बीकानेर। बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के चिकित्सकों ने दुनिया में अपने तरह के अनोखे मामले में एक वृद्ध मरीज के हर्निया का सफल ऑपरेशन करके करीब तरबूज के आकार की गांठ निकाली।
पीबीएम में वरिष्ठ आचार्य एवं शल्य चिकित्सा के विभागाध्यक्ष डॉ. सीताराम गोठवाल ने रविवार को बताया कि यह विश्व में अपनी तरह का अनूठा और जटिलतम ऑपरेशन है जिसे उनके साथ पांच चिकित्सकों ने करीब साढे तीन घंटे में किया गया।
उन्होंने बताया कि 70 से अधिक वर्ष के स्थानीय पवनपुरी निवासी प्रेमचंद करीब 30 साल से हर्निया की बीमारी से पीडित था पिछले करीब चार साल में उसकी हर्निया की गांठ बढ़कर तरबूज के आकार की हो गई जिससे चार फुट छोटी आंत एवं दो फुट बडी आंत में मूत्राशय उलझ गया था।
डॉ. गोठवाल ने बताया कि गत 28 जनवरी को उनके नेतृत्व में सहायक आचार्य डॉ. अशोक लूणिया, डॉ. पुखराज, डॉ. धर्मवीर के साथ निश्चेतन विभाग के डॉ. मधु सक्सेना, डॉ. एच रहमान के दल ने ऑपरेशन किया और गांठ में फं से अंगों को निकालकर उन्हें यथास्थान पर स्थापित करने में कामयाबी हासिल की।
सात दिन बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब वह पूर्ण स्वस्थ है उन्होंने बताया कि रोगी की आयु 70 वर्ष से अधिक होने के बावजूद आपरेशन में किसी तरह की जटिलता का सामना नहीं करना पडा।
डॉ. गोठवाल ने बताया कि हालांकि दुनियाभर में हर्निया के कई जटिल आपरेशन हो चुके हैं लेकिन यह अपने आप में अनोखा और जटिलतम मामला था।