया है। उनके कारण आज शहर की सफाई के नाम पर 25 लाख रुपए प्रतिदिन खर्च किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि दिल्ली की एनडीएमसी जिसके एरिया में 3 जिले आते हैं, वहां पर भी महज महीने का 3 करोड़ का कांट्रैक्ट है जबकि अपनी जेब भरने के लिए रोहतक की साफ सफाई के लिए साढ़े 7 करोड़ रुपए का कांट्रेक्ट दिलवाया गया है। इन्होंने घोटालों के सिवाय कुछ नहीं किया।
इसलिए इस व्यक्ति के अहंकार को तोड़ना है और इन्होंने समाज में जात-पात का जहर घोल समाज के ताने-बाने को तोड़ा है, उसका अब जवाब देने का समय आ गया है। Rohtak News 18 October
उनका कहना था कि जनता अब सब कुछ समझ चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री मनीष ग्रोवर गैंगस्टरों व गुंडों को संरक्षण दे रहे हैं, वे उन्हें अपने साथ लेकर घूमते हैं। जिस कारण पुलिस असहाय बन कर रह गई है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि जब भाजपा प्रत्याशी मनीष करोड़ों वोट मांगने आए तो उनसे पूछे कि अपने पास साल के कार्यकाल के दौरान आप लोगों के लिए क्या किया किया।
भारत भूषण बतरा ने कहा कि जनता ने भाजपा को पूरी तरह से नकार दिया है। हार के डर से भाजपा ने अपने केंद्रीय मंत्रियों को भी प्रचार में उतार रहा है। जनता भारत भाजपा के इस दिखावे पर नहीं आएगी। इस पार्टी की हरियाणा में सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि हर जगह पर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। भाजपा ने 5 साल में प्रदेश का विकास करने की बजाए विनाश करने का काम किया है। ग्रोवर ने रोहतक शहर को बर्बाद करने का काम किया है। 5 साल में शहर की जनता को स्वच्छ पीने का पानी तक नहीं दे सकते हैं।
एक सवाल के जवाब में बत्रा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की लहर है और भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा के सीएम बनेंगे। नगर निगम द्वारा सफाई का ठेका साढ़े 7 करोड़ रुपए का देने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं ओपन सबूतों के साथ ये आरोप लगा रहा हूं। इतने दिन हो गए, मंत्री जवाब क्यों नहीं दे रहे।
मुख्यमंत्री खट्टर द्वारा सोनिया गांधी को मरी हुई चुहिया कहने पर पूछे सवाल के जवाब में उनका कहना था कि ऐसा ही खट्टर है।
जेजेपी ने चुनाव आयोग को दी शिकायत
अनूप कुमार सैनी / रोहतक / जननायक जनता पार्टी ने चुनाव आयोग को शिकायत दी है कि कई जगहों पर पुलिस प्रशासन द्वारा पार्टी कार्यकर्त्ताओं को डरा धमकाकर उनपर बिना किसी तथ्य के केस दर्ज करके चुनाव को प्रभावित करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। जेजेपी ने इस मामले में चुनाव आयोग से विनती की है कि आयोग तुरंत इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जल्द कोई उचित कार्रवाई करें। वहीं जेजेपी कार्यकर्त्ताओं को परेशान करने से प्रशासन को तुरंत रोका जाए।
चुनाव आयोग को लिखित में शिकायत देते हुए जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने बताया कि सोहना में जेजेपी उम्मीदवार रोहताश खटाना के जहां-जहां जनसभा, कार्यक्रम होते हैं, वहां पार्टी के कार्यक्रम संयोजकों व कार्यकर्त्ताओं को पुलिस द्वारा डरा धमका कर और प्रशासन द्वारा बेबुनियाद केसों के नोटिस भेजकर मतदाताओं पर दवाब डाला जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इतना ही पुलिस ने बिना किसी तथ्य के 100 से ज्यादा कार्यकर्त्ताओं पर केस भी दर्ज किए है। इसके साथ ही जेजेपी ने पार्टी के कई कार्यकर्ताओं के नाम सहित दर्ज एफआईआर और नोटिस की कॉपी आयोग की दी है। Rohtak News 18 October
रणधीर सिंह ने कहा कि जेजेपी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि आयोग तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए अपने आब्जर्वर को भेजकर गलत केसों को दर्ज करने से पुलिस को रोके, दर्ज किए गए केसों को वापस लें और मतदाताओं को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करने का अवसर प्रदान करे। उन्होंने कहा कि दर्ज किए गए केसों की भी आब्जर्वर जांच करें और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें।
खाप प्रधान के चुनाव को लेकर खींचतान
हर्षित सैनी / नांदल खाप प्रधान के चुनाव को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। निकटवर्ती गांव बोहर में 20 अक्तूबर को नांदल भवन में बुलाई जाने वाली खाप की कार्यकारिणी की बैठक को लेकर खाप के कई गणमान्य लोगों ने एतराज जताते हुए खाप के केन्द्र बोहर, गढ़ी बोहर व बोहर माजरा के मौजिज व्यक्तियों की एक बहुत महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। जिसमें नांदल खाप के प्रधान ओमप्रकाश नांदल द्वारा खाप की आम सभा के सम्मेलन के स्थान पर केवल कार्यकारिणी की बैठक बुलाने पर एतराज प्रकट किया गया।
बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि प्रधान का कार्यकाल तीन वर्ष का निश्चित किया गया है, जो 20 अक्तूबर को पूरा हो रहा है। इसलिए खाप प्रधान को पहले बोहर, गढ़ी बोहर और बोहर माजरा की पंचायत बुलानी चाहिए थी ताकि उसमें नए प्रधान के चुने जाने के लिए विचार विमर्श होकर आम सहमति बनाई जा सके। आम सभा के स्थान पर केवल कार्यकारिणी बैठक बुलाना खाप के नियमों का उल्लंघन है। जिसके कारण तीनों गांवों के लोगों में नाराजगी है।
आज की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नांदल खाप के वर्तमान खाप प्रधान का कार्यकाल 20 अक्तूबर को समाप्त हो रहा है। आम सभा या भाई मिलन समारोह में उसका चुनाव किया जाना बहुत जरूरी है। इसलिए नांदल खाप प्रधान को तुरन्त तीनों गांवों की पंचायत बुलानी चाहिए ताकि नए प्रधान का चुनाव आम सहमति से हो सके। Rohtak News 18 October
इस बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि यदि वर्तमान प्रधान ऐसा नहीं करते हैं तो फिर तीनों गांव बोहर, गढ़ी बोहर तथा बोहर माजरा की पंचायत बुलाकर सर्वसम्मति से नए खाप प्रधान का चुनाव किया जाए। इन्हीं तीनों गांवों को खाप प्रधान चुनने का अधिकार मिला हुआ है। 20 अक्तूबर के बाद वर्तमान खाप प्रधान की हर कार्यवाही खाप के नियमों के विरूद्ध मानी जाएगी।
इस बैठक में नांदल खाप के पूर्व प्रधान महेन्द्र सिंह नांदल, अठगामा प्रधान बलराज नांदल, हैडमास्टर बलजीत सिंह, डॉ. सुरेश नांदल, डॉ. जयपाल, डॉ. कर्मबीर, पूर्व महासचिव अशोक नांदल, डॉ. नरेश, देवेन्द्र सिंह, आनंद, प्रमोद, जोगेन्द्र, परमजीत, संजय, सूरजभान, बलवान, राजे मास्टर, सुरेन्द्र नांदल, सन्दीप, महाबीर, कैप्टन दयानन्द, सुरेन्द्र नांदल सहित खाप के दर्जनों लोग मौजूद रहे।